Nissan Magnite Kuro Edition Details: Nissan कंपनी के द्वारा भारतीय मार्केट में पिछली साल Magnite मॉडल के टॉप वेरिएंट को लॉन्च किया गया था जिसकी पेशकस ने ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में हंगामा मचा रखा है.
कंपनी की Magnite Kuro Edition Car में आपको एक से एक बढ़िया सुविधाएँ और स्पेसिफिक फीचर्स व लम्बे रूट के लिए दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है जो लोगों द्वारा काफी पसंद भी की जा रही है.
निसान कंपनी की गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड इंडिया में होती है. इससे पिछली साल भी Nissan की गाड़ियों का प्रोडक्शन सबसे ज्यादा भारतीय मार्केट में हुआ है.
Nissan Magnite Kuro Edition EMI Offer
अगर आप भी इस साल एक बेहतरीन कार लेने की सोच रहे है तो Nissa Magnite Kuro आपके लिए बेहतर चॉइस साबित होगी.
Nissan Magnite Kuro Edition Car की मांग को देखते हुए कंपनी दे रही है. आपको तगड़ा EMI Offer जिसके अंतर्गत मात्र 50,000 रुपए रुपये की डाउनपेमेंट करके इस कार को अपना बना सकते है.
EMI ट्रांजेक्शन पर बैंक से लगभग 9.8% की दर से ब्याज लगाई जाएगी और डाउनपेमेंट करने के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 6 साल के अंदर आराम से किया जा सकता है.
हर महीनें आपको लगभग 16,063 रुपये किश्त के रूप में भरने होंगे साथ ही कंपनी के इस EMI Plan के अंतर्गत Magnite Kuro Edition Car का न्यूनतम खरीद मूल्य 11,56,536 रुपये होगा.
Nissan Magnite Kuro Edition Interior Design
New Nissan Magnite Kuro Edition Car के इंटीरियर में एक ऑल-ब्लैक केबिन स्पेस, सेंटर कंसोल में मोबाइल स्टोरेज ट्रे, ब्लैक कलर का डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री देखने को मिलता है.
कार के पुरे इंटीरियर का डिजाईन ब्लैक दिया गया है जो काफी आकर्शित लगता है. इसमें डोर ट्रिम्स, डोर हैंडल और बेहतरीन सन वाइज़र शामिल किये गये है.
इस गाड़ी में एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब को मजबूत किया गया है जिनपर ग्लोस बिट्स लगाये गये है.
Nissan Magnite Kuro Edition SUV Exterior Look
निसान मैग्नाइट कुरो एमटी कार के बाहरी डिजाईन में स्मोक्ड एलईडी हेडलैंप, विंडो एक्सेंट, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील उपलब्ध किये गये है.
कार में ग्रिल, साइड मिरर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्सऔर ओआरवीएम के नीचे कुरो बैजिंग के चारों ओर ब्लैक ट्रीटमेंट देखने को मिलते है.
New Generation Nissan Magnite Kuro Edition Features Review
Nissan Magnite Kuro Edition Car में आपको डिजिटल टाइमर, टैकोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पीएम 2.5 एयर कंडीशनर फिल्टर, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है.
Magnite Kuro Edition गाड़ी में कैबिनेट, टीएफटी मीटर कंट्रोल प्रणाली और सीट बैक पॉकेट जैसी सुविधाए दी गई है.
कंपनी ने इस कार के डैशबोर्ड में डुअल टोन सिस्टम के साथ स्टीयरिंग स्विच ऑडियो कंट्रोल और टेलीफोन व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स भी उपलब्ध है.
Top Model Nissan Magnite Kuro Edition SUV Safety System
New Generation Nissan Magnite Kuro Edition Car में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (HBA), टायर के लिए प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक फीचर्स उपलब्ध है जो सेफ्टी के लिए बेहद खास है.
Nissan Magnite Kuro Edition कार के अंदर सेंट्रल लॉकिंग एंटी-थेफ्ट अलार्म, इंजन इम्मोबिलाइज़र, सभी सीट पर एयरबैग और सीट बेल्ट और डोर खुले रहने पर वार्निंग मैसेज की सुविधा भी दी गई है.
कार में ट्रैक्शन कंट्रोल टेक्नोलॉजी के साथ इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक सिस्टम जैसी सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध किये गये है.
Nissan Magnite Kuro Edition SUV Engine Power
कंपनी ने कार में 999cc का 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन डाला है जो तीन सिलेंडर से अटेच है. प्रति सिलेंडर में वाल्व की संख्या चार है.
कार का इंजन 6250rpm पर 71.02bhp की पॉवर और 3500rpm पर 96Nm का मैक्सिमम टोर्क जनरेट करने में सक्षम है. गाड़ी में स्पीड के लिए 5-स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलते है.
Nissan Magnite Kuro Edition SUV के पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी लगभग 40 लिटर तक है जिसमें बीएस VI टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है इसके अलावा गाड़ी की माइलेज 18.75 किमी/लीटर है.
Nissan Magnite Kuro Edition Full Specifications
Category | Details |
Engine | B4D 1.0 NA PETROL |
Displacement (cc) | 999 |
Max Power | 71.02bhp @ 6250rpm |
Max Torque | 96Nm @ 3500rpm |
No. of cylinders | 3 |
Valve Configuration | SOHC |
Transmission Type | Manual |
Fuel Type | Petrol |
Fuel Efficiency (ARAI) | 18.75 kmpl |
Suspension (Front/Rear) | Mac Pherson strut/Twin tube telescopic shock absorber |
Brakes (Front/Rear) | Disc/Drum |
Dimensions | 3994mm (Length) x 1758mm (Width) x 1572mm (Height) |
Seating Capacity | 5 |
Ground Clearance | 205mm |
Fuel Tank Capacity | 40 Litres |
Steering Type | Electronic |
Wheel Base | 2500mm |
Kerb Weight | 939 Kg |
Features | Power Steering, Power Windows, Air Conditioner, etc. |
Safety | ABS, Brake Assist, Airbags (2), Rear Camera, etc. |
Entertainment | Touch Screen, Android Auto, Apple CarPlay, Bluetooth |
Additional Features | LED Headlights, Alloy Wheels, Rear Spoiler, etc. |
Nissan Magnite Kuro Edition Car Price Range in India
न्यू जनरेशन निसान मैग्नाइट कुरो कार को भारतीय मार्केट में 7 October 2023 को लॉन्च किया गया था जिसकी एक्सशोरूम और ऑन रोड प्राइस कार वेरिएंट के आधार पर तय किये गये है.
Variant | Standard Price (INR) | On-Road Price (INR) | Price Difference (INR) |
XV MT | 7.81 lakh | 8.27 lakh | +46,000 |
XV Turbo MT | 9.19 lakh | 9.65 lakh | +46,000 |
XV Turbo CVT | 10.00 lakh | 10.46 lakh | +46,000 |
Nissan Magnite Kuro Edition SUV Rivals
Nissan Magnite Kuro Edition SUV मार्केट में आने वाली Honda Elevate, Hyundai Creta Facelift और Mahindra XUV300 Facelift जैसी गाड़ियों का मुकाबला करेगी.