Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

100 MP का कैमरा के साथ Realme Narzo 60 Pro मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट ऑफर में

Realme अपने बेहतरीन एंड्राइड स्मार्टफोन के कारण दुनियाभर में काफी मशहूर है जो फोन के न्यू मॉडल्स के साथ-साथ धमाकेदार ऑफर भी लॉन्च करती रहती है.

इस साल कंपनी की तरफ से Realme Narzo 60 Pro Smartphone पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट ऑफर जिसका लाभ उठाकर आप भारी बचत कर सकते है.

Realme Narzo 60

Realme Narzo 60 Pro में आपको Octa-Core का दमदार प्रोसेसर सिस्टम और 100 मेगापिक्सल का डिजिटल कैमरा व चार्जिंग के लिए 67W का फास्ट चार्जर उपलब्ध है.

Realme Narzo 60 Pro Smartphone Discount Offer

Realme Narzo 60 Pro 5G Smartphone की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी दे रही है बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर जिसके अंतर्गत फोन की प्राइस रेंज में 11% की बड़ी छुट देखने को मिली है.

HSBC क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन बनवाने पर 150 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट बोनस मिल सकता है जिसमें स्मार्टफोन की न्यूनतम खरीद मूल्य 15,000 रुपये तक होगी.

अगर आप HSBC क्रेडिट कार्ड पर 12 महीने या उससे अधिक की EMI करवाते है तो 150 रुपये की तत्काल छूट का लाभ भी दिया जायेगा.

Realme Narzo 60 Pro 5G Display and Features

Realme Narzo 60 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की कलरफुल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1080 x 2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

डिवाइस की डिस्प्ले 1 बिलियन कलर्स और 950 निट्स की पीक ब्राईटनेस जनरेट करने में सक्षम हैसाथ ही इसकी पिक्सेल डेंसिटी 394ppi दी गई है.

Narzo 60 Pro में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बीडीएस, क्यूजेडएसएस और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स मौजूद है.

Realme Narzo 60 Pro

स्मार्टफोन में एलटीई, 5जी, जीएसएम और एचएसपीए नेटवर्किंग सिस्टम के साथ ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसी सेंसर सुविधा भी उपलब्ध है.

Realme Narzo 60 Pro Smartphone Processor and Storage

New Realme Narzo 60 Pro Smartphone में Mediatek Dimensity 7050 से अटेच किया गया Octa-core (2×2.6 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) का दमदार प्रोसेसर डाला है.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 वर्जन पर आधारित है जो Mali-G68 MC4 के ग्राफ़िक्स तकनीक पर वर्क करता है.

मार्केट में ये दमदार स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज व 8GB रैम, 256GB स्टोरेज व 12GB रैम और 1TB स्टोरेज व 12GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है.

Realme Narzo 60 Pro 5G Battery and Camera Quality

रियलमी नर्जो 60 प्रो 5जी स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी 5000mAh की डाली गई है जो 67W के सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Narzo 60 Pro 5G Smartphone में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लैंस कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है.

Narzo 60 Pro

स्मार्टफोन के कैमरों में एचडीआर, पैनोरमा, PDAF, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स और वीडियो ग्राफी के लिए 4K@30fps 1080p@30/60/120fps टेक्नोलॉजी की जाइरो-ईआईएस रिकार्डिंग संभव है.

Realme Narzo 60 Pro Full Specifications

CategoryDetails
Network TechnologyGSM / HSPA / LTE / 5G
Dimensions161.6 x 73.9 x 8.2 mm or 8.7 mm
Weight185 g or 191 g (6.53 oz)
BuildGlass front, eco leather or plastic back, plastic frame
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display6.7 inches AMOLED, 120Hz, 1080 x 2412 pixels
OSAndroid 13, Realme UI 4.0
ChipsetMediatek Dimensity 7050 (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.6 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G68 MC4
Memory128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 1TB 12GB RAM
Main Camera100 MP, f/1.8 (wide) + 2 MP, f/2.4 (depth)
Selfie Camera16 MP, f/2.5 (wide)
SoundStereo speakers, No 3.5mm jack, 24-bit/192kHz audio
Battery5000 mAh, 67W wired charging
ColorsMars Orange, Cosmic Black

Realme Narzo 60 Pro Smartphone Price in India

Realme Narzo 60 Pro 5G Smartphone को भारतीय मार्केट में 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था जिसकी 128GB स्टोरेज व 8GB रैम वेरिएंट की वर्तमान प्राइस 23,999 रुपये देखने को मिलती है.

इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको मार्स ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक जैसे शानदार कलर दिए गये है.

Realme Narzo 60 Pro Competitors

Realme Narzo 60 Pro स्मार्टफोन के आने से मार्केट में उपलब्ध OPPO A79, Samsung Galaxy A15 और Redmi Note 13 Pro+ का सफाया होता जा रहा है.

Leave a Comment