Realme चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनियो में से एक है जो शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग में स्थित है। रियलमी शुरुआत 4 मई, 2018 को ली बिंगज़ोंग के द्वारा की गयी थी. Realme हमेशा से ही एक से एक बहतरीन क्वालिटी वाले स्मार्ट फोन बनाती आ रही है जिस वजह से लोग इस कंपनी के डिवाइस को ज्यादा पसंद करते है.
रियलमी अब नई 11 5G सीरीज को लांच करने जा रही है जिसमे आपको 108 MP के रियर कैमरा के साथ गजब के फीचर्स देखने को मिलेगे. Realme 11 5G सीरीज के बारे में और जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.
Realme 11 5G Series Launch 2024
रियलमी अपनी 11 5G सीरीज को लांच करने जा रहा है जिसकी बिक्री इंडिया में 23 अगस्त से शुरू की जाएगी. कंपनी द्वारा Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफ़ोन पर प्री बुकिंग पर Realme Buds Wireless 2 Neo ऑफर के साथ दे रहा है.
Mobile Display की बात करे तो इसमें हाई पिक्चर क्वालिटी वाली डिस्प्ले 120HZ की रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है. इसमें आपको 5,000MH की बैटरी के साथ 67W का फास्ट चर्फिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
Realme 11 5G Series Specification
Realme 11 5G सीरीज में आपको 6.72 इंच की फुल एचदी+ सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स के साथ 6nm मीडियाटेक दिमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 8GB रैम भी दी गयी है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को ध्यान से पढ़े.
Specification | Details |
नेटवर्क | GSM / HSPA / LTE / 5G |
लॉन्च | 2023, जुलाई 31 |
बॉडी | 165.7 x 76 x 8.1 मिमी (6.52 x 2.99 x 0.32 इंच) |
वजन | 190 ग्राम (6.70 औंस) |
निर्माण | कांची फ्रंट, एल्युमिनियम फ्रेम, प्लास्टिक पीछे |
सिम | दोहरी सिम (नैनो-सिम, दोहरी स्टैंड-बाय) |
डिस्प्ले | प्रकार: IPS LCD, 120Hz, 550 निट्स (सामान्य), 680 निट्स (HBM) |
साइज़: 6.72 इंच, 109.0 सीएम2 (~86.6% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात) | |
रेजल्यूशन | 1080 x 2400 पिक्सेल, 20:9 अनुपात (~392 पीपीआई घनत्व) |
प्लेटफ़ॉर्म | Android 13, Realme UI 4.0 |
चिपसेट | Mediatek Dimensity 6100+ (6 नैनोमीटर) |
सीपीयू | ऑक्टा-कोर (2×2.2 जीएच्ज़ Cortex-A76 & 6×2.0 जीएच्ज़ Cortex-A55) |
जीपीयू | Mali-G57 MC2 |
मेमोरी | कार्ड स्लॉट: माइक्रो एसडी एक्ससी (डेडिकेटेड स्लॉट) |
इंटरनल: 128 जीबी 8 जीबी रैम, 256 जीबी 8 जीबी रैम, UFS 2.2 | |
मुख्य कैमरा | ड्यूल: 108 मेगापिक्सल, f/1.8, 24 मिमी (वाइड), 1/1.67″, 0.64µm, PDAF |
2 मेगापिक्सल, f/2.4, (डेप्थ) | |
विशेषताएं: | LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा |
वीडियो: | 1080p@30fps |
सेल्फी कैमरा | सिंगल: 16 मेगापिक्सल, f/2.5, 23 मिमी (वाइड) |
साउंड | 24-बिट/192kHz ऑडियो |
वाईफ़ाई | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ड्यूअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट |
ब्लूटूथ | 5.2, A2DP, LE |
रेडियो | नहीं |
यूएसबी | USB Type-C 2.0 |
फीचर्स | सेंसर्स: फिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड), एक्सेलरोमीटर, जायरो, प्रोक्सिमिटी, कॉम्पास |
बैटरी | 5000 mAh, नॉन-रिमूवेबल |
चार्जिंग | 67W तार से, 0-50% 17 मिनट में (विज्ञापित) |
रंग | मिडनाइट |
Realme 11 5G Series Camera And Battery
Realme 11X 5G सीरीज के कैमरे की बात करे तो इसके दोनों वैरिएंटस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
108MP Samsung ISOCELL HM6 मेगापिक्सल्सका का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल्सका सेकेंडरी कैमरा के साथ 16-मेगापिक्सल्सका का एक फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो कि f/2.45 लेंस के साथ आता है.
इसमें 5000mAh की बैटरी 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. कंपनी का मनना है कि यह केबल 17 मिनट में बैटरी को 0-50% चार्ज करने की क्षमता रखता है.
Realme 11 5G Series Design
Realme 11 की 5G सीरीज में अपको दो वेरिंट्स देखने को मिल जाते है. एक को हल्का सुनहरा रखा गया है तो दूसरा ब्लैक कलर में है. फोन का डिजाइन और डिस्प्ले लाइटवेट और ब्राइटनेस लेवल अच्छी है.
इसके उपर एक गोल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसके अंदर कटआउट में दो कैमरे दिए हुए है. इसमें आपको बायी ओर सिम स्लॉट दिया गया है दाई तरफ पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए है. पॉवर बटन में ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है.
Realme 11 5G Series Price in india
Realme 11 के शुरुआती वेरिएंट( 8GB RAM और 128GB Storage) की कीमत 18999 रुपये और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये है.
इसी प्रकार Realme 11x के भी दो वेरिएंट लांच हुआ है. पहला मॉडल (6GB RAM व 128GB Storage) की कीमत 14999 रुपये है. दुसरे वेरिएंट का कीमत 8GB RAM और 128GB Storage के साथ 15999 रुपये राखी गयी है.
Realme 11 5G Series Rivals
अभी तक तो इस रियलमी सीरीज का कोई कॉम्पिटिटर मार्केट में नहीं है. आगे की अपडेट से पता लगाया जा रहा है कि ये Realme 11 5G Series लांच होने के बाद Samsung Galaxy A54 और Oppo Reno10 को काडी टक्कर दे सकता है