Motorola अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी है जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ साथ टैबलेट बनाती है। मोटोरोला कंपनी 2024 में अपना नया टैबलेट Moto Tab G84 5G को लांच करने जा रही है.
बताया जा रहा है कि इस टैब को 8MP के रियर कैमरे कर साथ लॉन्च किया जायेगा जिसके कट आउट में LED फ्लेशलाइट व लिथियम पॉलिमर की 8000mAh पॉवरफुल बैटरी भी देखने को मिलेगी. Moto Tab G84 5G features के बारे में अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.
Moto Tab G84 5G Launch Date 2024
मोटोरोला कंपनी 2024 में अपना न्यू Tab G84 5G शानदार फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लांच की तैयारी में है जिसकी फोटोस ऑनलाइन लीक हो गयी है. यह टैब डुअल टोन डिजाईन के साथ बाज़ार में उतरेगा जिसकी कीमत 20,000 रुपए से भी कम रखी जाएगी.
इसमें आपको एक्सेलरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और 11 इंच की बड़ी डिस्प्ले, तगड़े फीचर्स और डिजाईन देखने को मिलेंगा जो काफी आकर्षक होंगा.
Moto Tab G84 5G Tab Specifications
Motorola Company के इस Tablet में आपको Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम,एलईडी फ्लैश, एचडीआर, Qualcomm Snapdragon 7 Gen चिपसेट दिया जायेगा. Moto Tab G84 5G Tab के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को पढ़े.
Specifications | Details |
टेक्नोलॉजी | GSM / HSPA / LTE / 5G |
सिम | नैनो-एसआईएम |
स्पीड | HSPA 42.2/5.76 एमबीपीएस , LTE |
रैम | 6 जीबी |
स्टोरेज | 128 जीबी |
कार्ड स्लॉट | माइक्रो एसडीएक्ससी |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 |
सीपीयू | ऑक्टा-कोर (2×2.2 जीएच्जेड क्रायो 470 गोल्ड और 6×1.8 जीएच्जेड क्रायो 470 सिल्वर) |
ग्राफिक्स | एड्रेनो 644 |
रेज़ोल्यूशन | 2,000 x 1,200 पिक्सेल |
साइज़ | 11 इंच |
पीछे कैमरा | 8 एमपी |
फ़ीचर्स | एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरामा |
फ्रंट कैमरा | 8 एमपी |
रंग | मॉडर्निस्ट टील |
वजन | 490 ग्राम |
डिजाईन | ग्लास फ्रंट, एल्यूमिनियम बैक, एल्यूमिनियम फ्रेम |
बैटरी टाइप | लिथियम पॉलिमर |
बैटरी | 8000 एमएएच |
चार्जिंग | 25W Wired |
सेंसर | एक्सेलरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी |
यूएसबी | 2.0 टाइप-सी 1.0 रिवर्सिबल कनेक्टर; मैग्नेटिक कनेक्टर |
Moto Tab G84 5G Tab Display & Camera
Moto Tab G84 5G में आपको 60HZ की रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच की IPS LCD स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगी. साथ ही इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2,000 x 1,200 पिक्सेल रखा गया है.
इसके फ्रंट को गिलास और बेक व फ्रेम को एल्युमिनियम का बनाया गया है. इसमें आपको स्क्रीन प्रोटेक्शन के रूप में गोरिल्ला गिलास सपोर्ट देखने को मिल सकता है.
Moto Tab G84 5G Tab में 8MP का प्राइमरी कैमरा व 8MP फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा.
Moto Tab G84 5G Tab Design and Storage
डिजाईन की बात करे तो Moto Tab G84 5G टैबलेट में डिस्प्ले के चारो ओर कंपनी का लोगो दिया हुआ है और उपरी दो लोगो के बीच में एक सेल्फी कैमरा दिया गया है. नीचे की साइड में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल स्पीकर दिया गया है.
ऊपरी तरफ दो स्पीकर और माइक्रोफोन है. पीछे एक डुअलटोन डिजाईन दी गयी है जो आयताकार फ्रेंम में है जिसमे फ़्लैश लाइट और कैमरे को रखा गया है.
इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस’ ब्रांडिंग भी देखने को मिल जाती है. वॉल्यूम बटन को दाहिने किनारे पर है. कीबोर्ड एक्सेसरी को कनेक्ट करने के लिए पोगो पिन कनेक्शन को बाई तरफ रखा गया है. इसमें आपको 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज होगी.
Moto Tab G84 5G Tab Price in India
Moto Tab G84 5G Tab को अभी तक एक ही बेरिएंट और कलर मॉडर्निस्ट टील में पेश किया गया है जिसकी कीमत 20,000 रूपए से भी कम रखी गयी है. 2024 में इसकी सेल को सबसे पहले Amazon या Flipkart पर भी शुरू की जा सकती है.
Moto Tab G84 5G Tab Rivals
अभी तक तो इस टैब का कोई भी Competitor भारतीय बाज़ार में नहीं है लेकिन लांच होने के बाद ये Samsung Galaxy Tab A8 Tablet और OnePlus Pad Go Tablet को मात दे सकता है.