Royal Enfield Shotgun 650 होगी लॉन्च मिलेंगे ये शानदार कलर वैरिएंटस

Royal Enfield दुनिया भर में अपने डिजाईन की बजह से मशहूर है.

इस बाइक में लंबाई 2170mm, चौड़ाई 820mm और ऊंचाई 1105mm व बजन 240 KG है.

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के टायर के बेस 1465mm, ग्राउंड क्लियरेंस 140mm और सीट 795mm रखी  गयी है. 

बाइक में आपको 18 इंच के  फ्रंट और 19 इंच के बेक  रियर व्हील दिए हुए है.

Shotgun 650 में 320MM के फ्रंट और 300MM के बेक रियर डिस्क ब्रेक भी दिए हुआ है.

इस बाइक को चार कलर वैरिएंटस में स्टेंसिल वाइट,  प्लाज्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और  शीटमेटल ग्रे लॉन्च किया जायेगा.

बाइक के लुक को रॉयल तरीके से बनाया गया है और हैवी इंजन का प्रयोग किया गया है.

मार्किट में उतरने के बाद ये बाइक New Benelli 402S Sports Bike और Suzuki V-Strom 800 DE को मात दे सकती है.

Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत 3,00,000 से 3,50,000 रखी गयी है.

Royal Enfield Shotgun 650  648CC  दमदार इंजन के साथ होगी लॉन्च, जानिए कीमत