Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 फरवरी डिस्काउंट ऑफर: कंपनी के इस शानदार ऑफर में घर ले आए ये धाँसू फीचर्स वाली कार मात्र इतने रुपए में, जल्दी करें

दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने अपनी नयी ऑल्टो K10 कार पर भारी डिस्काउंट पेश किया है जिसके अंतर्गत आपको भारी मात्र में छूट देखने मिल सकती है.

Maruti Suzuki की ये कार 998 cc K10C इंजन के साथ आती है जिसे 5-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है. इस गाड़ी में 24.39 Kmpl का माइलेज प्रदान करने की क्षमता प्रदान की गयी है.

अगर आप भी Maruti Suzuki Alto K10 Car February Discount Offer के तहत अपना बनाना चाहते है तो देरी न करते हुआ आज ही अपनी नजदीकी कंपनी में जाकर ऑफर का लाभ उठाये.

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 February Discount Offer

Maruti Suzuki Alto K10 February Discount Offer में आपको कंपनी की ओर से गाड़ी के पेट्रोल मॉडल पर 62,000 रूपए का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके अंदर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल किया गया है.

Maruti Suzuki Alto K10 CNG Model की बात करे तो कंपनी द्वारा 40,000 रूपए तक की सीधी छूट दी जा रही है जिसमे आपको 7,000 रूपए कॉरपोरेट डिस्काउंट 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 18,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 Car EMI Offer

Maruti Suzuki Alto K10 Car EMI Offer के तहत आप इसे सिर्फ 20,000 रूपए की राशि देकर खरीद सकते है. इस कार लोन में आपको 9.8 % की इंटरेस्ट रेट से 6,981 रूपए की किस्त भरनी होगी. लोन को चुकाने की टाइमिंग आपको 7 साल दी जाएगी.

DescriptionsAmount
Total Loan AmountRs. 4,23,141
Payable AmountRs. 5,86,404
Extra PaidRs. 1,63,263
Down PaymentRs. 20,000
Loan Interest Rate9.8%
Monthly InstallmentRs. 6,981
Loan Tenure7 years

Maruti Suzuki Alto K10 Car Price in India

Maruti Suzuki Alto K10 Car भारत के बाजारों में बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रूपए और टॉप मॉडल का प्राइस 5.96 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गयी है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी मारुती सुजुकी शोरूम में जाकर पूछ-ताछ कर सकते है.

Maruti Suzuki की इस कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में Nissan Magnite Kuro Edition, New Toyota Fortuner SUV और Tata Altroz CNG को जोरदार टक्कर दे सकती है.

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 Car Features

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कार की विशेषताओ में अधिकतम पावर 65.71 बीएचपी, अधिकतम टॉर्क 89 एनएम, ईंधन क्षमता 27 लीटर, कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन फ्रंट के साथ मैक फर्सन स्ट्रट और कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन रियर के साथ टोरसन बीम को शामिल किया गया है.

इसके साथ ही फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, 145/80 R13 टायर साइज, 13 इंच व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे स्पेसिफिकेशन भी दिए गये है.

SpecificationsDetails
Engine TypeK10C
Engine Displacement998 cc
Max Power65.71 bhp @ 5500 rpm
Max Torque89 Nm @ 3500 rpm
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
No Of Cylinders3
TransmissionManual
Gear Box5-Speed
Valves Per Cylinder4
Drive TypeFWD
Fuel TypePetrol
Fuel Capacity27 Liters
Mileage (City)16.56 kmpl
Mileage (ARAI)24.39 kmpl
Mileage (Highway)22.97 kmpl
Suspension FrontMac Pherson Strut with Coil Spring
Suspension RearTorsion Beam with Coil Spring
Brakes FrontDisc
Brakes RearDrum
Minimum Turning Radius4.5 meters
Tyre Size145/80 R13
Wheel Size13 inches
Tyre TypeTubeless, Radial
Seating Capacity5
Doors5
Boot Space214 Liters
Length Width Height3530 mm * 1490 mm * 1520 mm
Wheelbase2350 mm
Additional Comfort FeaturesCabin Air Filter, Remote Fuel Lid Opener
ConnectivityAndroid Auto, Apple CarPlay
Central Control ArmrestAvailable
No of Speakers4
Gear Shift IndicatorYes
Luggage Hook and NetYes
ACYes
HeaterYes
Power SteeringYes
Steering ColumnCollapsible
Steering Mounted Audio ControlYes
Touch Screen size7 Inch
Seat Belt WarningYes
AM/FM RadioYes
Touch-screen DisplayYes
Speakers RearYes
Speakers FrontYes
Adjustable Head LightsYes
Parking SensorsRear
Door PocketsFront Door
12V Power OutletsYes
Bottle HolderFront Door
Over Speeding AlertYes
Remote Boot OpenYes

Maruti Suzuki Alto K10 Car Design and Safety Features

Maruti Suzuki Alto K10 Car Interior Design में डिजिटल स्पीडोमीटर, रियर पार्सल ट्रे, असिस्ट ग्रिप्स, मैप पॉकेट के साथ फ्रंट डोर बोतल होल्डर, डोर हैंडल के अंदर सिल्वर एक्सेंट, स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट, साइड लूवर्स पर सिल्वर एक्सेंट और सेंटर गार्निश पर सिल्वर एक्सेंट को शामिल किया गया है.

Maruti Suzuki Alto K10 Car Exterior Look की बात करे तो इसमें बॉडी कलर्ड बंपर, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, व्हील कवर, लंबाई 3530 मिमी, चौड़ाई 1490 मिमी, ऊंचाई 1520 मिमी, 4 से 5 सीटें और व्हील बेस 2740 मिमी भी दिए गये है.

Maruti Suzuki Alto K10 Safety Features के पक्ष में स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इंजन इम्मोबिलाइज़र, सेंट्रल लॉकिंग, रियर सीट बेल्ट (आउटबोर्ड 3-पॉइंट, ईएलआर), हार्टेक्ट प्लेटफार्म, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और चाइल्ड सेफ्टी लॉक को रखा गया है.

इस कार को मेटैलिक सिज़लिंग रेड, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, सॉलिड व्हाइट, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे और मेटैलिक स्पीडी ब्लू जैसे सात कलर वैरिएंट के साथ मार्केट में उतरा गया है.

Leave a Comment