Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

सैमसंग गैलेक्सी का मार्केट हिलाने Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone हुआ लॉन्च, 50 MP का कैमरा व 4800 mAh की बैटरी के साथ मिल रहा है मात्र इतनी कीमत में

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Launch in india: जैसा की समय के साथ टेक्नोलॉजी में भी चेंज आता जा रहा है एंड्राइड स्मार्टफोन के बाद अब फोल्डिंग फोन का दौर भी बढ रहा है जिसमे बहुत सारी कम्पनियाँ एक से बढकर एक फोल्डेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है.

Xiaomi ने भी Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone को लॉन्च कर चुकी है जिसकी शानदार डिजाईन व लुक से कम्पनी को काफी सक्सेस मिली है. इस फोन को Xiaomi का गोल्डन फोन भी माना जा रहा है.

Xiaomi Mix Fold 3 Price

इसका शानदार फोल्डिंग डिजाइन, 50 MP का रियर कैमरा और लाजबाब परफॉरमेंस के कारण बेहतरीन स्मार्टफोन की श्रेणी में जगह मिली है.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Launch Date in India

Xiaomi कम्पनी के ज्यादातर स्मार्टफोन की Samsung से सीधी टक्कर देखने को मिलती है. फोल्डिंग फोन के इस बढते क्रेज को देखते हुए Xiaomi ने अपना ब्रांड न्यू Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के बाद दुनियाभर की मार्केट में बवाल मचा रहा है.

Xiaomi Mix Fold 3 smartphone launch date की बात की जाए तो 14 अगस्त 2023 को इसे भारतीय मार्केट में उतारा गया था.

भारत में आने के बाद Xiaomi के इस दमदार स्मार्टफोन ने मार्केट में उपलब्ध अन्य फोल्डिंग स्मार्टफोन को धुल चटा दी और अभी तक Xiaomi Mix Fold 3 मॉडल लोगों का चहीता बन चूका है.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Design & Look

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone डिजाइन सच में तारीफ के काबिल है क्युकी इसमें दो डिस्प्ले सेटअप देखने को मिलता है जिसमे दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास चढ़ाया गया है.

इसके वजन की बात की जाए तो 255 ग्राम से 259 ग्राम तक है. खुला होने पर इसका आकार 161.2mm x 143.3mm x 5.3mm (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) और बंद होने पर 161.2mm x 73.5mm x 10.9mm (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) तक है.

इस स्मार्टफोन का फ्रेम एल्यूमीनियम से निर्मित है और बैक एरामिड फाइबर से बना हुआ है. ये फोन आपको मून शैडो ब्लैक और ज़िंग्याओ गोल्ड जैसे तो शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Display

Xiaomi के मिक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन में हमें 8.03 इंच की कलरफुल मेगा AMOLED+ डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 2160×1914 के पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120 Hz की रिफ्रेश रेट की दर से काम करेगी.

इसी के साथ आप Gaming Smartphone Nubia Red Magic 9 Pro Plus और Nothing Phone 2a 5g Smartphone फीचर्स एक बार जरुर चेक करे लें.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone

इसकी स्क्रीन पेनल में पिक्सल की डेंसिटी लगभग 360 ppi और HDR10+ क्वालिटी दी है जिसमे 2600 निट्स की पिक ब्राइटनेस उपलब्ध की गयी है.

बड़ी स्क्रीन के बाद इसमें एक 6.56 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले भी मिलेगी जो 1080 x 2520 पिक्सल के पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 21:9 अनुपात पिक ब्राइटनेस पर वर्क करेगी.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Processor

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone में ऑक्टा-कोर (1×3.36 GHz Cortex-X3 और 2×2.8 GHz Cortex-A715 और 2×2.8 GHz Cortex-A710 और 3×2.0 GHz Cortex-A510) का क्वालकॉम SM8550-AC स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 पर आधारित एमआईयूआई फोल्ड 14 तकनीक पर वर्क करेगा साथ ही प्रोसेसर का जीपीयू सिस्टम एड्रेनो 740 की रेंज से चलेगा.

इस शाओमी मिक्स फोल्डिंग 3 स्मार्टफोन आपको तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमे पहला 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के अन्दर, दूसरा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज व तीसरा मॉडल 16GB रैम और 1TB स्टोरेज में मिलेगा.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Features

ये फोल्डिंग स्मार्टफोन धमाकेदार फीचर्स से भरा हुआ है. नेटवर्क के लिए इसमें सीडीएमए, एचएसपीए, जीएसएम, 5जी, ईवीडीओ और एलटीई जैसे फीचर्स साथ आया है.

डिवाइस में आपको एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फ़िंगरप्रिंट सेंसर कलर स्पेक्ट्रम, बैरोमीटर और कंपास जैसे एडवांस सेंसर देखने को मिलेंगे.

Xiaomi Mix Fold 3

फोन का स्पीकर साउंड -26.0 एलयूएफएस और 24-बिट/192kHz हाई-रेज तक ऑडियो संभव है. और बीडीएस, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C 3.2, ओटीजी, ड्यूल सिम स्पॉट, मोबाइल हॉटस्पॉट,  ग्लोनास और गैलीलियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल है.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Battery Performance

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone में 4800mAh की बैटरी और 67W का वायर्ड चार्जर दिया गया है. कम्पनी का दावा है ये स्मार्टफोन 40 मिनट के अन्दर 100% चार्ज हो जाता है.

डिवाइस में 50W का वायरलेस चार्जर सपोर्ट भी देखने को मिलेगा जो 55 मिनट के अन्दर 0% से 100% तक चार्ज कर देगा.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Camera Details

Xiaomi के इस फोल्डिंग स्मार्टफोन में आपको चार कैमरो का सेटअप देखने को मिलेगा. फोन में 50MP कैमरा दिया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी से निर्मित है.

स्मार्टफोन में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम फीचर्स के साथ और + 10MP का मेक्रो कैमरा भी शामिल है.

विडियो ग्राफी के लिए 8K@24fps, 4K@24/30/60fps और 1080p@30 से लेकर 1080p@1920 fps का डॉल्बी विज़न विडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Full Specifications

CategoryDetails
Design– Features dual displays, both protected by Corning Gorilla Glass
Body– Weight ranges from 255g to 259g; dimensions unfolded: 161.2mm x 143.3mm x 5.3mm, folded: 161.2mm x 73.5mm x 10.9mm
Design– Aluminum frame with an aramid fiber back; available in Moon Shadow Black and Zingyao Gold
Display– 8.03-inch AMOLED+ display with 2160×1914 resolution, 120Hz refresh rate, ~360 ppi density, HDR10+, 2600 nits peak brightness
Second Display– Secondary 6.56-inch AMOLED cover display with 1080 x 2520 resolution, 21:9 ratio
Processor– Powered by Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 2 chipset (octa-core CPU)
– Runs on Android 13 based MIUI Fold 14, Adreno 740 GPU
Memory– Available in 12GB RAM + 256GB storage, 16GB RAM + 512GB storage, and 16GB RAM + 1TB storage variants
FeaturesCDMA, HSPA, GSM, 5G, EVDO, LTE; multiple sensors including fingerprint, accelerometer, compass, barometer
Connectivity26.0 LUFS speaker, 24-bit/192kHz Hi-Res audio; connectivity includes Bluetooth 5.3, Wi-Fi 802.11, USB Type-C 3.2
Battery– 4800mAh battery; supports 67W wired charging (0-100% in 40 min) and 50W wireless charging (0-100% in 55 min)
Camera– Quad-camera setup: 50MP primary, 12MP ultrawide, 10MP telephoto with 3.2x optical zoom, 10MP macro
Video recording capabilities– 8K@24fps, 4K@24/30/60fps, 1080p@30 to 1080p@1920fps with Dolby Vision
Price in India– Approximate starting price of around ₹103,690

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Price in India

Xiaomi ने सबसे पहले इसको चीन में लॉन्च किया था उसके बाद Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone को भारत में लॉन्च किया गया.

भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत लगभग 103,690 रुपये के आसपास रखी गयी है.

Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Rivals

जब से Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन ने मार्केट में कदम रखा है तबसे Vivo X Fold 3 5G, Samsung Galaxy Z Fold और Google Pixel Fold जैसे स्मार्टफोन की मार्केटिंग लेवल में काफी अन्तर देखने को मिला है.

Leave a Comment