108MP का डिजिटल कैमरा मिलेगा New HONOR X8b स्मार्टफोन में, मात्र इतनी कीमत में

इसमें 6.70-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो 2412×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है.

स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 SoC चिपसेट का तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा.

HONOR X8b  मिडनाइट ब्लैक, ग्लैमरस ग्रीन और शानदार टाइटेनियम सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा.

ये बेहतरीन स्मार्टफोन 8gb रैम और 128GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.

फोन में ए-जीपीएस, मोबाइल हॉटस्पॉट, डुअल सिम, ब्लूटूथ v5.0, और  वाई-फाई 5 (802.11) 5GHz जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

ये स्मार्टफोन Gorlila Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है जो टच स्क्रीन को टूटने से बचाता है.

 HONOR X8b Smartphone 4500mAh की बैटरी और 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.

स्मार्टफोन में 108 MP f/1.75 का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 5 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 MP के मैक्रो कैमरा मिलता है.

Motorola E13 smartphone मिल रहा है सिर्फ 6000 रुपए में, धाँसू फीचर्स और बैटरी के साथ