Required Documents for Widow Pension Yojana: भारत में देश के सभी राज्यों द्वारा महिलाओं को किसी भी योजना का लाभ सबसे पहले प्रदान करने की कोशिश रहती है. विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्म निर्भर बनने के लिए राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है.
इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को सहायता राशि प्रदान करती है ताकि उनकी मुश्किलें कुछ हद तक दूर हो सकें. लेकिन अभी भी बहुत सी महिलाऐं ऐसीं हैं जिन्होंने विधवा पेंशन योजना के तहत आवेदन नहीं किया है.
उन्हें ये भी नहीं पता की इसके लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए. इसलिए आज हम आपको इस लेख में ये सूचना प्रदान करेंगे कि विधवा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? इसके साथ ही नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम व ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु डाक्यूमेंट्स को कैसे संलग्न करना है आदि.
Required Documents for Widow Pension Yojana
देश के प्रत्येक राज्य में विधवा पेंशन के तहत भिन्न भिन्न राशि प्रदान की जाती है जैसे बिहार में विधवा महिलाओं को 500 रूपए हर महीने दिए जाते हैं और दिल्ली में विधवा महिलाओं को 25,000 रूपए प्रतिमाह प्रदान किये जाते हैं. हर राज्य की राशि भले ही अलग क्यों न हो लेकिन विधवा पेंशन योजना में लगने वाले दस्तावेज सभी जगह समान है.
जो भी आवेदक ऑनलाइन माध्यम के प्रयोग से योजना में आवेदन कर रहें हैं उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पहले से ही सेव करके रखना होगा. विधवा पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा.
ऑफलाइन माध्यम का प्रयोग करने वाले आवेदकों को विधवा पेंशन का आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति को संलग्न करके जमा करना होगा.
Key Highlights Of Required Documents for Widow Pension Yojana
आर्टिकल का नाम | विधवा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | देश की निराश्रित विधवा महिलाएं |
उद्देश्य | प्रतिमाह पेंशन प्रदान कर आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
विधवा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- विधवा पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म
- महिला का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पानी तथा बिजली का बिल
- बैंक खाता विवरण
सारांश- विधवा पेंशन योजना के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
यदि कोई महिला विधवा है और उसे काफी सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वो सरकार द्वारा चलाई जा रही विधवा पेंशन योजना के तहत आवेदन कर सकती है. इस योजना के तहत एप्लीकेशन के लिए क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए? इसके बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है. इसके अलावा ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया के उपयोग हेतु आवश्यक दस्तावेज कैसे लगाने हैं इसकी भी जानकारी दी है.