Best 5 Upcoming Cars in 2024: साल 2023 कार कम्पनीयों का गोल्डन साल रहा पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा कार खरीदी गयी। कार बाजार में आई उछाल को देखते हुए कार कम्पनी इस साल और अधिक मुनाफा कमाने की होड़ में शामिल हो गई हैं।
ग्राहको को लुभाने के लिए ये कार कम्पनीयाँ नये डिजाइन, तगड़े इंजन और अधिक फिचर्स वाली कार भारत में लाॅन्च करने वाली है। तो आईये जानते है क्या नयी सौगात लेकर आयी है ये मोटर कार कम्पनीयाँ-
Best 5 Upcoming Cars in 2024
ग्राहकों को लुभाने और मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कार कम्पनीयाँ किसी से पीछे नही रहना चाहती है इसी के चलते हर साल मोटर कार कम्पनीयाँ हर साल अपनी नई कारों को मार्केट में उतारती है।
इस साल तो सभी कम्पनीयाँ ने बाजार में धमाका करने की सोच ली है इसलिए इस साल सभी बड़ी कम्पनीयाँ भारतीय बाजार में अपनी नई कार लेकर आ रही है।
Hyundai Creta Facelift SUV
विश्व प्रसिद्ध मोटर कार Hyundai Motors भारत में भी काफी पसंद की जाती है। हुंडई जल्द ही अपनी नयी कार Hyundai Creta Facelift को लॉन्च करेगी। ये एक SUV कार है जिसमें कई प्रकार के अपडेट किये गये हैं।
ये कार 16 जनवरी 2024 को भारत में लाॅन्च होगी। इस कार में नये फ्रन्ट और बैक में बम्पर के साथ Split Headlamps, Grille व New Design Alloy Wheels देखने को मिलेंगे।
इस कार में काफी शानदार फीचर है जैसे 3600 का कैमरा, fully digital instrument cluster, large infotainment screen with mobile connectivity इत्यादि होंगे।
बात करे इसके इंजन की तो इस कार में पुराने Creta से अलग 115bhp का 1.5Ltr वाला पेट्रोल और डिजल इंजन तथा 160bhp का 1.5Ltr टार्बो पेट्रोल इंजन आने वाला है जिसमें 6 स्पिड मैनुयल ट्रंसमीशीन दिया गया है। अगर इसकी कीमत की बात करे तो ये 11-18 लाख में मिलेगी।
TATA Punch EV Car
टाटा इलैक्ट्रक कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक हैं। TATA Punch Electric Car ने भारतयों का दिल अपनी लाॅन्चीग के समय ही जीत लिया था। इस कार की सक्सेज को देखते हुए टाटा इस कार का इलैक्ट्रोनीक वर्जन लेकर आ रही है।
ये कार फरवरी-मार्च 2024 तक लाॅन्च की जाएगी। ये एक Electric SUV कार है जिसे आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लाॅन्च किया जाएगा।
इस कार में 10.25inch का Digital instrument cluster, LED Fog light, Blacked-off grille, LED Taillight, Dual Tone Alloy Wheels और Wireless charging जैसी सुविधाओं से लैस किया जायेगा। इस कार की कीमत 9-13 लाख के बीच हो सकती है।
Kia Sonet Facelift SUV
किआ कार आज भारत में किसी पहचान की मोहताज नहीं है किया मोटर्स ने बहुत कम समय में भारत के अन्दर अच्छी पकड़ बना ली है. किआ की कार दिखने में तो आकर्षक ही है साथ ही इसका इंजन भी काफी धांसू होता है।
ये एक 5 Seater SUV है जो पेट्रोल और डिजल दोनों ही प्रकार के इंजन के साथ व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्बर, ग्रेविटी ग्रे, अरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रैड, इंपिरियल ब्लू, प्योर व्हाइट जैसे कलर में उपलब्ध होगी। Kia Sonet Facelift SUV फरवरी 2024 तक भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी।
अगर बात करें इसके फीचर की तो इस कार में 16inch के अलाॅय व्हील, 10.25Inch का Digital instrument cluster, L Shaped LED DRLS, Newly Designed LED Headlamps, New LED Fog Lamps, Light bar जो पूरे Tailgate को कवर करता है।
बात करे इसकी कीमत की तो ये कार 8-15 लाख की कीमत पर मिलेगी।
Honda WR-V Car
Honda Motors: अपनी दमदार कार के लिए जानी जाती है। Honda भारत में काफी समय से काम करती आ रही है। इस कम्पनी ने अपने अच्छे प्रदर्शन से काफी बड़ी संख्या में लोगों का दिल जीता है।
कम्पनी ग्राहकों के लगाव को बनाए रखने के लिए जल्द ही अपनी नई कार Honda WR-V Car को लाॅन्च करने वाली है। ये कार एक Compact SUV है जो 20 मार्च 2024 तक भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी।
अगर बात करें इसके इंजन और फीचर्स की तो ये कार 1.5Ltr के पेट्रोल इंजन के साथ 89bhp का पावर और 110Nm का टाॅर्क पैदा कर सकती है।
ये कार बाकी सभी कार से ज्यादा Comfortable होगी। इस कार के बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है जिससे ये कार और ज्याद खतरनाक लगती है। इस कार में नये Integrated LED DRls LED Headlamps और नये LED Fog Lamps देखने को मिलेगें। इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 9-13 लाख तक होगी।
Jeep Avenger Car
जीप एक American Automobile कम्पनी है। जीप अपनी SUV Cars के लिए भारत में काफी पसंद की जाती है।
Jeep Motors की कार काफी आरमादायक और दमदार होती हैं। भारत में बड़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए Jeep भी अपनी नई Car Jeep Avenger लेकर आ रही है।
ये एक Compact SUV है जो 17 अप्रेल 2024 को भारत में लाॅन्च होगी। ये कार C3 व NA टर्बाे के 1.2Ltr पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में कदम रखेगी।
सुरक्षा के लिहाज से इस कार में फ्रन्ट में 2 एयर बैग, ABS व ISOFIX जैसे कई फिचर्स के साथ होगी। बात की जाये इसकी प्राइस की तो ये कार 8-12 लाख में आयेगी।