OnePlus कंपनी हर साल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर डील लेकर आती है जिसके अंदर वनप्लस एंड्राइड वर्जन काफी किफायती दामों के साथ पेश किये जाते है.
अब की बार कंपनी अपने OnePlus 10T 5G Smartphone की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑफर लॉन्च किया है जो Flipkart और Amazon पर भी उपलब्ध है.
OnePlus 10T स्मार्टफोन के अंदर HDR10+ पॉवर की डिस्प्ले और Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट सिस्टम व 150W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है.
OnePlus 10T 5G Smartphone Discount Offer Details
OnePlus कंपनी आपके लिए OnePlus 10T Smartphone पर धांसू डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है जिसका लाभ उठाकर आप भारी बचत कर सकते है.
इस अवशर के तहत OnePlus 10T की प्राइस रेंज में 34% की बड़ी छूट पर देखने को मिली है जिसके अंदर स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये से घटकर मात्र 32,999 रुपये हो गई है मतलब वनप्लस की तरफ से 17,000 रुपये का सीधा लाभ दिया जा रहा है,
अगर आप OnePlus 10T स्मार्टफोन को ईएमआई ऑफर पर लेने के इच्छुक है तो OneCard क्रेडिट कार्ड से 9 महीने या उससे अधिक की EMI ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये का डिस्काउंट बोनस अलग से मिल सकता है.
OnePlus 10T Smartphone Battery and Camera Performance
New OnePlus 10T 5G Smartphone Battery की बात करे तो 4800 mAh का पावरफुल बैकअप देखने को मिलता है जिसमें चार्जिंग के लिए 150W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
वनप्लस डिवाइस का ये तगड़ा चार्जर फोन को 20 मिनट से भी कम समय के अंदर 0% से 100% कर देता है जो लम्बे समय की बैटरी लाइफ के साथ वर्क करने में सक्षम है.
स्मार्टफोन के बैक पेनल पर 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रावाइड और 2 MP का माइक्रो लैंस कैमरा लगाया गया है जो ट्रिपल रियर कैमरों का आकर्षित सेटअप है.
कंपनी ने फ्रंट की तरफ 16 MP का सेल्फी सिस्टम भी शामिल किया है जिसके सभी में PDAF, OIS, दोहरी एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा फीचर्स व 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps और जाइरो-ईआईएस की वीडियो रिकार्डिंग तकनीक मौजूद है.
OnePlus 10T Smartphone में मिलेगी शानदार डिस्प्ले और एडवांस फीचर्स
OnePlus 10T 5G Smartphone में 6.7 इंच की Fluid AMOLED दी गई है जो 1080 x 2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
स्मार्टफोन की डिस्प्ले के अंदर एक बिलियन से ज्यादा कलर प्रदर्शित करने की क्षमता है जो HDR10+ टेक्नोलॉजी के साथ 950 निट्स की पीक ब्राईटनेस भी देती है.
वनप्लस में 10T 5G Smartphone में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर , जाइरो, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम और प्रॉक्सिमिटी सेंसर उपलब्ध किये है.
डिवाइस के कनेक्टिविटी फीचर्स में यूएसबी टाइप-सी 2.0, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और एनएफसी जैसी सुविधा शामिल की गई है.
10T 5G Smartphone Processor and Storage System
वनप्लस 10टी 5जी स्मार्टफोन में आपको Octa-core (1×3.19 GHz Cortex-X2 & 3×2.75 GHz Cortex-A710 & 4×1.80 GHz Cortex-A510) का दमदार प्रोसेसर दिया गया है जो Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से जुड़ा हुआ है.
OnePlus 10T Smartphone का सबसे तगड़ा प्रोसेसर है जो गेमिंग के साथ-साथ नॉनस्टॉप वर्क करने पर लाजबाब परफॉरमेंस देता है.
डिवाइस में Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो Adreno 730 की जीपीयू प्रणाली पर आधारित है.
ये स्मार्टफोन मार्केट के अंदर 128GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 12GB रैम और 256GB स्टोरेज व 16GB रैम जैसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.
OnePlus 10T Smartphone Full Specifications
Category | Details |
Technology | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Announcement | August 03, 2022 |
Release Status | Available. Released August 06, 2022 |
Dimensions | 163 x 75.4 x 8.8 mm |
Weight | 204 g |
Build | Glass front (Gorilla Glass 5), plastic frame, glass back (Gorilla Glass 5) |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Display | Fluid AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+ |
Size | 6.7 inches |
Resolution | 1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio |
OS | Android 12, OxygenOS 13 |
Chipset | Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) |
CPU | Octa-core |
GPU | Adreno 730 |
Memory | 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM |
Main Camera | Triple camera setup: 50 MP (wide), 8 MP (ultrawide), 2 MP (macro) |
Selfie Camera | 16 MP |
Loudspeaker | Yes, with stereo speakers |
3.5mm jack | No |
WLAN | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct |
Bluetooth | 5.2, A2DP, LE, aptX HD |
Positioning | GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS |
NFC | Yes |
Radio | No |
USB | USB Type-C 2.0 |
Sensors | Fingerprint (under display), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum |
Battery | Li-Po 4800 mAh, non-removable |
Charging | 150W wired (125W for 110V sockets) |
Colors | Moonstone Black, Jade Green |
Models | CPH2415, CPH2413, CPH2417 |
Price | ₹32,999 |
Performance | AnTuTu: 1016958 (v9), GeekBench: 3907 (v5.1), GFXBench: 103fps (ES 3.1 onscreen) |
OnePlus 10T Smartphone Rivals
OnePlus Company के 10T Smartphone को भारतीय मार्केट में 3 अगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था जिसके आने से Vivo V26 Pro, Xiaomi 14 Pro और Google Pixel 7a जैसे एंड्राइड डिवाइस को हार का सामना करना पड़ा है.