Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Toyota Innova Crysta की कीमतों मे हुई 25,000 रुपए तक की बढ़ोतरी, नई कीमत लिस्ट हुई जारी

Toyota Innova Crysta Car की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की रेट को पहले के मुकाबले 25,000 रूपए अधिक बढ़ा दिया गया है.

कंपनी से मिली अपडेट के मुताबिक टोयोटा इनोवा की सभी कार के वैरिएंट का प्राइस अलग-अलग बताया जा रहा है. इसके तीन वरिएंस मार्केट में उपलब्ध है जिनमे से VX 7-शीटर, VX 8-शीटर और ZX 8-शीटर की कीमतों को बढाया गया है.

Toyota Innova Crysta Car Weight 1800 Kg है जो डीजल वैरिएंट में आती है जिसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 55 लीटर है.

Toyota Innova Crysta New

Toyota Innova Crysta Car Launch in India

Toyota Innova crysta को 24 नवम्बर 2020 में लॉन्च किया जा चुका है. ये गाड़ी भारत से बहार के देशो में भी इसके जबरदस्त लुक और दमदार फीचर्स की वजह से अधिक मात्र में पसंद की जाने लगी है लेकिन जब से इसके प्राइस में अंतर आया है.

इसके मार्केट में कम बिक्री देखने को मिली है. गाड़ी के सभी वैरिएंटस की कीमत को 25,000 रूपए से लेकर 42,000 रूपए तक बढ़ा दिया गया है.

Toyota Innova Crysta

Toyota Innova Crysta Car Features

Toyota Innova Crysta Car में आपको तगड़े फीचर्स देखने को मिल सकते है. गाड़ी को एक शानदार लुक के साथ बनाया गया है.

हीटर और एसी जैसे सुबिधाए भी देखने को मिल जाती है. साथ ही सीट बेल्ट वार्निंग, FM रेडियो, पार्किंग सेंसर और आटोमेटिक हेडलैंप भी दिए गए है.

Toyota Innova Crysta Car के स्पेसिफिकेशन की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को पढ़े.

CategorySpecification
Engine Type2.4L Diesel Engine
Engine Displacement2393 cc
Max Power147.51 bhp @ 3400 rpm
Max Torque343 Nm @ 1400-2800 rpm
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
No Of Cylinders4
TransmissionManual
Valves Per Cylinder4
Gear Box5-Speed
Valve ConfigurationDOHC
Drive Type2WD
Paddle ShiftNot Available in Innova Crysta
Fuel Supply SystemCRDi
Turbo ChargerYes
Mild HybridNot Available in Innova Crysta
Fuel TypeDiesel
Top Speed170 Km/h
Fuel Capacity55 Liters
Suspension FrontDouble Wishbone With Torsion Bar
Suspension Rear4-Link with Coil Spring
Brakes FrontDisc
Brakes RearDrum
Steering TypeElectric
Minimum Turning Radius5.4
Tyre Size215/55 R17
Tyre TypeTubeless, Radial
Seating Capacity7
Doors5
Boot Space300 Liters
LengthWidthHeight4735 1830 1795 mm³
Wheelbase2750 mm
No of Speakers6
Central Control ArmrestWith Storage
ConnectivityAndroid Auto, Apple CarPlay
USB ChargerFront
One Touch Operating Power WindowsAll
Drive Modes2
Additional Entertainment Features8.0 DISPLAY AUDIO, CAPACITIVE TOUCH SCREEN, FLICK & DRAG FUNCTION
Additional Comfort FeaturesSeparate Seats with Slide & Recline, 8-Way Power Adjust Driver Seat, Accessory Connector 12V DC 2N, Easy Closer Back Door, Seat Back Table with Wood-Finish Ornament
ACYes
Rear AC DuctsYes
HeaterYes
Power SteeringYes
Steering ColumnTilt & Telescopic
Steering Mounted Audio ControlYes
Cruise ControlYes
Power Windows (Front / Rear)Front and Rear
Adjustable Driver SeatYes
Touch Screen size8
Lumbar SupportYes
Folding Rear Seat2nd Row Captain Seats Tumble Fold
Rear Seat Center ArmrestYes
TachometerYes
Dual Trip MeterYes
ClockYes
Seat Belt WarningYes
Push IgnitionYes
AM/FM RadioYes
USB Auxiliary InputYes
Touch-screen DisplayYes
Speakers RearYes
Speakers FrontYes
Automatic Head LampsYes
Adjustable Head LightsYes
Parking SensorsRear
Front CupholdersYes
Door PocketsFront & Rear Door
12V Power OutletsYes
Bottle HolderFront & Rear Door

Toyota Innova Crysta Car Engine Details

Toyota Innova Crysta में आपको 2393cc का 2.4L Diesel Engine दिया गया है जो 343Nm का अधिकतम टार्क जेनरेट करता है.

इंजन की पूरी डिटेल्स निम्नलिखित है-:

  • Max Power -: 147.51 bhp
  • Diesel Mileage-:12.0kmpl/Petrol Mileage-:8.0 kmpl
  • Top Speed-: 170 km/h
  • Fuel Capacity-: 55 Liters
  • Gear Box-: 5-Speed
  • Drive Type-: 2WD

Toyota Innova Crysta Design

Toyota Innova Crysta एक MUV (Multi Utility Vehicle) Car है जिसे भारतीय बाज़ार में पाच कलर वैरिएंटस प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, सुपरव्हाइट, सिल्वर मेटैलिक, एटीट्यूड ब्लैक मीका और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटैलिक में पेश किया गया है.

Toyota Innova Crysta Interior Look

Toyota Innova Crysta Car के interior मॉडल की बात करे तो इसमें आपको गाड़ी के अंदर का एक शानदार डिजाईन देखने को मिल जाता है. जिसमे आपको एक डिजिटल मीटर और एक डिजिटल साउंड सिस्टम कार के अंदर दिया गया है.

इसमें आपको एक कम्फर्टेबल स्तिएरिंग दिया गया है जिससे आप गाड़ी को आराम से ड्राइव कर सकते है. इसमें आपको बैठने के लिए 7 सीट दी हुई है साथ ही 5 डोर्स भी देखने को मिल जाते है.

गाड़ी को रफ़्तार देने के लिए एक अच्छा गियर डायल भी दिया गया है. अंदर के सभी मीटर्स को डिजिटल बनाया गया है. कार का बूट स्पेस 300 Liters है.

Toyota Innova Crysta Exterior Look

Toyota Innova Crysta Car बाहरी मॉडल में आपको कई चीज़े आकर्षक चीज़े देखने को मिल जाएँगी. गाड़ी में आगे की तरफ दो बड़ी हेड लाइटो का प्रयोग किया गया है. आगे व पीछे दोनों साइड में आपको इन्दिगेटर देखने को मिल जाते है.

कार में Tubeless, Radial टायर का प्रयोग किया गया है जिनका साइज़ 215/55 R17 है. इस MUB में आपको 2 ड्राइव मूड देखने को मिल जाते है. गाड़ी के बेक साइड को एक वेन की तरह बनाया गया है.

Toyota Innova Crysta MUV

Toyota Innova Crysta Break & Suspension

Toyota Innova Crysta Car के सौकर की बात करे तो इसमें आगे की तरफ Double wishbone with coil spring and stabilizer और पीछे की तरफ 4-link with coil spring and lateral road सोकर दिए गए है.

कार के फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक और बेक में आपको ड्रम ब्रेक दिए गए है.

Toyota Innova Crysta Safety and Security

Toyota Innova Crysta car में आपको स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक दिया गया है जो आपको एक अच्छी सेफ्टी सर्विस देता है.

आपको दिन और रात में गाड़ी से बहार अच्छे से दिखाई दे इसके लिए इसमें Day/Night Rearview Mirror दिया गया है.

कार को एक्सीडेंट से बचाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. कोहरे में भी आप अच्छे से ड्राइव कर सके.

इसके लिए आगे व पीछे दोनों तरफ Fog Lamps दिए गए है. बच्चो की सेफ्टी के लिए गाड़ी में चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी देखने को मिल जाता है.

Toyota Innova Crysta Price in India

Toyota Innova Crysta के सभी वैरिएंटस की कीमत निम्नलिखित है-:

VariantPrice (Rs. Lakh)
2.4 GX 7 STR19.99
2.4 GX 8 STR19.99
2.4 G 7 STR20.00
2.4 G 8 STR20.50
2.4 VX 7 STR24.64
2.4 VX 8 STR24.69
2.4 Zx 7 STR26.30

Toyota Innova Crysta Rivals

Toyota Innova Crysta Car भारतीय बाज़ार की Tata Safari और Mahindra XUV 700 को मात दे सकती है.

Leave a Comment