Motorola के नए Moto Tab G84 5G Tablet में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, जानिए कीमत
इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen प्रोसेसर दिया गया है.
इसमें आपको 8MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इस टैब में आपको एक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और 11 इंच की HD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाती है.
Moto Tab G84 5G Tablet में न्यू Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
इसका अभी तक एक ही कलर वैरिएंट मॉडर्निस्ट टील सोशल मडिया पर वायरल हुआ है.
इसे 6GB
रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ लांच किया जायेगा.
इसमें आपको एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरामा जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है.
इस टैब का कोम्पेरिसन Samsung Galaxy Tab A8 Tablet और OnePlus Pad Go Tablet से किया जा सकता है.
भारतीय बाज़ार में इस टैब की कीमत 20,000 रुपैय से भी कम बताई जा रही है.
Nothing Phone 2a मात्र इतनी कीमत में हुआ शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च
Learn more