Samsung कोरिया में स्थित दुनिया की सबसे श्रेष्ट स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है. इनके स्मार्टफोन काफी एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च होते है. कम्पनी के ज्यादातर फोन बजट फ्रेंडली रेंज में आते है.
विश्व में सैमसंग टॉप 5 कम्पनी की लिस्ट में आती है. पिछले साल के आकड़ो के अनुसार iPhone के बाद सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या सैमसंग की है.
सैमसंग कम्पनी ने अपने दो बड़े स्मार्टफोन Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. दोनों 5g स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉरमेंस और लम्बे टाइम का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है.
Samsung Galaxy A25 & A15 5G Smartphone Launch 2023
भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy A25 5G व Galaxy A15 को 27 दिसम्बर 2023 को लॉन्च कर दिया है. यह दोनों 5g स्मार्टफोन Galaxy A Series के अन्दर पेश किये गये है.
पहले ही दिन मार्केट में आने के बाद दोनों स्मार्टफोन मॉडल की बेहतरीन बिक्री हुई है. लोगों द्वारा Galaxy A25 5G और Galaxy A15 को काफी अच्छा फीडबेक मिला है.
Samsung के Galaxy A25 5G और Galaxy A15 ने भारतीय बाजार में इतनी कीमत के अन्दर आने वाले स्मार्टफोन का सफाया कर दिया है और मार्केट में अपना रुतवा कायम कर रही है.
Samsung Galaxy A25 & A15 5G Smartphone Features
Samsung Galaxy A25 5G Smartphone में 6.5-इंच कि फुल-HD+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जाती है जिसमे आपको 1,080×2,408 पिक्सल का रेज्ल्यूशन मिलेगा जो 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस पर 120Hz रिफ्रेश रेट की पॉवर से वर्क करेगा.
Samsung Galaxy A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस पर सेम डिस्प्ले दी गयी है. आँखों की प्रोटेक्शन के लिए दोनों स्मार्टफोन कि डिस्प्ले आई कम्फर्ट शील्ड के साथ आती है.
गैलेक्सी A25 5G ऑक्टा-कोर 6100+ 6nm का Exynos 1280 SoC सिस्टम प्रोसेसरके साथ आर्म माली-G57 MC2 GPU का सपोर्ट भी मिलता है जिससे यह स्मार्टफोन संचालित रहता है.
सैमसंग के पहले स्मार्टफोन की तुलना में Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G अपग्रैड सेफ्टी और OS तकनीक के साथ आएंगे जो मोबाइल में डेटा, पिन, पासवर्ड और बायोमेट्रिक्स की अलग से स्टोर करता है और छेड़छाड़ होने पर अलर्ट करेगा.
Samsung Galaxy A15 5G Smartphone में आपको दो टाइप से उपलब्आध किया जायेगा जिसमे पहले में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गयी है व दुसरे में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी.
Galaxy A15 5G भी आपको इसी तरह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में देखने को मिल रहा है.
दोनों डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड वन यूआई 6.0 की पॉवर से काम करेगा. स्मार्टफोन का आकार 160.1 x 76.8 x 8.4 मिमी; और वजन 200 ग्राम है को काफी हल्का फोन है.
इसके अलावा मोबाइल के साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, 5g, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस + ग्लोनास जैसे वेसिक फीचर्स दिए गये है.
Galaxy A15 5G में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का एडवांस स्पीकर डाला है.
Samsung Galaxy A25 & A15 5G Battery and Camera
Samsung Galaxy A15 5G Smartphone में ट्रीपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा.
Galaxy A25 के कैमरे की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन फीचर के साथ आएगा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह डिवाइस में सिंगल टेक फीचर दिया गया है जो एक शॉट के समय में 10 फोटोऔर 4 वीडियो क्लिप जनरेट करता है. रीमास्टर फोटो, जीआईएफ, इमेज क्लिपर और ऑब्जेक्ट इरेज़र इस स्मार्टफोन के बेहतरीन फीचर्स है जो AI द्वारा यूज होते है.
सैमसंग ने सीरिज के दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh का बैटरी दी है जो 25w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. बैटरी के लिए अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड का सिस्टम होगा.
Samsung Galaxy A25 & A15 5G Smartphone Price in India
कम्पनी ने दोनों ही स्मार्टफोन Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन सोप्पिंग पलटफॉर्म पर अपलोड कर दिए है जिसमे Samsung Galaxy A15 5G कि कीमत 8GB + 128GB मॉडल में 19,499 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल में 22,499 रुपये तय किये है.
Galaxy A25 5G Smartphone भी 8GB + 128GB मॉडल में 26,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल में 29,999 रुपये का मिल रहा है.
Samsung Galaxy A25 & A15 5G Smartphone Rivals
वर्तमान में यह दोनों 5g स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध Redmi Note 13 Pro Plus 5g Smartphone और Oppo Find X7 series फोन को सीधी टक्कर दे रहा है.
Galaxy A15 में आपको लाइट ब्लू, ब्लू ब्लैक और ब्लू में देखने को मिलगा और Galaxy A25 में येलो, ब्लू ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में मिला है.