16GB रैम और 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप लॉन्च, कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

इस लैपटॉप में 15.6 इंच की IPS FHD Display डाली गयी है.

डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल रखा गया है.

इस लैपटॉप में 50 Wh बैटरी 65W यूएसबी-c चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है.

ये लैपटॉप Windows 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

ये लैपटॉप मार्केट में स्काई ब्लू, सिल्वर और ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.

ये लैपटॉप 1 year की वारंटी के साथ आता है.

Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप में 11th Gen Intel Core i5 1155G7 Processor दिया गया है.

भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 34,990 तय की गयी है.

2TB स्टोरेज और पावरफुल बैटरी के साथ Lenovo Legion 9i Laptop लॉन्च, जानिए डिटेल्स