iQOO, विवो की सहायक और काफी बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है जो कम्पनी अपने नए स्मार्टफोन के ब्रांड प्रमोशन में ही सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर देती है.
पिछले साल iQOO ने मार्केट में iQOO Neo 7 5g स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो कुछ दिनों के अन्दर ही लोगों का चहीता बन गया.
iQOO Neo 7 में आपको चार्जिंग के लिए 120W का फास्ट चार्जर और 64MP का डिजिटल कैमरा भी देखने को मिलेगा.
iQOO Neo 7 Smartphone Offer
iQOO Neo 7 Smartphone को मार्केट में लॉन्च हुए एक साल होने वाली है लेकिन इसका क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसलिए कम्पनी ने iQOO Neo 7 स्मार्टफोन पर एक धांसू ऑफर पेश किया है.
iQOO के द्वारा आइकू नियो 7 5जी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पर लगभग 4000 रुपये की कटोती करदी है.
अगर आप भी iQOO Neo 7 5G Smartphone को अपना बनाना चाहते है तो इस दमदार स्मार्टफोन ऑफर का लाभ उठा सकते है.
iQOO Neo 7 Smartphone Display
iQOO Neo 7 Smartphone में 6.78 इंच की काफी बड़ी HDR10+ AMOLED डिस्प्ले डाली गयी है जिसमें 1080 x 2400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है.
इसकी डिस्प्ले के पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का घनत्व 388PPI की पॉवर जनरेट करता है और स्क्रीन1000 निट्स से लेकर 1300 निट्स की मेक्सिमम ब्राइटनेस देने में सक्षम है.
- Nothing Phone 2a 5g Smartphone Launch Price in India
- Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone 50 MP Camera, 4800mAh Battery
iQOO Neo 7 के जानियें फीचर्स
सबसे पहले बात करते है iQOO Neo 7 स्मार्टफोन LTE, 5G, GSM और HSPA जैसे नेटवर्किंग फीचर्स के साथ आएगा.
स्मार्टफोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए बीडीएस, क्यूजेडएसएस, नाविक, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी और एनएफसी जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे.
डिवाइस में अंडर डिस्प्ले के अन्दर ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और एक्सेलेरोमीटर जैसे एडवांस सेंसर शामिल है.
आइकू नियो 7 में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर
हम आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स के साथ Octa-Core (1×3.1 GHz Cortex-A78 और 3×3.0 GHz Cortex-A78 और 4×2.0 GHz Cortex-A55) सिस्टम में Mediatek Dimension 8200 का 4 चिपसेट वाला तगड़ा प्रोसेसर भी मिलता है.
डिवाइस में एंड्रॉइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया है जो फनटच 13 टेक्नोलॉजी से वर्क करेगा और Mali-G610 MC6 जीपीयू सिस्टम भी शामिल है.
iQOO Neo 7 Smartphone Digital Camera Details
iQOO Neo 7 Smartphone में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिलता है.
इसके ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप में एचडीआर, पैनोरमा, एलईडी फ्लैश और 4K@30fps के साथ 1080p@30fps विडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी आएंगे.
डिवाइस के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का HDR सेल्फी कैमरा दिया है जिसमें 1080p@30fps विडियो रिकॉर्डिंग संभव है.
iQOO Neo 7 Smartphone में मिलेगी दमदार बैटरी
iQOO ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की शानदार बैटरी डाली है जो 120W के सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी.
कम्पनी का दावा है की iQOO Neo 7 स्मार्टफोन 0% से 100% सिर्फ 25 मिनट के अन्दर हो जाता है. बैटरी टेस्टिंग के दौरान इस स्मार्टफोन ने 21 घंटे और 4 मिनट वर्क किया.
iQOO Neo 7 Smartphone Specifications
Category | Specifications |
Network | GSM/HSPA/LTE/5G |
Announcement | Announced: February 16, 2023; Released: February 16, 2023 |
Body | Dimensions: 164.8 x 76.9 x 8.6 mm (6.49 x 3.03 x 0.34 inches); Weight: 193 g (6.81 oz); Front/back glass, plastic frame, plastic back |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Display | 6.78 inches, AMOLED, 120Hz, HDR10+, 500 nits (typ), 1000 nits (HBM), 1300 nits (peak); 1080 x 2400 pixels |
Platform | Android 13, FunTouch 13; MediaTek Dimension 8200 (4 nm) |
Memory | Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM; UFS 3.1 |
Camera | Triple Rear: 64MP primary, 2MP macro, 2MP depth; Video: 4K@30fps, 1080p@30fps; Front: 16MP, Video: 1080p@30fps |
Sound | Stereo speakers; 24-bit/192kHz audio; 3.5mm jack: No |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band; Bluetooth 5.3, A2DP, LE; GPS, GLONASS, Galileo, BDS, QZSS, NavIC |
Ports | USB Type-C 2.0, USB On-The-Go (OTG) |
Sensors | Under-display fingerprint, accelerometer, gyro, proximity, compass |
Battery | Non-removable Li-Po 5000mAh; Fast charging 120W, advertised 1-50% in 10 mins, 1-100% in 25 mins |
Miscellaneous | Colors: Interstellar Black, Frost Blue; Model: I2214 |
iQOO Neo 7 5g Smartphone Price in India
iQOO Neo 7 को भारतीय मार्केट में 16 फरवरी 2023 को मार्केट में लॉन्च किया था जिसकी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में शुरूआती प्राइस 31,999 रुपये थी जो इस बंपर ऑफर के तहत् लगभग 27,999 रुपये हो गयी है.
iQOO Neo 7 Smartphone Rivals
iQOO Neo 7 Smartphone के मार्केट में आने से Realme GT 5 Pro, Samsung Galaxy A25 5G और Redmi Note 13 Pro Plus का सफाया होता जा रहा है.
ये स्मार्टफोन आपको इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.