मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें ऑनलाइन 2023: राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है जो व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक होता है इसके द्वारा हमें सरकारी उचित मूल्य दुकानों से गेंहू, चावल, चीनी आदि रियायती दरों पर प्राप्त होते हैं आप बड़ी ही सरलता से घर बैठे ही ऑनलाइन अपने राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ सकते हैं.
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राशन कार्ड में नाम जोड़ने के बारे में जानकारी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, नाम जोड़ने के लाभ, उपयोग और राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें ऑनलाइन सभी जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं.
Add New Member Name in Ration Card
आपके राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों का नाम जुड़ा हुआ होता है आपको उन्हीं के आधार पर राशन दिया जाता है यदि आपके परिवार में अभी कोई नवविवाहित सदस्य आया है या किसी नए बच्चे का जन्म हुआ है तो आपको उनका नाम राशन कार्ड में जुडवाना आवश्य है इससे आपके परिवार में जो भी सदस्य बढेगा उसकी सुचना सरकार तक पहुंचेगी और आपको मोलने वाले राशन में भी बढ़ोतरी होगी.
सरकार द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने तथा हटाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमो को जारी कर रखा है आप जिस माध्यम से चाहें उसी माध्यम से अपने राशन कार्ड में नाम जुड़वा अथवा कटवा सकते हैं.
राशन कार्ड में नाम जोड़ने के बारे में जानकारी
आर्टिकल का नाम | मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े |
राज्य का नाम | सभी राज्य |
विभाग | खाद्य विभाग |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
उद्देश्य | सभी गरीब परिवारों को सब्सिडी वाला भोजन उपलब्ध कराना |
जानकारी मिलेगा | राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म एवं पूरी प्रक्रिया |
कार्ड के प्रकार | APL/BPL/AAY |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | nfsa.gov.in |
पात्रता
- आवेदक भारत का निवासी होन चाहिए.
- आवेदक के पास घर के सभी सदस्यों का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- किसी भी दुसरे राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के पास परिवार के आय प्रमाण के साथ एक वैध मोबाइल नंबर हो.
राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र.
- परिवार का राशन कार्ड.
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र.
नवजात बच्चे का नाम जुडवाने हेतु :-
- बच्चे के माता-पिता का पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- नवजात बच्चे का आईडी कार्ड (आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल का आइडेंटी कार्ड )
- परिवार राशन कार्ड
नए सदस्य (पत्नी) का नाम जुडवाने हेतु :-
- मेरिज सर्टिफिकेट( शादी प्रमाण पत्र)
- आधार कार्ड (विवाहित महिला का)
- परिवार राशन कार्ड
- फोटो
- युवती के पिछले राशन कार्ड का रद्द करने का सर्टिफिकेट
राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लाभ
- नए सदस्य का नाम जुडवाने से आपको सरकार द्वारा नए सदस्य के हिस्से का भी अनाज मिल सकेगा.
- देश के राशन कार्ड धारकों को कोरोना महामारी के समय में गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो माह का राशन फ्री में वितरित किया जा रहा है यह परिवार के प्रत्येक सदस्य के अनुसार 5 किलो वितरित किया जायेगा.
- अगर नया सदस्य बच्चा है तो उसे स्कूल में छात्रवृति प्राप्त होगी.
- आप सरकार द्वारा जारी की जाने वाली योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं.
- आप इससे सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.
- भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड आपको भारतीय होने की नागरिकता प्रदान करता है.
- इससे आप अपने सरकारी दस्तावेज बना सकते हैं.
- गरीबों को राशन होने से बहुत लाभ प्राप्त होते हैं.
- आप अगर एससी, एसटी या ओबीसी जाती के हैं ओकर राशन कार्ड में आपका नाम जुदा हुआ है तो आपको स्कूल, कोलेजों में छात्रवृति तथा कम शुल्क देकर अपना एड्मिसन भी करवा सकते हैं.
राशन कार्ड के उपयोग
- गैस के कनेक्शन के लिए.
- सरकारी उचित मूल्य दुकानों से कम दाम में अनाज उपलब्ध करवाना.
- पासपोर्ट बनबाने के लिए.
- बैंक अकाउंट
- लाइफ इन्सुरेंस
- वोटर आईडी
- ड्राइंग लाइसेंस
- सिम कार्ड खरीदने के लिए.
- स्कूल,कोलेज व कोर्ट कचहरी के लिए.
ऑफलाइन राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
- आपको सर्वप्रथम खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग (FCS) के ऑफिस में जाकर राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म लेकर आना है.
- आप हमारे दिए फॉर्म को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे आवेदक का नाम, राशन कार्ड नंबर, मुखिया के पिता/पति का नाम आदि विवरण को सावधानी पूर्वक भरकर नए सदस्य का नाम जोड़ने के लेई स्पस्ट कारण दीजिये.
- अब आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करें.
- फिर अपने आवेदन पत्र को कार्यालय में निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर दें.
- इस आवेदन पत्र को जमा करने के पश्चात आपको कार्यालय द्वारा एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने राशन कार्ड में दर्ज नाम की स्तिथि जांच सकते हैं.
- आपके आवेदन पत्र के सत्यापन में कुछ हफ़्तों का समय लगता है इसके सत्यापित होते ही आपका नाम राशन कार्ड में अपडेट हो जाता है.
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें ऑनलाइन
- सर्वप्रथम आपको खाद और आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा
- अब यदि आप पुराने यूजर हैं तो आपको आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं.
- यदि आप नए यूजर हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा उसके बाद आप लॉगिन कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको नए सदस्य का नाम जोड़ें वाले विकल्प को चुनना है.
- अब आपके सामने रसन कार्ड में नाम जोड़ने के लेई आवेदन पत्र खुल जाएगा.
- फिर आपको उसमे पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरना है.
- इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो भी अपलोड करनी होगी.
- इस आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद आपको एक ट्रेकिंग आईडी भी मिलेगी जिससे आप अपने आवेदन पत्र की स्तिथि को मोबाइल से ट्रैक कर सकते हैं.
मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें
राज्य का नाम | आधिकारिक वेबसाइट |
अरुणाचल प्रदेश | http://arunfcs.gov.in/rationcard.html |
असम | https://fcsca.assam.gov.in/ |
आंध्र प्रदेश | https://epds2.ap.gov.in |
बिहार | http://epds.bihar.gov.in |
चंडीगढ़ | https://epds.nic.in/CHD/epds |
छत्तीसगढ़ | https://khadya.cg.nic.in/ |
गुजरात | ipds.gujarat.gov. |
गोवा | http://goacivilsupplies.gov.in/ |
दिल्ली | https://nfs.delhi.gov.in/ |
हिमाचल प्रदेश | https://epds.co.in/ |
हरियाणा | https://hr.epds.nic.in |
झारखंड | aahar.jharkhand.gov.in |
कर्नाटक | ahara.kar.nic.in |
केरल | https://civilsupplieskerala.gov.in |
महाराष्ट्र | rcms.mahafood.gov.in |
मध्य प्रदेश | http://samagra.gov.in |
मेघालय | http://megfcsca.gov.in/ |
मणिपुर | http://epds.nic.in/MNRPT/epds# |
मिजोरम | mizorampds.nic.in |
नागालैंड | http://fcsnagaland.gov.in |
उड़ीशा | http://pdsodisha.gov.in |
पंजाब | foodsuppb.gov.in |
राजस्थान | http://food.raj.nic.in |
सिक्किम | http://sikkimfcs-cad.gov.in/ |
तमिलनाडु | www.tnpds.gov.in |
तेलंगाना | www.tnpds.gov.in |
उत्तर प्रदेश | https://fcs.up.gov.in |
त्रिपुरा | http://fcatripura.gov.in/ |
उत्तराखंड | https://fcs.uk.gov.in/ |
पश्चिम बंगाल | https://wbpds.gov.in |
FAQ – Add New Member Name in Ration Card
इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकता है.
हर राज्य में राशन कार्ड बनाने का शुल्क अलग अलग लिया जाता है.
राशन कार्ड में हुई गलतियों को दो तरीकों से सुधार जा सकता है ऑनलाइन व कार्यालय में जाकर ऑफलाइन.
राशन कार्ड में नया सदस्य जोड़ने की हर राज्य की अलग अलग वेबसाइट हैं.
आवेदन करने के कुछ हफ्तों में आपका नाम राशन कार्ड में जुड़ जाता है.
आपके राशन में नाम जुड़ने के दुसरे महीने से आपको राशन मिलता है.
राशन कार्ड में नाम जोड़ने का शिल्क लगभग 100 रूपए तक लगता है परन्तु प्रत्येक राज्य में इसके लिए अलग अलग शुल्क है.
भारत के खाध आपूर्ति विभाग द्वारा तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किये गये हैं
BPL राशन कार्ड, APL राशन कार्ड और AAY राशन कार्ड.
आपका राशन कार्ड केंसल हो सकता है इसके लिए आपको रद्द करने का आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा.
आपको ऊपर इस आर्टिकल में हमने बच्चों का नाम जुडवाने की विधि विस्तार से दी है.
राशन कार्ड में नाम आवेदन के 15 से 30 दिन में कटता है.