Kawasaki Eliminator 450 Bike में मिलेगी दमदार इंजन क्वालिटी लॉन्चिंग से पहले जाने डिटेल्स

इस बाइक की अधिकतम पॉवर 45 PS है.

इस बाइक में 6 Speed गियर बॉक्स का प्रयोग किया गया है.

ये बाइक 30 kmpl का माइलेज देती है.

इसके ट्यूबलेस टायर का साइज़ 130/70-18 से लेकर 150/80-16 रखा गया है.

बाइक की टॉप स्पीड को 160 kmph रखा गया है.

इस बाइक में 451cc, Liquid-Cooled, 4-Stroke, DOHC, Parallel Twin-Cylinder Engine दिया गया है.

Kawasaki Eliminator 450 Bike फरवरी या मार्च 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है.

भारतीय बाज़ार में इस बाइक की कीमत 5 लाख 62 हज़ार रूपए एक्स शोरूम रखी जा सकती है.

New Kawasaki Eliminator 450 बाइक  EMI ऑफर के तहत मात्र 21,236 रुपए में