Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

iPhone जैसे फीचर्स के साथ ये धाकड़ स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र इतने रुपए में, आज ही खरीदें

iPhone के दौर में मार्केट के अंदर Poco F3 Smartphone का नाम चल रहा है जो अपनी दमदार परफॉरमेंस और बेहतरीन फीचर्स के कारण एप्पल कंपनी के फोन को सीधी टक्कर देता है.

Poco F3 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 की AMOLED डिस्प्ले और Qualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 चिपसेट सिस्टम व चार्जिंग के लिए 33W का फास्ट चार्जर सपोर्ट देखने को मिलेगा.

4 (1)

Poco F3 5G Smartphone Discount Offer

इस साल कंपनी द्वारा Poco F3 5G Smartphone पर मिल रहा है धमाकेदार ईएमआई ऑफर जिसके अंतर्गत मात्र 4000 रुपये का डाउनपेमेंट करके इस दमदार स्मार्टफोन को अपना बनाया जा सकता है.

EMI Offer के अंदर बाकी के पैसों का भुगतान 12 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह सिर्फ 2166 रुपये स्मार्टफोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.

ParameterValue
Smartphone ModelPoco F3 5G
Down Payment₹4,000
Loan Term12 months
Monthly EMI₹2,166

Poco F3 Smartphone Display and Features

Poco F3 5G Smartphone Display की बात करे तो 6.67 इंच की कलरफुल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

स्मार्टफोन की डिस्प्ले में HDR10+ क्वालिटी और 1300 निट्स की पीक ब्राईटनेस दी गई है जो 395 ppi की पिक्सेल डेंसिटी के साथ उपलब्ध है.

डिवाइस में वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.1, ए2डीपी, एलई, GPS (L1+L5), ग्लोनास (G1), BDS (B1I+B2a), गैलीलियो (E1+E5a), NavIC, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल है.

2 (2)

कंपनी ने स्मार्टफोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो, कंपास, रंग स्पेक्ट्रम सेंसर और जीएसएम, एलटीई, 5जी और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग सुविधाए भी डाली है.

Poco F3 Smartphone Display Processor & Storage System

पोको एफ3 5जी स्मार्टफोन में Qualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 चिपसेट से अटैच Octa-core (1×3.2 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.80 GHz Kryo 585) का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता है.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 पर आधारित है जिसे MIUI 12.5.6 तकनीक द्वारा निर्मित किया गया है साथ ही इसका ग्राफ़िक्स डिजाईन Adreno 650 वर्जन पर काम करता है.

Poco F3 5G Smartphone मार्केट में 128GB स्टोरेज व 6GB रैम, 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज व 8GB रैम वेरिएंट में देखने को मिलता है.

Poco F3 5G Smartphone Battery and Camera

Poco F3 5G स्मार्टफोन में 4520 mAh की पावरफुल बैटरी डाली गई है जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है ये डिवाइस 12 घंटे नॉनस्टॉप वर्क करने के बाद 0% से 100% सिर्फ 52 मिनट के अंदर हो जाता है.

पोको एफ3 5जी के बैक पेनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 5 MP का माइक्रो लैंस और फ्रंट में 20 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.

1 (1)

स्मार्टफोन में PDAF, एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स और 4K@30fps, 1080p@30/60/120/240/960fps व जाइरो-ईआईएस तकनीक की वीडियो ग्राफी संभव है.

Poco F3 5G Smartphone Full Specification

CategoryDetails
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
LaunchAnnounced: March 22, 2021; Released: March 27, 2021
Dimensions163.7 x 76.4 x 7.8 mm
Weight196 g
Display6.67 inches, AMOLED, 120Hz, HDR10+, 1300 nits
ChipsetQualcomm Snapdragon 870 5G
CPUOcta-core (1×3.2 GHz Kryo 585 & …
GPUAdreno 650
Memory128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
Main CameraTriple: 48 MP wide, 8 MP ultrawide, 5 MP macro
Selfie CameraSingle: 20 MP wide
SoundLoudspeaker with stereo speakers
BatteryLi-Po 4520 mAh, non-removable
Charging33W wired, 100% in 52 min (advertised)
ColorsArctic White, Night Black, Deep Ocean Blue, Moonlight Silver
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, compass, color spectrum
SAR1.06 W/kg (head), 0.72 W/kg (body)
SAR EU0.60 W/kg (head), 0.84 W/kg (body)
Performance TestsAnTuTu: 631850 (v8), 697216 (v9); GeekBench: 3206 (v5.1); GFXBench: 48fps (ES 3.1 onscreen)
Loudspeaker-24.5 LUFS (Very good)

Poco F3 5G Smartphone Price in India

Poco F3 5G Smartphone को लॉन्च किये तीन साल हो गये है लेकिन मार्केट में इसका रुतवा बरकरार दिखाई देता है.

ये स्मार्टफोन आपको 29,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है जिसे कंपनी के EMI Offer के अंदर भी निकाला जा सकता है.

Poco F3 5G Smartphone Competitors

पोको एफ3 5जी स्मार्टफोन मार्केट में Samsung Galaxy A25, Realme Narzo 60 Pro और OPPO A79 5G जैसे पॉपुलर फोन को मात देता है.

Leave a Comment