Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

ASUS ROG Phone 8 सीरिज मार्केट में देगी दस्तक, 24GB रैम और 1TB स्टोरेज का पावरफुल स्मार्टफोन, यहाँ देखें स्पेसिफिकेशन

ASUS दुनिया की हाई टेक्निकल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कम्पनी है जो स्मार्टफोन के साथ-साथ कंप्यूटर, हार्डवेयर, गजेट्स की मेनिफ्चुरिंग करती है. ASUS कम्पनी के स्मार्टफोन में गेमिंग प्रोसेसर यूज़ होते है जो समान्य स्मार्टफोन से काफी अडवांस होते है.

हाल ही में कम्पनी ने Asus Rog Phone 7 Ultimate 5g स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया था जिसका यूनीक डिजाइन और धांसू परफॉरमेंस लोगो को बेहद पसंद आई.

इस कम्पनी के स्मार्टफोन आज के यूथ में काफी ज्यादा प्रचलित है. ASUS कि इसी सक्सेस के बाद अपने ब्रांड न्यू ASUS ROG Phone 8 सीरिज को लॉन्च करने वाला है जो 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के अन्दर गेमिंग स्मार्टफोन है.

ASUS ROG Phone 8 Series कब होगी लॉन्च

कम्पनी द्वारा बताया गया है की ASUS ROG Phone 8 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी गयी है. ये सीरिज इंटरनेशनल लेवल पर मार्केट में 16 जनवरी 2024 को पेश किया जायेगा.

अगर आप एक तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो ASUS की ASUS ROG Phone 8 स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन सावित होगा.

ASUS ROG Phone 8 Series में आपको तीन स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 8, Asus ROG Phone 8 Pro, Asus ROG Phone 8 Ultimate लॉन्च किये जायेंगे. यह तीनों स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामले में मार्केट में एक अलग ही स्तर पर होंगे.

ASUS ROG Phone 8 Series का शानदार डिजाइन

ASUS ROG Phone 8 Series के फोन काफी शानदार सिनेमेटिक डिजाइन के अन्दर आते है. सीरिज में आने वाले अप्कोमिंग स्मार्टफोन के बेक पेनल में काफी यूनीक डिजाइन देखने को मिलता है जो लोगो को बहुत आकर्षित कर रहा है.

ASUS ROG Phone 8 Series

ASUS ROG Phone 8 के बेक पेनल में हमको छोटी सी एनीमेशन स्क्रीन देखने को मिलती है साथ ही कम्पनी का नाम पर स्मालकेंप लाइट फिक्स की गयी है. स्मार्टफोन का लुक वर्चुअल गेमिंग डिजाइन जेसा है.

सोशल मिडिया पर ASUS ROG Phone 8 Series का डिजाइन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस सीरिज के स्मार्टफोन चार्जर, फोनकवर और वायरलेस गेमिंग चार्जर सपोर्ट के साथ आते है.

ASUS ROG Phone 8 Series में आने वाले फीचर्स

ASUS ROG Phone 8 में 6.78 इंच, फुल-एचडी+ AMOLED वर्टिकल डिस्प्ले दी जाएगी जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस का मजबूत ग्लास लगाया गया है. इसकी डिस्प्ले 165Hz अधिकतम पॉवर पर वर्क करेगी जिसमे HDR10 का सपोर्ट भी मिलता है.

8 Series के ASUS ROG Phone 8 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट का दमदार गेमिंग प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसमे AI2401_C तकनीक शामिल है. गेमर्स के लिए यह स्मार्टफोन एक अच्छी चॉइस है.

ASUS ROG Phone 8 स्मार्टफोन में 12gb रैम और 256gb स्टोरेज दिया है साथ ही ASUS ROG Phone 8 Pro में 16gb रैम व 1TB स्टोरेज और इस सीरिज के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Asus ROG Phone 8 Ultimate में 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है.

ASUS ROG Phone 8 Series

ASUS ROG Phone 8 का प्रोसेसर 4 नैनोमीटर प्रोसेस की रेंज पर काम करता है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.3GHz तक रहेगी. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटर सिस्टम दिया जायेगा जिससे आप एक शानदार गेमिंग टेक्नोलॉजी का अनुभव कर पाएंगे.

ASUS ROG Phone 8 सीरिज का कैमरा और बैटरी की खासियत

ASUS ROG Phone 8 सीरिज के अन्दर आने वाला फोन गेमिंग स्मार्टफोन होने के कारण कम्पनी ने इनकी बैटरी पिकअप पर काफी ध्यान दिया है. ASUS ROG Phone 8 की बैटरी 6000mAh की दी है जो काफी लम्बे समय तक वर्क करेगी.

स्मार्टफोन में 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की यह स्मार्टफोन 15 मिनट में 0% से 100% चार्ज हो जायेगा. ASUS के यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ तकनीक में आएंगे.

ASUS ROG Phone 8 Pro में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो सोनी IMX890 सेंसर से लेंस होगा और13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा मिलेगा साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जायेगा.

ASUS ROG Phone 8 Series Specification

फीचर्सडिटेल्स
डिस्प्ले6.78 इंच, फुल-एचडी+ AMOLED वर्टिकल डिस्प्ले, Corning Gorilla Victus ग्लास, 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 सपोर्ट
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC, AI2401_C तकनीक
रैमASUS ROG Phone 8 – 12GB, ASUS ROG Phone 8 Pro – 16GB, ASUS ROG Phone 8 Ultimate – 24GB
स्टोरेजASUS ROG Phone 8 – 256GB, ASUS ROG Phone 8 Pro – 1TB, ASUS ROG Phone 8 Ultimate – 1TB
पॉवर4 नैनोमीटर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 14
बैटरी6000mAh
फास्ट चार्जिंग65W फास्ट चार्जिंग, 15 मिनट में 0% से 100% चार्ज
वाटरप्रूफ तकनीकउपलब्ध है
कैमराASUS ROG Phone 8 Pro – 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 32MP टेलीफोटो कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा

ASUS ROG Phone 8 Series की जाने कीमत

ASUS ने यह स्मार्टफोन नये साल की स्टार्टिंग में ही लॉन्च करने का सोचा है. भारतीय मार्केट में लॉन्च के बाद इस सीरिज में आने वाले स्मार्टफोन Asus ROG Phone 8 की कीमत लगभग 79,990 रुपए तक होगी.

ASUS ROG Phone 8 Series

बात की जाए Asus ROG Phone 8 Pro की 99,999 रुपए और Asus ROG Phone 8 Ultimate की प्राइस 1,09,900 रुपए के आसपास होगी. फिलहाल, कम्पनी द्वारा सीरिज के लॉन्च को लेकर जमकर तैयारी चल रही है.

ASUS ROG Phone 8 Series Rivals

ASUS ROG Phone 8 Series के मार्केट में आने के बाद Samsung Galaxy S22 Ultra, OnePlus 12 Series, Nothing Phone 2a Smartphone, Google Pixel 8 जैसे दमदार फोन को सीधी टक्कर देगा.

ब्रांड न्यू सीरिज के यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक, वाइट और डार्क ग्रे कलर के अन्दर देखने को मिलेगा.

Leave a Comment