New Benelli 402S बाइक मार्केट में, मिलेगे जबरदस्त फीचर्स और  शानदार लुक, जानिए कीमत 

इस गाड़ी में आपको आगे की तरफ दो साइड मिरर व LED हेड लाइट बाइक के लुक को शानदार बनाती है.

इस बाइक में आपको 16 लीटर का गेसोलीन टैंक दिया जायेगा.

इस बाइक की सभी लाइट्स को एलईडी रखा गया है.

बाइक में 260MM के फ्रंट और 240MM के बैक डिस्क ब्रेक दिए गए है.

Benelli 402S बाइक के फ्रंट में USD 41MM फोर्क व बेक में 45 MM स्विंग आर्म एब्जर्बर सिस्टम दिया गया है.

ये बाइक भारतीय बाज़ार में ब्लैक कलर में लॉन्च की जाएगी. 

Benelli की इस बाइक में आपको हाई स्पीड के लिए 2 सिलेंड़ेर्स दिए गए  है.

Benelli बाइक की लम्बाई 2276MM / चौढाई 1278MM / ऊचाई 928MM रखी गयी है.

इस  बाइक की फ्यूल कैपिसिटी को 3 लीटर और फ्यूल टैंक कैपिसिटी को 16 लीटर रखा गया है.

बाइक का व्हील टाइप Aluminium Alloy रखा गया है. 

Royal Enfield Shotgun 650 जल्द मार्केट में दिखेगी इन शानदार कलर वैरिएंटस के साथ