ASUS ROG Phone 8 सीरिज होगी लांच 5000mAh की पॉवर फुल बैटरी के साथ, मात्र इतनी कीमत में

इस सीरीज को 16 जनवरी 2024  को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जायेगा.

इसमें आपको 6.78 इंच, फुल-एचडी+ AMOLED वर्टिकल डिस्प्ले 168HZ की रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी.

ASUS ROG Phone 8 सीरिज  मे आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर देखने को मिलेगा.

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटर सिस्टम पर काम करता है.

इस मोबाइल में आपको 65W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गयी है.

इस सीरीज में आपको तीन वैरिएंट ASUS ROG Phone 8, Asus ROG Phone 8 Pro, Asus ROG Phone 8 Ultimate देखने को मिलेंगे 

इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MPका फ्रंटसेल्फी कैमरा दिया गया है. 

लॉन्चिंग के बाद इस सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy S22 Ultra और OnePlus 12 Series सेदेखने को मिल सकता है.

भारतीय बाज़ार में इस सीरीज के स्मार्टफोनकी कीमत 79,990 रुपए से 1,09,900 रुपए रखी जा सकती है.

POCO M6 5G Smartphone 5000mAh की बैटरी और तगड़े फीचर्स के साथ हुआ लांच, जानिए कीमत