Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

6.74 इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले और 100W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र 4,500 रुपये में

OnePlus 11R स्मार्टफोन 11 Series का सबसे बेहतरीन वर्जन है जो अपनी लाजबाब प्रदर्शन और अतरंगी डिजाईन के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.

पिछला साल वनप्लस कंपनी के लिए काफी शानदार रहा है जिसको देखते हुए OnePlus 11R Smartphone पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.

इस दमदार स्मार्टफोन के अदंर आपको 6.74 इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन कैमरा फीचर व 100W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है.

OnePlus 11R Smartphone 5G Offer Details

OnePlus Company द्वारा 11R Smartphone पर ईएमआई बचत ऑफर मिल रहा है जिसके तहत इस दमदार एंड्राइड फोन को मात्र 4,500 रुपये के डाउनपेमेंट पर अपना बनाया जा सकता है.

ईएमआई ऑफर के अंदर बाकी के पैसों का भुगतान 12 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह आपको सिर्फ 2792 रुपये मोबाइल फोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.

कुछ चुनिंदा डिस्काउंट ऑफर की बात करे तो OneCard क्रेडिट कार्ड पर EMI ट्रांजेक्शन करने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट बोनस भी दिया जायेगा.

OnePlus 11R Smartphone Design and Color Options

OnePlus 11R Smartphone में बेहद शानदार डिजाईन देखने को मिलता है जिसके बैक पेनल में ट्रिपल रियर कैमरे का आकर्षित सेटअप दिया गया है.

डिवाइस का डायमेंशन 163.4 x 74.3 x 8.7 mm ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 200 ग्राम से लेकर 204 ग्राम तक सीमित है.

मार्केट के अंदर 11R Smartphone गैलेक्टिक सिल्वर, सोनिक ब्लैक और सोलर रेड जैसे तीन लाजबाब कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

New OnePlus 11R 5G Smartphone Display and Battery

New OnePlus 11R 5G Smartphone Display की तरफ देखें तो 6.74 इंच Fluid AMOLED स्क्रीन डाली गई है जो 1240 x 2772 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करने में सक्षम है.

11R 5G Smartphone

वनप्लस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 1450 निट्स पीक ब्राईटनेस के अंदर HDR10+ पिक्चर क्वालिटी और एक बिलियन से ज्यादा कलर प्रदर्शित कर सकती है.

OnePlus 11R Smartphone का बैटरी बैकअप लगभग 5000 एमएएच का देखने को मिलता है जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है.

ये डिवाइस लम्बे समय की बैटरी लाइफ के साथ सुपर फास्ट चार्जिंग सिस्टम प्रदान करता है जो फोन को मात्र 20 मिनट के अंदर ही फुल चार्ज कर देता है.

OnePlus 11R 5G Smartphone Features and Camera Quality

OnePlus 11R 5G Smartphone Features में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के अलावा एचएसपीए, एलटीई, 5जी, जीएसएम और सीडीएमए जैसी नेटवर्किंग सुविधा देखने को मिलती है.

वनप्लस डिवाइस में कनेक्टिविटी की लिए जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स भी मौजूद है.

11R 5G Smartphone में आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा 8 MP अल्ट्रावाइड, 2 MP माइक्रो कैमरा व फ्रंट में 16 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी से लेस आयेंगे.

स्मार्टफोन में PDAF, एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा फीचर्स के साथ 4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps और जाइरो-ईआईएस जैसी वीडियो ग्राफी भी संभव है.

OnePlus 11R Performance and Memory System

वनप्लस 11आर 5जी स्मार्टफोन में Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से अटैच Octa-core (1×3.0 GHz Cortex-X2 & 3×2.5 GHz Cortex-A710 & 4×1.80 GHz Cortex-A510) का पावरफुल प्रोसेसर डाला गया है.

ये एंड्राइड वर्जन गेमिंग के मतलब से बेहद लाजबाब मॉडल है जो फास्ट रनिंग के साथ गम-प्ले को काफी अच्छा बनाता है.

OnePlus 11R 5G

OnePlus 11R डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर आधारित है जो Adreno 730 की ग्राफिक्स डिजाइनिंग पर वर्क करता है.

इसके वेरिएंट की बात करे तो 128GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 16GB रैम और 512GB स्टोरेज व 18GB रैम जैसे तीन ऑप्शन मिलते है.

OnePlus 11R 5G Smartphone Full Specifications

CategoryDetails
TechnologyGSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G
AnnouncementFebruary 07, 2023
Release StatusAvailable. Released February 21, 2023
Dimensions163.4 x 74.3 x 8.7 mm
Weight204 g
BuildGlass front, glass back (Gorilla Glass 5), plastic frame
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DisplayFluid AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 1450 nits (peak)
Size6.74 inches
Resolution1240 x 2772 pixels, 20:9 ratio
OSAndroid 13, OxygenOS 13
ChipsetQualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
CPUOcta-core
GPUAdreno 730
Memory128GB 8GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 18GB RAM
Main CameraTriple camera setup: 50 MP (wide), 8 MP (ultrawide), 2 MP (macro)
Selfie Camera16 MP
LoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm jackNo
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band
Bluetooth5.3, A2DP, LE, aptX HD
PositioningGPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS
NFCYes
Infrared portYes
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0
SensorsFingerprint (under display), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum
BatteryLi-Po 5000 mAh, non-removable
Charging100W wired
ColorsGalactic Silver, Sonic Black, Solar Red
PerformanceAnTuTu: 953897 (v9), GeekBench: 3608 (v5), GFXBench: 60fps (ES 3.1 onscreen)

OnePlus 11R 5G Smartphone Price in India

OnePlus ने 11R 5G Smartphone को इंडियन टेक मार्केट में 21 फरवरी 2023 को लॉन्च किया गया था जिसके 128GB स्टोरेज व 8GB रैम वेरिएंट की प्राइस 37,999 रुपये देखने को मिलती है.

1 thought on “6.74 इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले और 100W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र 4,500 रुपये में”

Leave a Comment