Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

12GB RAM और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Poco F4 5G स्मार्टफोन मिल रहा है 18,000 रुपये के डिस्काउंट के अंदर

Poco कंपनी के नए ब्रांड F4 5G Smartphone पर कंपनी दे रही है दमदार डिस्काउंट ऑफर के साथ तगड़ी बैंक डील जिसका लाभ उठाकर आप भी अच्छी-खासी बचत कर सकते है.

भारतीय मार्केट के अंदर Poco F4 5G को काफी पसंद किया जाता है इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 64 MP का डिजिटल कैमरा व 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है.

Poco F4 5G

Poco F4 5G Smartphone Discount Offer Details

साल के सबसे बड़े डिस्काउंट ऑफर के रूप में Poco F4 5G Smartphone पर मिल रही है 45% की बंपर छूट जिसके तहत स्मार्टफोन की प्राइस 39,999 रुपये से घटकर मात्र 21,999 रुपये हो गई है.

पोको के इस बेहतरीन ऑफर के अंदर प्राइस रेंज में 18,000 रुपये की बड़ी कटौती करदी गई है जिसके कारण Poco F4 लोगों की बचत फ्रेंडली श्रेणी में सवार हो गया है.

सिटी-ब्रांडेड से क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन करने पर 10% की अतिरिक्त छूट का लाभ मिल सकता है और 7,500 या उससे अधिक के ऑर्डर पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जायेगा.

New Poco F4 5G Smartphone Display and Colors

New Poco F4 5G Smartphone में 6.67 इंच की कलरफुल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की पिक ब्राईटनेस के साथ काम करती है.

डिवाइस की डिस्प्ले HDR10+ फीचर और डॉल्बी विजन सिस्टम के साथ 1300 निट्स की पीक ब्राईटनेस संभव है जिसमें 395 ppi की पिक्सेल डेंसिटी उत्पन्न हो सकती है.

मार्केट के अंदर Poco F4 5G स्मार्टफोन आपको मूनलाइट सिल्वर, नाइट ब्लैक और नेबुला ग्रीन जैसे तीन शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है.

Poco F4 5G Smartphone Processor System

Poco F4 5G Smartphone Processor की बात करे तो Qualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 की चिपसेट से अटैच Octa-core (1×3.2 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.80 GHz Kryo 585) का दमदार सिस्टम दिया गया है जो गेमिंग के मामले में काफी अच्छा गेम-प्ले देता है.

Poco F4 5G Smartphone

स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 पर आधारित है जिसे अपडेट केव दौरान Android 13 वर्जन में चेंज किया जा सकता है साथ ही ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए इसमें Adreno 650 टेक्नोलॉजी के उपयोग किया गया है.

Poco F4 5G Smartphone Storage Variants

पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज व 6GB रैम, 128GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 12GB रैम जैसे चार वेरिएंट मौजूद है.

F4 5G Smartphone का डायमेंशन 163.2 x 76 x 7.7 मिमी ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 195 ग्राम तक सीमित है.

F4 5G Smartphone Features Review

डिवाइस में वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, GPS (L1+L5), ग्लोनास (L1), BDS (B1I+B2a), गैलीलियो (E1+E5a), QZSS (L1+L5), NavIC (L5), यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल किये गये है.

कंपनी ने बेहतर नेटवर्क के लिए एलटीई, 5जी, जीएसएम और एचएसपीए सपोर्ट के साथ फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसी सेंसर सुविधाएँ उपलब्ध की है.

Poco F4 5G Smartphone Battery and Camera Quality

Poco F4 5G Smartphone के अंदर 4500 mAh की पावरफुल बैटरी डाली गई है जो चार्जिंग के लिए 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

F4 5G

डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रावाइड और 2 MP माइक्रो लैंस कैमरा उपलब्ध है साथ ही फ्रंट में 20 MP सेल्फी कैमरा मिलता है.

इस दमदार स्मार्टफोन में PDAF, OIS, एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा फीचर्स के साथ 4K@30/60fps और 1080p@30/60fps की वीडियो रिकार्डिंग संभव है.

Poco F4 5G Smartphone Full Specifications

FeatureDetails
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
Dimensions163.2 x 76 x 7.7 mm
Weight195 g
BuildGlass front (Gorilla Glass 5), glass back
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display6.67 inches, AMOLED, 120Hz, HDR10+
Resolution1080 x 2400 pixels
OSAndroid 12, upgradable to Android 13, MIUI 14.2
ChipsetQualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 5G (7 nm)
CPUOcta-core (1×3.2 GHz Kryo 585 & …)
GPUAdreno 650
Memory128GB/256GB + 6GB/8GB/12GB RAM, UFS 3.1
Main CameraTriple: 64 MP (wide), 8 MP (ultrawide), 2 MP (macro)
Selfie Camera20 MP (wide)
LoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm jackNo
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, …
BatteryLi-Po 4500 mAh, non-removable
Charging67W wired, PD3.0, QC3, 100% in 38 min (advertised)
ColorsMoonlight Silver, Night Black, Nebula Green
Price₹21,999

Poco F4 5G Smartphone Rivals

Poco F4 5G Smartphone को भारतीम मार्केट में 23 जून 2022 को लॉन्च किया गया था जो Vivo V29e 5G Smartphone, Realme 12 Pro और  Redmi Note 13 Pro+ जैसे न्यू मॉडल फोन का जमकर मुकाबला करता है.

Leave a Comment