Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

न्यू ईयर ऑफर में मात्र 2500 रुपए में घर ले आए Motorola G14 स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा धांसु कैमरा

Motorola के G14 स्मार्टफोन का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसकी लॉन्चिंग के दौरान पिछली साल मार्केट में खलबली मच गयी थी और Motorola G14 बजट सेगमेंट के मामले में सबकी पहले पसंद बना.

Motorola G14 Smartphone में आपको Unisoc Tiger T616 का लाजबाब प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और दुनियाभर के स्पेसिफिक फीचर्स देखने को मिलते है.

Motorola G14 Smartphone

आज के समय मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की लहर देखने को मिलती है लेकिन लोग ज्यादातर उन्हीं कम्पनियों के स्मार्टफोन लेना पसंद करते है जिनकी प्राइस रेंज और परफॉरमेंस दोनों ही बेहद शानदार हो.

Motorola G14 Smartphone EMI Offer

अगर आप अपने पुराने फोन का यूज करके परेशान हो गये है और नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो Motorola कम्पनी आप सबके लिए लेकर आई है एक धमाकेदार EMI Offer जिसका लाभ उठा कर मात्र 2500 रुपए में Motorola G14 स्मार्टफोन को खरीद सकते है.

इस EMI प्लान के अंतर्गत 2500 रुपए रुपए का डाउनपेमेंट करना होगा जिसके बाद शेष बचे पैसों को आप 6 महीनों के अन्दर आराम से भर सकते है.

Motorola G14भुगतान स्मार्टफोन मिलने के बाद प्रतिमाह आपको 1067 रुपए का भुगतान किस्त के रूप में करना होगा.

Motorola G14 Smartphone Design

Motorola G14 का डिजाईन पहले लॉन्च हुए Motorola Moto G84 फोन के समान देखने को मिला है. इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरों का सेटअप दिया गया है जिसके साइड में एक LED फ्लेश भी उपलब्ध है.

स्मार्टफोन का डाइमेंशन्स 161.5 x 73.8 x 8 mm ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 177 ग्राम के आसपास है.

Motorola G14

मार्केट में Motorola G14 स्मार्टफोन में आपको बटर क्रीम, पेल बकाइन, स्टील ग्रे और स्काई ब्लू जैसे कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे.

Motorola G14 Display and Features

Motorola G14 Smartphone में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 60 Hz की रिफ्रेश रेट की दर से वर्क करती है.

डिस्प्ले की पिक्सेल रेजोल्यूशन का घनत्व लगभग 405 पीपीआई तक सक्षम है और स्क्रीन पर पांडा ग्लास की परत भी लगाई गयी है.

मोटोरोला जी14 स्मार्टफोन में जीएसएम, एलटीई और एचएसपीए जैसे नेटवर्क सिस्टम के साथ क्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, फ़िंगरप्रिंट और प्रॉक्सिमिटी जैसे बेहतरीन सेंसर भी उपलब्ध है.

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, डुअल-बैंड, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी, एलई और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स शामिल है.

Motorola G14 स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर

Motorola G14 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर (2×2.0 GHz Cortex-A75 और 6×1.8 GHz Cortex-A55) के साथ यूनिसोक टाइगर टी616 का शक्तिशाली प्रोसेसर देखने को मिलेगा.

इसका प्रोसेसर एंड्रॉइड 13 की ऑपरेटिंग पॉवर और माली-जी57 एमपी1 के जीपीयू सिस्टम से संचालित होगा.

मोटोरोला जी14 स्मार्टफोन में आपको 128 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम देखने को मिलेगी जिसमें माइक्रोएसडीएक्ससी कार्ड के द्वारा मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है.

Motorola G14 Camera and Battery

Motorola G14 Smartphone की बैटरी कैपेसिटी 5000mAh की है जो 20W के टर्बो पॉवर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Motorola G14 EMI

स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का मैक्रो कैमरा और 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया है सभी कैमरों में एलईडी फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा जैसे फीचर्स उपलब्ध है.

विडियो ग्राफी के लिए 1080p@30fps सिस्टम की रिकॉर्डिंग भी संभव है.

Motorola G14 Smartphone Full Specifications

CategoryDetails
Release DateAugust 01, 2023
Dimensions161.5 x 73.8 x 8 mm
Weight177 grams
BuildGlass front (Panda Glass), plastic frame, plastic back
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display6.5 inches, IPS LCD
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~405 PPI density)
OSAndroid 13
ChipsetUnisoc Tiger T616 (12nm)
CPUOcta-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 and 6×1.8 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MP1
Storage128GB internal, 4GB RAM
Main CameraDual – 50 MP, f/1.8 (wide), 2 MP, f/2.4 (macro)
Selfie Camera8 MP, f/2.0 (wide)
BatteryLi-Po 5000 mAh, non-removable
Charging15W wired, 20W wired (India)
ColorsSteel Grey, Sky Blue, Butter Cream, Pale Backin
Price₹8,900 (Model: PAYF0010IN)

Motorola G14 Smartphone Price in India

कम्पनी ने Motorola G14 Smartphone को भारतीय मार्केट में 1 अगस्त 2023 को लॉन्च किया था जिसकी शुरूआती प्राइस रेंज मात्र 8,900 रुपए के आसपास रखी गयी है.

Motorola G14 Smartphone Rivals

Motorola G14 के लॉन्च होने के बाद मार्केट में उपलब्ध POCO C65, Realme Narzo 60X और Tecno Pova 5 Pro जैसे स्मार्टफोन से टक्कर चल रही है.

Leave a Comment