आखिरकार काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद Oukitel Ot8 Smart Tablet ने इंडियन टेक मार्केट में दी दस्तक जिसमें आपको 11 इंच की कलरफुल डिस्प्ले और 30GB रैम व Octa-Core का दमदार प्रोसेसर सिस्टम देखने को मिलेगा.
कंपनी के बात करे तो Oukitel एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस निर्माता कंपनी है जो हर साल एक से बढ़कर एक टैबलेट और स्मार्टफोन लॉन्च करती है.
Oukitel Ot8 Smart Tablet Launch Details
Oukitel Ot8 Smart Tablet को भारतीय मार्केट में 22 जनवरी से 28 जनवरी के अंतराल में लॉन्च किया गया है जो दिन प्रतिदिन टैबलेट यूजर्स के बीच काफी प्रचलित होता जा रहा है.
फ़िलहाल, Oukitel Ot8 Smart Tablet वर्जन एक हफ्ते की सेल पर चल रहा है जिसके अंतर्गत टैबलेट की कीमत में डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलेगा.
आप भी एक टैबलेट खरीदने की सोच रहे है तो Ot8 Smart Tablet आपके लिए बेहतर ऑप्शन सावित होगा जो ऑफर के दौरान दिया जा रहा है.
Top Model Oukitel Ot8 Smart Tab Display and Features
New Oukitel Ot8 Smart Tablet में आपको 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1200 x 1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 60Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.
टैबलेट की पिक्सेल डेंसिटी लगभग 206ppi के आसपास तक है और इसका स्क्रीन पेनल 350 निट्स की पीक ब्राईटनेस देता है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी चढ़ाया गया है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी, एलई, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और बीडीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध है.
Ot8 Smart टैबलेट में एक्सेलेरोमीटर सेंसर और जीएसएम, एचएसपीए और एलटीई जैसी नेटवर्किंग सुविधाए भी शामिल है.
Oukitel Ot8 Smart Tablet Dimension and Color Option
Top Model Oukitel Ot8 Smart Tablet का डायमेंशन लगभग 256.8mm ऊंचाई x 168.3mm चौड़ाई x 7.8mm मोटाई और वजन 515 ग्राम के आसपास देखने को मिलता है.
मार्केट में ये दमदार टेबलेट चमकदार ग्रे, नेचर ग्रीन और सबसे शानदार बैंगनी जैसे कलर वेरिएंट में देखने को मिल जायेगा.
New Oukitel Ot8 Smart Tablet Processor System
ओकिटेल ओटी 8 स्मार्ट टैबलेट में 12 nm की Unisoc T606 चिपसेट से अटेच Octa-Core (2×1.6 GHz Cortex-A75 & 6×1.6 GHz Cortex-A55) का दमदार प्रोसेसर डाला गया है.
टैबलेट का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 वर्जन पर आधारित है जो Mali-G57 MP1 की जीपीयू टेक्नोलॉजी पर वर्क करने में सक्षम है.
Ot8 Smart Tablet आपको 256GB स्टोरेज और 6GB रैम में उपलब्ध है साथ ही वर्चुअल रैम सिस्टम के जरिए टेबलेट की रैम को 30GB तक बढ़ाया जा सकेगा और मैमोरी के लिए माइक्रोएसडीएक्ससी कार्ड भी लगाया जा सकता है.
Oukitel Ot8 Smart Tablet Battery and Camera Quality
New Oukitel Ot8 Smart Model में 8800mAh की बैटरी डाली गई है जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध की जाएगी.
डिवाइस के बैक पेनल में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलगा जिसमें एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, एचडीआर फीचर्स और 1080p@30fps जैसी वीडियो ग्राफी सुविधा डाली गई है.
Oukitel Ot8 Smart Tablet Full Specifications
Feature | Details |
Announcement Date | January 6, 2024 |
Release Date | January 2024 |
Dimensions | 256.8 x 168.3 x 7.8 mm (10.11 x 6.63 x 0.31 inches) |
Weight | 515 grams (1.14 pounds) |
SIM | Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, Dual Stand-by) |
Display Type | IPS LCD, 350 nits |
Display Size | 11.0 inches, 1200 x 1920 pixels, 16:10 ratio |
Security | Corning Gorilla Glass 5 |
Platform | Android 13 |
Chipset | Unisoc T606 (12nm) |
CPU | Octa-core (2×1.6 GHz Cortex-A75, 6×1.6 GHz Cortex-A55) |
GPU | Mali-G57 MP1 |
Internal Storage | 256GB, 6GB RAM |
Main Camera | 13 MP, f/2.2, LED flash, panorama, HDR |
Video Recording | 1080p@30fps |
Selfie Camera | 8 MP, f/2.2, HDR |
Audio | Stereo speakers, 3.5mm jack |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Bluetooth 5.0 |
Positioning | GPS, GLONASS, Galileo, BDS |
USB | USB Type-C 2.0, OTG |
Sensors | Accelerometer |
Battery Type | Li-Po 8800 mAh, non-removable |
Charging | 18W Wired Charging |
Colors | Grey, Green, Purple |
Price | Approximately 15,000 INR |
Oukitel Ot8 Smart Pad Price in India
Oukitel Ot8 Smart Pad की भारतीय मार्केट में प्राइस 15,000 रुपये देखने को मिलती है जो हफ्तेभर के लिए 5% डिस्काउंट ऑफर पर उपलब्ध है.
New Oukitel Ot8 Smart Tablet Rivlas
Top Model Oukitel Ot8 Smart Tablet के आने से मार्केट में बवाल मच गया है साथ ही Xiaomi Pad 7 Pro और Lenovo Erazer k30 जैसे महंगे टैबलेट का सफाया होने वाला है.