Vivo Y100i Power होगा 50MP कैमरा व तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जाने डिटेल्स

इस स्मार्ट फोन में आपको 6,000mAh की बैटरी 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जायेगी.

इसमें आपको 6.64 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. 

Vivo Y100i Power में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेर दिया जायेगा.

इसमें आपको 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज दी गयी है.

इस स्मार्ट फोन से आप 4K विडियो भी आसानी से शूट कर पाएंगे.

इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.64mm, चौड़ाई 75.8mm व वजन 199.6 ग्राम रखा गया है.

Vivo Y100i Power स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

लांच होने के बाद Vivo Y100i Power स्मार्टफोन  का कोम्पेरिसन  Xiaomi Redmi Note 13 Series व Oneplus 12 Series से हो सकता है.

Vivo Y100i Power 5g स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाज़ार में 24,535 रुपये राखी गयी है.

Nothing Phone 2a 5g स्मार्टफोन में होगा ये धांसु फीचर्स