Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Tata Nexon EV Facelift EMI Offer पर मिल रही है, गाड़ी में होंगे शानदार फीचर्स, इंटीरियर और पावरफुल बैटरी के साथ

साल 2023 में लॉन्च हुई Tata Nexon EV Facelift Car Model मार्केट में सब का चहेता बन गया है. इस न्यू इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी से लेकर काफी एडवांस सुविधाए उपलब्ध की गई है.

Tata Nexon के इस EV Facelift वर्जन में आपको 106.4 kW पॉवर की मोटर और एडवांस इंटरनेट सुविधाए व बेहतरीन डिजाईन देखने को मिलता है.

2

EV Facelift Car Model अन्य वेरिएंट की तुलना में काफी स्पेसिफिक है जो आपको बेहद अच्छा अनुभव प्रदान करती है.

Tata Nexon EV Facelift Car EMI Offer Details

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते समय को देखने हुए Tata कंपनी Nexon EV Facelift Car पर दे रही है तगड़ा ईएमआई ऑफर जिसके तहत 2,01,000 रुपये का डाउनपेमेंट करके आप इस शानदार कार के मालिक बन सकते है.

ऑफर के दौरान Tata Nexon EV Facelift पर बैंक द्वारा 9.00 % की दर से ब्याज लगाई और डाउनपेमेंट के बाद बाकी के पैसों का भुगतान 7 साल के अंदर आराम से किया जा सकता है.

कंपनी के इस EMI Plan के अंदर प्रतिमाह 21,742 रुपये कार की किश्त के रूप में भरने होंगे जिसके तहत गाड़ी की टोटल प्राइस 18,26,328 रुपये भरी जाएगी.

Down Payment₹2,01,000
Loan Term7 years
Interest Rate9.00% per annum
Monthly EMI₹21,742
Total Price (including Loan Amount)₹18,26,328

Tata Nexon EV Facelift Interior Design

Tata Nexon EV Facelift Car Interior में आपको काफी सुविधाए और यूनिक डिजाईन दिया गया है जो लोगों को बेहद पसंद आता है.

ये दमदार कार में 5 सीटर है जिनकी सीट काफी आराम दायक और एग्जास्टिबल दी गई है गाड़ी में सामान रखने के लिए बेहद बड़ा बूट स्पेस मिलता है जिसकी कैपेसिटी 350 लीटर से भी ज्यादा है.

Untitled design

EV Facelift कार के अंदर स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, स्मार्ट डिजिटल शिफ्ट, डुअल टोन डैशबोर्ड और फ्रंट आर्मरेस्ट प्रीमियम लेदरेट के साथ ग्रैंड सेंट्रल कंसोल चीजे भी मौजूद है.

Tata Nexon EV Facelift Exterior Look

Tata Nexon EV Facelift Exterior Look की बात करे तो सेंटर पोजिशन लैंप, एक्स फैक्टर, गुडबाय एंड वेलकम एनिमेशन, चार्जिंग इंडिकेटर, सीक्वेंशियल इंडिकेटर, ब्लैक डुअल टोन रूफ जैसे सिस्टम देखने को मिलते है.

कार के आगे की तरफ सैटिन फिनिश फ्रंट लोअर बम्पर और बॉडी कलर मैचिंग डोर हैंडल और ट्रंक LED लाइट भी शामिल है.

Tata Nexon EV Facelift Dimension and Colors

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट कार की लंबाई 3994mm, चौड़ाई 1811mm और ऊंचाई 1616mm तक सीमित है साथ ही इसका टोटल वजन 1400 किलोग्राम के आसपास तक है.

भारतीय मार्केट में Tata Nexon EV Facelift मॉडल में आपको फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओसियन, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड, प्रिस्टिन व्हाइट, इंटेंसी टील और एम्पावर्ड ऑक्साइड जैसे कलर ऑप्शन दिए गये है.

Tata Nexon EV Facelift Features System

Tata Nexon EV Facelift Car में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्वचालित एसी, हीटर, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसी सुविधाए देखने को मिलती है.

1

कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, Arcade.ev ऐप सूट, ZConnect मोबाइल ऐप – कनेक्टेड, वीडियो प्लेबैक सिस्टम, कॉकपिट में नेविगेशन – ड्राइवर व्यू मैप, वॉयस अलर्ट और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है.

Tata Nexon EV Facelift Car Safety Features

न्यू टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट कार में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे सेफ्टी सिस्टम शामिल है.

इस मजबूत कार में स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक सिस्टम और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री का कैमरा दिया गया है जो पार्किंग या बाजारी क्षेत्रों में काफी उपयोगी है.

Top Model Tata Nexon EV Facelift Car Performance

Top Model Tata Nexon EV Facelift Car को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें पहला 30 kWh बैटरी पैक है जो 129 PS/215 Nm का अधिकतम टोर्क जनरेट करता है.

कार का दूसरा वेरिएंट 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो 142.68bhp की पॉवर पर 215 Nm टोर्क देने में सक्षम है साथ ही Nexon EV फुल चार्ज के बाद 465 किमी की रेंज दे सकती है जिसे AC-7.2 kW चार्जर द्वारा 6 घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है.

New Tata Nexon EV Facelift Car brake Power & Advance Internet

New Tata Nexon EV Facelift Car में टायर प्रेशर मॉनिटर के साथ हाइड्रोलिक ब्रेक फेडिंग,  पैनिक ब्रेक अलर्ट, रोल ओवर शमन, आफ्टर-इम्पैक्ट ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो वाहन होल्ड और डिस्क ब्रेक वाइपिंग जैसे सुविधाए दी गई है.

3

कंपनी ने इस दमदार इलेक्ट्रिक कार में गूगल और एलेक्सा कनेक्टिविटी, लाइव ट्रैफ़िक के साथ नेविगेशन, रिमोट दरवाज़ा लॉक-अनलॉक सिस्टम, स्मार्टवॉच ऐप, ईकॉल और आईकॉल की इंटरनेट टेक्नोलॉजी भी संभव है.

Tata Nexon EV Facelift Car Full Specifications

FeatureDetails
Motor Power106.4 kW
Battery Capacity40.5 kWh
Range465 km
Max Power142.68 bhp
Max Torque215 Nm
TransmissionAutomatic
Charging Time6 hours (AC-7.2 kW)
Fast ChargingYes
Drive Type2WD
Seating Capacity5
Boot Space350 Liters
LengthWidthHeight3994 * 1811 * 1616 mm³
Wheelbase2498 mm
Ground Clearance190 mm
Interior FeaturesVentilated seats, Smart Digital Steering wheel, Navigation
Exterior FeaturesAlloy Wheels, Rain Sensing Wiper, Rear Spoiler
Comfort and ConvenienceAndroid Auto, Apple CarPlay, Cruise Control
Safety FeaturesAirbags, ABS, Traction Control System, ISOFIX Mounts
Advance Safety FeaturesHill Descent Control, Blind Spot Monitor, Tyre Pressure Monitor
Internet ConnectivityGoogle/Alexa Connectivity, Remote Door Lock/Unlock

Tata Nexon EV Facelift Car Price in India

कंपनी ने Tata Nexon EV Facelift Car भारतीय मार्केट के अंदर 14 सितंबर 2023 को लॉन्च की थी जिसके वेरिएंट की प्राइस 14.74 लाख से लेकर 19.94 लाख तक है.

VariantPrice (in Lakh)
Creative Plus₹14.74
Fearless₹16.19
Fearless Plus₹16.69
Fearless Plus S₹17.19
Empowered₹17.84
Fearless LR₹18.19
Fearless Plus LR₹18.69
Fearless Plus S LR₹19.19
Empowered Plus LR₹19.99

Tata Nexon EV Facelift Car Rivals

Tata Nexon EV Facelift Car के competitors Toyota Rumion Car, Innova Crysta और Mahindra XUV300 Facelift जैसी गाड़िया है.

Leave a Comment