Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

6GB RAM और 50 MP Camera वाला Vivo Y27 मिल रहा है मात्र 2,500 रुपए में, आज ही खरीदें

पिछले साल लॉन्च हुआ Vivo Y27 Smartphone की खरीद पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसका लाभ उठाकर आपके पास भी एक बेहतरीन एंड्राइड फोन आ सकता है.

Vivo Y27 कंपनी का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो आपको कम दाम में लाजबाब परफॉरमेंस और बेस्ट फीचर्स के साथ डिजिटल कैमरा क्वालिटी प्रदान करता है.

Vivo Y27

इस स्मार्टफोन के अंदर Mediatek MT6769 Helio G85 का चिपसेट सिस्टम और 50 MP का डिजिटल कैमरा व चार्जिंग के लिए 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलती है.

Vivo Y27 Smartphone EMI Offer Details

अगर आप Vivo Y27 Smartphone को ईएमआई प्लान के अंदर खरीदने को सोच रहे है तो कंपनी लेकर आई है आपके लिए एक सुनहरा अवसर जिसके तहत मात्र 2,500 रुपए का डाउनपेमेंट करके इस दमदार स्मार्टफोन को अपना बनाया जा सकता है.

इस डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत बाकी के पैसों का भुगतान 6 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह आपको 1583 रुपये Vivo Y27 स्मार्टफोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.

OneCard क्रेडिट कार्ड से 9 महीने और उससे अधिक की ईएमआई ट्रांजेक्शन बनवाने पर 150 रुपये की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते है.

Vivo Y27 स्मार्टफोन में मिलेगी शानदार डिस्प्ले और नए फीचर्स

Vivo Y27 Smartphone Display की बात करे तो 6.64 इंच की IPS LCD स्क्रीन देखने को मिलती है जो 1080 x 2388 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 60 Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

स्मार्टफोन की डिस्प्ले में 600 निट्स की पीक ब्राईटनेस और 395 ppi पिक्सेल डेंसिटी संभव है जो कैपेसिटिव टचस्क्रीन व मल्टी-टच सिस्टम के साथ उपलब्ध है.

Y27 Smartphone में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ जीएसएम, एचएसपीए और एलटीई जैसे नेटवर्क सुविधा मौजूद है.

वीवो डिवाइस में वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी, एलई, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और बीडीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल किये गये है.

Vivo Y27 Smartphone का तगड़ा प्रोसेसर सिस्टम जानें

वीवो वाई27 स्मार्टफोन के अंदर Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55) का दमदार प्रोसेसर डाला है जिसे Mediatek MT6769 Helio G85 की चिपसेट से अटैच किया गया है.

Vivo Y27 Smartphone

स्मार्टफोन में Android 13 वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो Mali-G52 MC2 तकनीक की जीपीयू प्रणाली पर वर्क करने में कसम है.

इंडियन टेक मार्केट में Vivo Y27 Smartphone को 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है.

Vivo Y27 स्मार्टफोन में अच्छे बैटरी बैकअप के साथ डिजिटल कैमरा शामिल

New Vivo Y27 Smartphone में 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी डाली गई है जो 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये डिवाइस फुल चार्ज पर 12 घंटे नॉनस्टॉप वर्क करने में सक्षम है.

इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेफ्थ लैंस और फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें वीडियो ग्राफी के लिए 1080p@30fps की तकनीक भी संभव है.

Y27

Vivo Y27 Smartphone Price in India

कंपनी के द्वारा Vivo Y27 Smartphone की भारतीय बाजार में प्राइस 11,999 रुपये तय की गई है जो 37% के डिस्काउंट ऑफर के तहत दी जा रही है.

Vivo Y27 Smartphone Rivals

Vivo Y27 Smartphone को मार्केट के अंदर जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था जिसके आने से Motorola Moto G04Lava Blaze 2 5G Smartphone और Samsung Galaxy M14 जैसे फोन को हार का सामना करना पड़ा है.

Leave a Comment