Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

VIVO का सफाया करने Oppo Find X7 सीरिज की हुई धमाकेदार एंट्री, इस कीमत पर मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Oppo Find X7 series

स्मार्टफोन कम्पनी Oppo जिसके इंडिया में सबसे ज्यादा यूजर्स है. कम्पनी कुछ ही सालो के अंदर दुनिया की टॉप 5 स्मार्टफोन मेकर कम्पनी की लिस्ट में आई है.

हाल ही में कम्पनी ने Oppo reno10 pro+ 5g स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया था जिसने उस कीमत में आने वाले सभी स्मार्टफोन का सफाया कर दिया.

Oppo कम्पनी अब अपने ब्रांड न्यू 5g स्मार्टफोन सीरिज Oppo Find X7 को पेश करने वाली है. जो ओप्पो यूजर्स के लिए काफी खुशी की बात है. इस सीरिज में हमें Oppo Find X7, Oppo Find X7 Pro, Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे.

Oppo Find X7 सीरिज लॉन्च डेट

Oppo Find X7 सीरिज इस समय बहुत चर्चा में है. कम्पनी ने अभी इंडियन मार्केट में इस सीरिज की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई तर्क साँझा नही किया. सूत्रों के अनुसार पता चल है की Oppo Find X7 सीरिज हमें फरवरी 2024 के आसपास देखने को मिल सकती है.

Oppo Find X7 स्मार्टफोन को Sony IMX989 का अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है. यह स्मार्टफोन कमाल के प्रोसेसर के साथ आता है जो I Phone जेसे मेहंगे फोन्स को टक्कर दे सकता है.

Oppo Find X7 और X7 Ultra के फीचर्स

Oppo Find X7 series

Oppo सीरिज के Oppo Find X7 स्मार्टफोन में 6.78-इंच LTPO की AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले आपको 2780 x 1264 पिक्सल के 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ दी गयी है.

अब बात करे इस सीरिज के OPPO Find X7 Ultra की तो 6.82-इंच LTPO पैनल वाली डिस्प्ले 3168 x 1440 पिक्सेल 2K रिजॉल्यूशन के साथ उपलब्ध है.

इस सीरिज के सभी स्मार्टफोन मोडल्स में  सैटेलाइट कनेक्टिविटी फैसिलिटी दी गयी है. Oppo Find X7 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 पॉवर वाला प्रोसेसर दिया गया है.

OPPO Find X7 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 जो दुनिया का सबसे पॉवर प्रोसेसर माना जाता है. इस स्मार्टफोन में आपको 16GB ram +128GB storage दिया जायेगा.

Oppo Find X7 सीरिज कैमरा और बैटरी

Oppo Find X7 सीरिज कैमरा सेंसर के साथ पेश की गयी है. Oppo Find X7 स्मार्टफोन में आपको LYT-900 कैमरा सेंसर का कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा. 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम 64MP ओमनीविज़न OV64B सेंसर होगा.

OPPO Find X7 Ultra में 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 3x ऑप्टिकल जूमिंग वाला 50MP Sony IMX890 टेलीफोटो सेंसर कैमरा और 6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप डिजिटल कैमरा दिया है. और दोनों स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध होगा.

Oppo Find X7 सीरिज के स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी पिकअप में 100w वाली फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी जो 0% से 100% तक सिर्फ 15 मिनट में चार्ज कर सकती है. Oppo Find X7 Ultra में 50w की वायरलेस चार्जर सपोर्ट भी मिलेगा.

Oppo Find X7 series

Oppo Find X7 Price in India

Oppo कम्पनी द्वारा अभी Oppo Find X7 सीरिज की लॉन्चिंग डेट को राज रखते हुए फिलहाल Oppo Find X7 स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस भारत में कीमत 70,000 रुपये और Oppo Find X7 Pro की कीमत 85,000 के आसपास होगी.

Oppo Find X7 सीरिज के स्मार्टफोन आपको ऑरेंज, नेवी ब्लू, गोल्डन क्रीम कलर और ब्लैक में देखने को मिलेंगे.

Oppo Find X7 series rivals

Oppo Find X7 स्मार्टफोन के मार्केट में आने के बाद Huawei Nova 12 series, Vivo X100 Series, Redmi Note 13 Pro Plus 5G जेसे स्मार्टफोन को सीधी टक्कर देगा.

Leave a Comment