Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

गेमिंग स्मार्टफोन की दुनिया का बादशाह Nubia Red Magic 9 Pro Plus मार्केट में होगा तगड़े प्रोसेसर और नये फीचर्स के साथ लॉन्च

Nubia चीन की एक स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है जो सॉफ्टवेयर, गजेट्स भी मैन्युफैक्चरिंग करती है. इस कम्पनी की ज्यादातर मार्केटिंग अमेरिका, इंडिया, रस्सिया और कनाडा जैसे देशो में एक बड़े स्तर पर होती है.

Nubia कम्पनी के गेमिंग स्मार्टफोन दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है. हाल ही में कम्पनी ने Nubia RedMagic 8S Pro 5G स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया था जिसके बूस्टर गेमिंग प्रोसेसर और न्यू एडवांस फीचर्स से यह डिवाइस गेमिंग स्मार्टफोन का बाप बन गया.

Nubia Red Magic 9 Pro+ Price

कम्पनी Nubia RedMagic 8S Pro की सक्सेस के बाद Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5g Smartphone को इसके अपडेट वर्जन के रूप में मार्केट में पेश करने जा रही है.

जानें Nubia Red Magic 9 Pro+ कब होगा लॉन्च

Nubia ने अपने ब्रांड न्यू गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 9 Pro+ की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. कम्पनी इस दमदार स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 9 मई 2024 तक लॉन्च कर सकती है.

अगर आप भी गेमिंग के दीवाने है और एक बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो Nubia कम्पनी का यह जबरदस्त गेमिंग स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होने वाला है.

यह अभी तक का सबसे तगड़ा गेमिंग प्रोसेसर का स्मार्टफोन है जिसके डिजाइन को देख कर सोशल मिडिया पर हंगामा मच रहा है. गेमिंग फोन में 5500 एमएएच की लाजबाब बैटरी है जो गेमिंग करने में काफी काम आती है.

Nubia Red Magic 9 Pro+ Smartphone Design

Nubia के फोन को लोग स्मार्टफोन से नही गेमिंग फोन के नाम से जानते है. इनके डिवाइस के शानदार लुक Asus कम्पनी के फोन के समान लगते है.

Nubia Red Magic 9 Pro+ के बेक पेनल में ट्रीपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है और साथ ही स्पेसिफिक इनिमेसन डिजाइन दिया गया है जो इससे अन्य स्मार्टफोन से काफी अलग बनाता है.

Nubia Red Magic 9 Pro+ Battery

डिवाइस के बेक पेनल का सर्फेस एरिया बेहद स्मूथ है. मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसके अपडेट वर्जन की भी तैयारी चल रही है. Nubia Red Magic 9 Pro+ आपको Black, Silver, White और Transparent में देखने को मिलेगा.

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Smartphone Specifications

आपको हम बता दे की गेमिंग फोन होने के कारण इसमें 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो 1116×2480 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 400 पीपीआई पिक्सल पर वर्क करती है.

इसकी डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट की पॉवर से वर्क करेगी. डिस्प्ले बेज़ल-लेस फीचर के साथ आएगी जो आँखों के प्रोटेक्सन और बेहतर ग्राफिच्क्स डिजाइनिंग में सक्षम होगी.

Nubia Red Magic 9 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 की चिपसेट का Octa-core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core) डाला गया है जो हर तरह के और CPU जेसी पॉवर से वर्क करने में सहायक है.

नूबिया रेड मैजिक प्रो प्लस स्मार्टफोन में नॉर्मल लाइट से ज्यादा तेज LED फ्लेस लाइट दी गयी है और 10,182 वर्ग मिलीमीटर वेपर चैंबर व वॉटरफॉल एयर डक्ट पंखे से अटेच है. फोन में हैंडसेट का तापमान को 25 डिग्री सेल्सियस तक रखने का दावा कर रही है.

नूबिया रेड मैजिक प्रो प्लस गेमिंग स्मार्टफोन आपको तीन मॉडल्स में देखने को मिलेगा जिसमे पहला 16GB रैम और 256GB स्टोरेज, दूसरा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज और तीसरा 24GB रैम और 1TB के सुपर स्टोरेज के साथ आता है.

Nubia Red Magic 9 Pro Plus Battery and Camera

Nubia Red Magic 9 Pro Plus में ट्रीपल कैमरा सेटअप दिया है तीनों कैमरा ग्लास लेंस के साथ आते है जो धुल और मिट्टी को अन्दर जाने नही देता.

इसका प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा भी मिलेगा. और 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा भी दिया है.

Nubia Red Magic 9 Pro+

डिवाइस में 30fps के सिस्टम के अन्दर 8k विडियो रिकॉर्डिंग दी गयी है जिससे आप एक DSLR कैमरा जेसी विडियो फोन में ही बना पाएंगे.

गेमिंग फोन होने के कारण कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में 5500 एमएएच लिथियम पॉलिमर बैटरी डाली है जिससे फोन देर टाइम तक चलने में सहायक होगा.

यह स्मार्टफोन 165W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो बैटरी को 30 मिनट से भी कम समय भी फुल कर देता है.

Nubia Red Magic 9 Pro+ Smartphone Details

विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले जिसमें 1116×2480 पिक्सल रेज़ोल्यूशन, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 400 PPI, 120Hz रिफ्रेश रेट हैं
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट जिसमें Octa-core CPU (3.3 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 3.2 गीगाहर्ट्ज, पेंटा कोर + 2.3 गीगाहर्ट्ज, ड्यूअल कोर)
कैमरातीन कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी वाइड-एंगल, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 2MP मैक्रो रियर कैमरे; 16MP फ्रंट कैमरा
वीडियो रिकॉर्डिंग30fps के सिस्टम के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन
स्टोरेज और रैम विकल्पतीन मॉडल्स: 16GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज, 24GB रैम + 1TB सुपर स्टोरेज
बैटरी5500mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी जिसमें 165W फास्ट चार्जिंग समर्थन है
अतिरिक्त विशेषताएंबेज़ल-लेस डिस्प्ले, शानदार HD ग्राफिक्स, एलईडी फ्लैश, वेपर चेम्बर, वॉटरफॉल एयर डक्ट्स
कूलिंग सिस्टम25 डिग्री सेल्सियस तक हैंडसेट तापमान को बनाए रखने का दावा

Nubia Red Magic 9 Pro Plus Smartphone Price in India

इसके शानदार गेमिंग फीचर्स और धांसू बैटरी बेकअप ने लोगो के दिलो पर राज कर रखा है अब सिर्फ Nubia Red Magic 9 Pro Plus के लॉन्च होने के इन्तजार किया जा रहा है.

कम्पनी ने भारतीय मार्केट में इसकी कीमत इसके मॉडल के आधार पर तय की गई है जिसमे 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 64,600 रुपये, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 68,900 रुपये और 24GB रैम और 1TB स्टोरेज की प्राइस लगभग 83,100 रुपये होगी

Nubia Red Magic 9 Pro Plus Rivals

Nubia Red Magic 9 Pro Plus के मार्केट में आने के बाद Asus ROG Phone 8 Ultimate और Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन से मार्केट में सीधा मुकाबला करेगा.

Leave a Comment