Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Huawei Nova 12 सीरीज धमाकेदार फीचर्स के साथ मार्केट में देगी दस्तक, जाने लॉन्चिंग डेट

Huawei Nova 12 Series Launch 2024: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रोनिक कम्पनी Huawei मॉडर्न टेक में सबसे आगे मानी जाती है. यह चीन की कम्पनी है जिसने काफी देशो में 5g टेक्नोलॉजी का विकास किया है.

कुछ समय पहले कम्पनी ने मार्केट में Huawei Nova 8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया. लॉन्च होते ही इस कीमत में आने वाले स्मार्टफोन्स का सफाया करना शुरू कर दिया है.

Huawei Nova 12

Huawei कम्पनी अपने ब्रांड न्यू Huawei Nova 12 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रही है जिसके अंदर हमें Huawei Nova 12 Lite, Huawei Nova 12, Huawei Nova 12 Pro और Nova 12 Ultra जेसे स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे.

Huawei Nova 12 सीरीज लॉन्च डेट

कम्पनी ने एक टीजर में विडियो के दोरान Huawei Nova 12 सीरीज की लॉन्चिंग डेट और डिजाइन का खुलासा कर दिया है.

विडियो में साफ देखा जा सकता है की Huawei Nova 12 सीरिज के बेक पेलन यूनीक लुक में रखा है. पीछे की तरफ एक बड़ा मेन कैमरा जो सिल्वर रिंग के अंदर है.

नीचे की साइड LED फ़्लैश मोजूद है. आपको हम बता दे की Huawei Nova 12 सीरिज के स्मार्टफोन 26 दिसंबर दोपहर 12 मार्केट में पेश किये जायेंगे.

Huawei Nova 12 सीरिज के डिजाइन में थोडा डिफरेंस भी दिखा जा सकता है.

Huawei Nova 12 Series Features

Huawei Nova 12 सीरिज के स्मार्टफोन में OLED पैनल डिस्प्ले मिलेगी. इस डिवाइस में 4G तकनीक वाला स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट का पावरफुल प्रोसेसर दिया है.

Huawei Nova 12 Series

Huawei Nova 12 Pro व Huawei Nova 12 Ultra में Kirin 9000s चिपसेट वाला प्रोसेसर मिलेगा.

साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ड्यूल सिम पॉट जेसे वेसिक फीचर्स उपलब्ध है.

Huawei Nova 12 Camera and Battery

बेस्ट परफॉरमेंस के साथ Huawei Nova 12 सीरिज ने सबका दिल जीत लिया है. Huawei कम्पनी ने Huawei Nova 12 स्मार्टफोन 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Nova 12 Ultra में भी 100W की सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गयी है.

Huawei Nova 12 Series Launch Date 2024

फोन की कैमरा क्वालिटी काफी अपग्रेडेड राखी गयी है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जिससे एक अच्छी इमेज कैप्चर हो सकती है.

60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस जो 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा.

Huawei Nova 12 Price in India

Huawei कम्पनी ने Huawei Nova 12 को लेकर लॉन्चिंग डेट और परफॉरमेंस की जानकारी सामने रखी है. फिलहाल कम्पनी ने स्मार्टफोन के मार्किट प्राइस का खुलासा नही किया है.

सीरिज में कुल चार स्मार्टफोन लॉन्च किये जायेंगे जो आपको ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और वाइट जेसे कलर देखने को मिलेंगे. इस स्मार्टफोन सीरीज का मुकाबला Vivo X100 Series से होगा.

Leave a Comment