POCO M6 5G Smartphone Launched: फोन निर्माता कंपनी पोको ने अपना सबसे बेस्ट फोन भारत में 22 दिसम्बर को लॉन्च कर दिया है. यह फोन अपने धांसू फीचर्स के साथ शानदार परफॉरमेंस से लोगो के बीच अपनी जगह बना लेगा. POCO M6 5G Smartphone में 6.74-इंच 720p LCD डिस्प्ले व 50mp का धाँसू कैमरा देखने को मिलेगा.
POCO M6 5G Smartphone Launch in India
POCO चाइना की एक जानी मानी मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी है जो समय-समय पर बेहतरीन फीचर्स के साथ फ़ोन निकालती रहती है. पोको ने अपनी बड़ी सफलता के बाद अपना नया बेस्ट फ़ोन POCO M6 5G smartphone भारत में लॉन्च कर दिया है.
कंपनी हमें 50MP AI DUAL camera के साथ 18W की FAST चार्जिंग उपलब्ध करा रही है. साथ ही इस स्मार्टफोन में LPDDR4x रैम, UFS2.2 स्टोरेज, एंड्रॉइड 13, और 5MP फ्रंट कैमरा भी होगा.
POCO M6 5G Smartphone Specifications
अगर पोको M6 5G smartphone के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें हमें-
- 6.74 इंच का डिस्प्ले
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट
- MediaTek Dimensity 6100+ का High प्रोसेसर
- Android 13 पर स्थापित MIUI 14 भी देखने को मिलता है.
POCO M6 5G Smartphone Battery Life
अब हम बात करें पोको M6 5G smartphone की बैटरी परफोर्मेंस और इसकी स्टोरेज के बारें में तो इसमें हमें ( 4GB/128GB, 6GB/128GB व 8GB/256GB ) का रैम व रोम स्टोरेज दिया गया है जिसमें हम अपने डाटा को आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं.
POCO M6 5G Smartphone में हमें 5,000mAH की बैटरी देखनें को मिलती है जो की 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
POCO M6 5G Smartphone Colors Combinations
जैसा की आप जानते है पोको कंपनी अपने स्मार्टफोन के कलर्स शानदार ही लेकर आती है इस बार भी यह अपने आकर्षक कलर लेकर आ गयी है.
POCO M6 5G Smartphone अपने दो बेहतरीन कलर ब्लू और ब्लैक में मार्केट मैं उपलब्ध है.
POCO M6 5G Smartphone Price in India
पोको कंपनी अपना नया POCO M6 5G Smartphone को तीन वैरिएंट में दे रही है जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है.
POCO M6 5G Smartphone की शुरूआती कीमत 10499 रूपए है, जिसमें हमें 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मिल जाता है.
POCO M6 5G Smartphone 10,499 रुपये में 4GB/128GB, 11,499 रुपये में 6GB/128GB व 13,999 रुपये में 8GB/256GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है.
POCO M6 5G Smartphone Launch Offer
आपको बता दें कि फ्लिप्कार्ट पर ये स्मार्टफोन 26 दिसम्बर को 12 बजे से ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है. साथ ही आप No Cost EMI ऑप्शन पर भी POCO M6 5G Smartphone को खरीद सकते है.
POCO M6 5G Smartphone Rivals
POCO M6 5G Smartphone के competitors Redmi Note 13 Series, Redmi Note 13 Pro+ 5G और Realme Narzo 60X 5G हैं.
1 thought on “Realme का खेल खत्म करने POCO M6 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, मात्र इतनी कीमत में मिलेगा शानदार 50MP कैमरा व कई धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स”