Big Discount Offer में Hero Glamour Blaze को अपना बनाये है सिर्फ 10,000 रुपए में 

इस बाइक के EMI ऑफर में आपको 2,689 रुपये तीन साल तक 10% की ब्याज से देने होंगे.

हीरो की इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

इसमें आगे की तरफ 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए है.

इस मोटर साइकिल की अधिकतम पॉवर 10.73 PS है.

हीरो की इस बाइक में 125cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है.

बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 10 लीटर रखी गयी है.

भारत में इसे 25 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था.

भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 72,200 रूपए राखी गयी है.

Kawasaki Eliminator 450 Bike में मिलेगी गजब की इंजन  क्वालिटी लॉन्चिंग से पहले जाने डिटेल्स