OPPO RENO 11 SERIES मार्केट में रेनो 11 और रेनो 11 प्रो स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर और मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर दिया जाएगा.
भारतीय लोगों में अपनी छवि कायम करने वाली कंपनी ओप्पो ने समय समय पर अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के साथ लोगों में अपनी एक अलग पहचान कायम की है.
एक बार फिर ओप्पो लोगों में अपनी सुर्खियाँ बटोरने आ गया है. नवम्बर 2023 में ओप्पो कंपनी ने अपनी सीरीज Oppo 11 को अपने घर चीन में लांच किया था जिसने अपने दमदार फीचर्स से लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली.
OPPO RENO 11 SERIES Details
फोन निर्माता कंपनी ओप्पो एक चाइना कंपनी है जो अपने बेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है.
हाल ही में ओप्पो कंपनी ने अपना नया वर्जन ओप्पो रेनो 11 सीरीज को चीन में लॉन्च करके भारतीय लोगों के दिल में एक नई उम्मीद जगा दी है. बताया जा रहा है की ओप्पो कंपनी की इस सीरीज का सबसे पहले ओप्पो रेनो 11 को दो वेरियंट (रेनो 11 और रेनो 11 प्रो) में चीन में अनावरण किया था.
बताया जा रहा है की ओप्पो की यह सीरीज अन्य सीरीज के मुकाबले काफी बेहतरीन और अपग्रेडेड सीरीज होगी.
OPPO RENO 11 SERIES LAUNCH IN INDIA
सोशल मीडिया पर बड़े जोर शोर से ओप्पो के नई आगामी सीरीज रेनो 11 को लेकर चर्चा चल रही है जिसमे एक टीज में ओप्पो रेनो 11 सीरीज को लेकर भारत में अनावरण के बारे में बार की जा रही है.
यानि की चीनी कंपनी ओप्पो ने अपनी सीरीज रेनो 11 को लेकर खुलासा करना शुरू कर दिया है. OPPO RENO 11 SERIES Launch Date 11 जनवरी तय की गयी है.
OPPO RENO SERIES Specifications
अगर हम ओप्पो के फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में हमें बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे.
ओप्पो की इस सीरीज में OPPO RENO 11 में 1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है. इसके साथ ही इसमें मिडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर दिया गया है.
इसी के साथ रेनो 11 में 4800mAH की बैटरी को शामिल किया गया है जो 67W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
रेनो 11 smartphone में ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें ऑप्टिकल स्थिरीकरण के साथ 50-Mega Pixel Sony LYT600 मुख्य सेंसर होगा. इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी खींचने के लिए 32 Mega Pixel का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है.
यह फोन 12GB तक RAM और 512GB ROM के साथ लांच होगा. इसके साथ ही इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर भी मिलता है.
इसके अतिरिक्त OPPO RENO 11 Proमें बहुत ही खास फीचर्स दिए गये है. इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.
इसके अलावा इस फोन में 4700 mAH की बैटरी मिलती है जो 80W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
इस फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है जो की 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX890 Primary Camera होगा.
इसी के साथ 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो लेंस दिया गया है.
OPPO RENO 11 & 11 Pro Full Features
फीचर्स | ओप्पो रेनो 11 | ओप्पो रेनो 11 प्रो |
डिस्प्ले | 6.7 इंच OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट | 6.74 इंच OLED, 1600 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 | स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 |
रैम और स्टोरेज | रैम: तक 12GB, स्टोरेज: 512GB ऑनबोर्ड | रैम: तक 12GB, स्टोरेज: 512GB ऑनबोर्ड |
कैमरा सेटअप (प्राइमरी) | 50MP प्राइमरी सेंसर | 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर |
कैमरा सेटअप (अल्ट्रा-वाइड एंगल) | 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस | 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस |
कैमरा सेटअप (टेलीफोटो लेंस) | 32MP टेलीफोटो लेंस | 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो लेंस |
सेल्फी कैमरा | 32MP | 32MP |
सॉफ्टवेयर | एंड्रॉइड 14 ओएस | एंड्रॉइड 14 ओएस |
बैटरी क्षमता और चार्जिंग | बैटरी: 4,700mAh, चार्जिंग: 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट | बैटरी: 4,800mAh, चार्जिंग: 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
Oppo Reno Series Price in India
अगर इस सीरीज की कीमत की बात की जाये तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई अधिकारक सुचना सामने नहीं आये हैं. हालाँकि बताया जा रहा है की यह फोन 35000 रूपए की कीमत पर भारत में एंट्री लेगा.
OPPO RENO SERIES RIVALS
ओप्पो रेनो सीरीज का भारतीय स्तर पर Realme Narzo 60x 5G, New HONOR X8b, Nothing Phone 2a 5g से मुकाबला होगा.