पिछले साल लॉन्च हुए Realme कंपनी के Narzo N53 Smartphone ने भारतीय मार्केट में के अंदर तहलका मचा रखा है और ज्यादातर लोगों की पहली पसंद के रूप में सामने आया है.
Realme Narzo N53 में आपको 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले और Unisoc Tiger T612 चिपसेट सिस्टम व 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है.
Realme कंपनी Narzo N53 मॉडल की तरह हर साल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में पेश करती है जो बजट सेगमेंट और दमदार परफॉरमेंस के साथ आते है.
Realme Narzo N53 Smartphone Discount Offer
इस साल कंपनी की तरफ से Realme Narzo N53 पर मिल रहा है बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर जिसके अंतर्गत स्मार्टफोन की प्राइस रेंज में 36% की बड़ी कटौती की गई है.
अगर आप HSBC Bank से क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन बनवाते है तो 150 रुपये का डिस्काउंट बोनस दिया जायेगा.
एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड पर 12 महीने या उससे अधिक का ईएमआई प्लान करवाने पर 150 रुपये की तत्काल छूट का लाभ मिल सकता है.
कंपनी के डिस्काउंट ऑफर के अंदर Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये से घटकर सिर्फ 8,999 रुपये देखने को मिली है.
Realme Narzo N53 Smartphone Display and Features
Realme Narzo N53 Smartphone में 6.74 की IPS LCD डिस्प्ले डाली गई है जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश सेट से काम करती है.
रियलमी स्मार्टफोन की डिस्प्ले 450 निट्स की पीक ब्राईटनेस और 390 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देने में सक्षम है.
डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, ए2डीपी, एलई, यूएसबी टाइप-सी 2.0, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और मोबाइल हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स शामिल किये गये है.
कंपनी ने स्मार्टफोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर व एचएसपीए, एलटीई और जीएसएम जैसी नेटवर्क सुविधाए उपलब्ध की है.
Realme Narzo N53 Smartphone processor and Storage Card
Realme Narzo N53 Smartphone processor की बात करे तो Unisoc Tiger T612 चिपसेट से जुड़ा हुआ Octa-Core (2×1.8 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55) का सिस्टम देखने को मिलता है.
डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 वर्जन पर आधारित है जो Mali-G57 की ग्राफ़िक्स डिजाईन देने में सक्षम है.
मार्केट में ये स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज व 4GB रैम, 128GB स्टोरेज व 6GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें Micro SDXC द्वारा मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है.
Realme Narzo N53 Smartphone Camera and Battery Backup
रियलमी नर्जो एन53 स्मार्टफोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी का यूज किया गया है जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये डिवाइस 0% से 50% सिर्फ 20 मिनट के अंदर हो जाता है.
Realme Smartphone के बैक पेनल में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी प्राइमरी कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का डेफ्थ लैंस शामिल है साथ ही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलता है.
डिवाइस में PDAF टेक्नोलॉजी, LED फ़्लैश लाइट, HDR, Panorama System जैसे कैमरा फीचर्स और वीडियो ग्राफी के लिए 1080p@30fps तकनीक भी संभव है.+
Realme Narzo N53 Smartphone Full Specifications
Category | Details |
Technology | GSM / HSPA / LTE |
Dimensions | 167.3 x 76.7 x 7.5 mm (6.59 x 3.02 x 0.30 in) |
Weight | 182 g (6.42 oz) |
Build | Glass front, plastic frame, plastic back |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
DISPLAY | IPS LCD, 90Hz, 450 nits (peak) |
Size | 6.74 inches, 109.7 cm2 (~85.5% screen-to-body ratio) |
Resolution | 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~390 ppi density) |
OS | Android 13, Realme UI T |
Chipset | Unisoc Tiger T612 (12 nm) |
CPU | Octa-core (2×1.8 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55) |
GPU | Mali-G57 |
Card slot | microSDXC (dedicated slot) |
Internal | 64GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM |
Main Camera | 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF |
depth Camera | 0.3 MP |
Features | LED flash, HDR, panorama |
Video | 1080p@30fps |
Single | 8 MP, f/2.0, (wide) |
Features | HDR |
Video | 720p@30fps |
Loudspeaker | Yes |
3.5mm jack | Yes |
WLAN | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band |
Bluetooth | 5.0, A2DP, LE |
Positioning | GPS, GLONASS, GALILEO |
NFC | No |
Radio | Unspecified |
USB | USB Type-C 2.0 |
Sensors | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
Type | 5000 mAh, non-removable |
Charging | 33W wired, 50% in 31 min (advertised) |
Colors | Black, Gold |
Models | RMX3761 |
Price | ₹ 8,999 |
Realme Narzo N53 Smartphone Rivals
Realme Narzo N53 Smartphone के आने से मार्केट में उपलब्ध Redmi 13C Smartphone, POCO C65, और Samsung Galaxy M14 जैसे फोन का क्रेज समाप्त हो गया है.