Bajaj Pulsar N160 नए साल पर दे रही है EMI ऑफर, सिर्फ 4542 रुपए में आज ही ले जाए घर

Bajaj Pulsar N160 को जून 2023 में लॉन्च कर दिया गया है.

इस बाइक को अगर आप अपना बनाना चाहते है तो येअपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है.

इस बाइक को आप 16000 हज़ार के डाउन पेमेंट के साथ मात्र 4542 रूपए में अपने घर ले जा  सकते हैं. 

Bajaj Pulsar N160 Bike पर 36 महीने की अवधि के लिए 9.7 % की दर से 4542 रूपए की EMI शुरू होती है

इस मोटर साइकिल में 164.82cc का इंजन दिया गया है जो 14.65Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

बाइक में सेफ्टी के लिए 300 mm के फ्रंट और 230 mm के बेक डिस्क ब्रेक दिए गए है.

इस बाइक का आपको जल्द ही कोम्पेरिसन Suzuki Gixxer और TVS Apache RTR 160 4V से देखने को मिल सकता है.

भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1,30,560. रूपए ( एक्स-शोरूम ) राखी गयी है.

Yamaha R15 Bike का शानदार लुक और तगड़े फीचर्स जानकर उड़ जायेंगे आपके होश