Hero eMaestro Scooter जल्द होगा लॉन्च मिलेंगे तगड़े फीचर्स और 150-200 किलोमीटर की रेंज

इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 85Kmph रखी गयी है.

Hero के इस स्कूटर में 20-28Ah की बड़ी बैटरी दी जाएगी.

इस स्कूटर को  नैचुरल (N), ड्राइव (D) और रिवर्स (R) जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स में लॉन्च किया जायेगा.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है.

इसमें फुल डिजिटल डिस्प्ले और ऑल-एलईडी हेडलैंप भी दिया गया है.

इस स्कूटर में 240 mm के फ्रंट और 200mm के बेक डिस्क ब्रेक दिए गए है.

Hero eMaestro Scooter को अगस्त 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 1 लाख रूपए एक्स-शोरूम रखी जा सकती है.

Hero Electric Optima CX 2.0 Scooter EMI Offer, सिर्फ 10,000 रूपए में मिलेंगे धांसु फीचर्स