MXmoto जल्द ही अपनी M16 Electric Bike को लॉन्च करने वाली है जो चल रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल के दौर में क्रांति के रूप में पेश किया जायेगा.
M16 Electric Bike सिंगल चार्ज पर आपको 220km की रेंज देगी जिसमें नॉर्मल ई-बाइक से काफी एडवांस फीचर्स और शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगी.
ये कंपनी हर साल एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक मार्केट के अंदर पेश करती है जिनके व्हीकल इंडिया के साथ-साथ अन्य देशों में बहुत प्रचलित है.
MXmoto M16 Electric Bike Launch Date in India
हाल ही में कंपनी ने MXmoto M16 Electric Bike के टीजर को सोशल मिडिया पर अपलोड किया है जो दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है.
M16 Electric Bike की लॉन्चिंग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है जिसे कंपनी द्वारा 2024 की दूसरी छामाई में लॉन्च किया जा सकता है.
MXmoto M16 Electric Bike Design and Dimension
MXmoto M16 Electric Bike का क्लासिक डिजाईन रॉयल एनफील्ड के बुलेट मॉडल के समान लगता है जिसमें आपको M-आकार का मजबूत हैंडलबार दिया गया है.
इलेक्ट्रिक बाइक का यह नया लुक आपको सिर्फ MXmoto M16 में ही देखने को मिलेगा जिसमें एलईडी लाइटिंग के साथ एक आकर्षक गोल आकार का हेडलैंप और सिंगल-पीस सीट भी मौजूद है.
M16 Electric Bike में 17 इंच का पहिया दिया गया है जो मजबूत डिस्क ब्रेक से अटैच है साथ ही गाड़ी के दोनों साइड इंडिकेटर में LED लाइट्स का प्रयोग किया गया है.
M16 Electric Bike Features and Safety System
Upcoming MXmoto M16 Electric Bike में टीएफटी स्क्रीन, राइड कॉलिंग, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, एलईडी डीआरएल, क्रूज कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
बाइक में फीचर्स के साथ सेफ्टी सिस्टम का भी ध्यान रखा गया है जिसके तहत आपको एंटी-स्किड असिस्ट, वैरिएबल लाइट इंटेंसिटी, डिस्क ब्रेक, पार्किंग के लिए पार्क असिस्ट सिस्टम और ऑन-बोर्ड नेविगेशन जैसी सुविधाएँ दी जाएँगी.
MXmoto M16 Electric Bike आपके यातायात सिस्टम को बेहतर बनाता है जिसकी सहायता से दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है.
New MXmoto M16 Electric Bike Performance and Battery
New MXmoto M16 Electric Bike में आपको 4000 वॉट का BLDC हब मोटर दिया जायेगा जो 140 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
कंपनी का दावा है की MXmoto M16 इलेक्ट्रिक व्हीकल तीन घंटे से कम समय के अंदर 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है जो 16% के चार्ज पर 160-220 किमी तक की रेंज देगा.
MXmoto M16 Electric Bike की बैटरी पर कंपनी द्वारा 8 साल (80,000 किलोमीटर) की वारंटी दी जा रही है जिसके तहत कोई भी खराबी आने पर निशुल्क ठीक करवा सकते है.
MXmoto M16 Electric Bike Full Specifications
Category | Details |
Design | Classic design resembling Royal Enfield Bullet models |
Handlebar | M-shaped sturdy handlebar |
Lighting | LED headlamp and indicators |
Seat | Single-piece seat |
Wheel Size | 17 inches |
Brake System | Strong disc brakes with ABS |
Lighting | LED lights for indicators |
Features | TFT screen, ride calling, Bluetooth sound system, LED DRLs, cruise control, hill start assist, reverse assist |
Safety Systems | Anti-skid assist, variable light intensity, disc brakes, park assist system, onboard navigation |
Motor | 4000W BLDC hub motor producing 140 Nm max torque |
Charging Time | Less than 3 hours for 0-90% charge |
Range | 160-220 km at 16% charge |
Battery Warranty | 8 years or 80,000 km with free repairs |
MXmoto M16 Electric Bike Price in India
MXmoto M16 Electric Bike को इस साल भारतीय मार्केट के अंदर लॉन्च किया जायेगा जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 1.98 लाख रुपये के आसपास तक सीमित होगी.
M16 Electric Bike Competitors
MXmoto कंपनी की M16 Electric Bike कुछ समय के अंतराल के अंदर ही लॉन्च होने वाली है जो मार्केट में Svitch CSR 762 Bike और Kabira Mobility KM4000 Electric जैसे गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी.