Birth Certificate Correction को ऑनलाइन माध्यम से सुधा रे और PDF प्राप्त करे

इसके लिए आपको सबसे पहले बर्थ एवं डेथ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

आपके सामने ओपन हुए होमपेज में यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करे.

अगले पेज पर बर्थ के ऑप्शन पर क्लिक कर Search-Birth Register पर क्लिक करे. 

यहाँ पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे  Year of Registration, Date of Birth, Name of the Child, Gender, Registration Number को भरे.

अब आपको Addition/ Correction पर क्लिक कर सामने आये पॉप अप मेन्यु OK पर क्लिक कर अपनी आईडी का पासवर्ड डालना होगा.

अपने करप्शन को सुधारे और सेव के आप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने स्टैटिस्टिकल इनफार्मेशन पेज ओपन होगा यहाँ जानकारी करेक्ट करके सेव के आप्शन पर क्लिक करें.

अपने फॉर्म का प्रीव्यू चेक करे और  "Confirm" के आप्शन पर क्लिक करे.

इसके बाद ही  लीगल इनफार्मेशन के पेज पर Generate Certificate का आप्शन दवाना होगा.

अब आप यहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है अथवा PDF भी बना सकते है.

Birth Certificate Offline Correction Form PDF 2024 | जन्म प्रमाण पत्र में ऑफलाइन सुधार कैसे करें?