हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi Redmi K70 Pro स्मार्टफोन पर कंपनी लेकर आई है बेहद दमदार ऑफर जिसके अंतर्गत आप इस महंगे स्मार्टफोन को मात्र 10,000 रुपये में खरीद सकते है.
Xiaomi Redmi K70 Pro Smartphone में आपको Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट व काफी बेहतरीन नेटवर्किंग सिस्टम देखने को मिलता है.
Xiaomi Redmi K70 Pro EMI Offer
अगर आप भी अपने पुराने फोन का यूज करके परेशान हो गये है और Xiaomi Redmi K70 Pro स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे है तो कंपनी दे रही है एक तगड़ा EMI Offer जिसके तहत मात्र 10,000 रुपये का डाउनपेमेंट जमा कराया जायेगा.
इस EMI Plan में बाकी के पैसों का भुगतान आराम से एक साल के अंदर किया जा सकता है जिसमें प्रतिमाह आपको सिर्फ 2416 रुपये इस स्मार्टफोन की किश्त के रूप में भरने होंगे.
Xiaomi K70 Pro Smartphone Display and Color Option
Xiaomi Redmi K70 Pro Smartphone में 6.67 इंच की HDR10+ OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1440 x 3200 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की दर से वर्क करती है.
स्मार्टफोन की Pixels Density लगभग 526 ppi है और स्क्रीन पेनल में 68 billion से ज्यादा कलर्स व 4000 निट्स की पीक ब्राईटनेस देखने को मिलती है.
Xiaomi K70 Pro स्मार्टफोन में आपको सिल्वर, ब्लू, लेम्बोर्गिनी ग्रीन, लेम्बोर्गिनी येल्लो और डार्क ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मार्केट में देखने को मिल जाते है.
Xiaomi Redmi K70 Pro Features and Processor
Xiaomi Redmi K70 Pro 5G स्मार्टफोन में Octa-Core (1×3.3 GHz Cortex-X4 और 5×3.2 GHz Cortex-A720 और 2×2.3 GHz Cortex-A520) का पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8th Gen 3 चिपसेट के साथ दिया गया है.
रेडमी K70 Pro एंड्राइड स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14 पर आधारित है जिसे हाइपरओएस द्वारा निर्मित किया गया है.
- Oneplus Ace 2 Pro Smartphone Battery and Camera
- iQOO Neo 9 And 9 Pro Series Full Specifications
- Vivo X Fold 3 5G Smartphone Price in India
डिवाइस में वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.4, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, एपीटीएक्स एडेप्टिव, एपीटीएक्स, यूएसबी टाइप-सी, ओटीजी, मोबाइल हॉटस्पॉट, GPS, ग्लोनास, BDS, गैलीलियो, QZSS, NavIC और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल किये गये है.
Redmi K70 Pro स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जाइरो सेंसर, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम, फिंगरप्रिंट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर व एचएसपीए, सीडीएमए2000, 5जी, एलटीई, जीएसएम और सीडीएमए जैसी नेटवर्किंग सुविधाए देखने को मिलती है.
Xiaomi Redmi K70 Pro Battery and Camera
Xiaomi Redmi K70 Pro 5G Smartphone में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी डाली गई है जो 120W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
K70 Pro 5G Smartphone का प्राइमरी कैमरा 50 MP, टेलीफोटो कैमरा 50 MP और अल्ट्रावाइड कैमरा 12 MP देखने को मिलता है.
रेडमी K70 Pro स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरे दिया है. इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में Sony IMX800 टेक्नोलॉजी के साथ एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा और वीडियो ग्राफी के लिए 4K @ 24 fps UHD सिस्टम उपलब्ध है.
Xiaomi Redmi K70 Pro Full Specifications
Category | Details |
Dimensions | 160.9 x 75 x 8.2 mm |
Weight | 209 grams |
Display | 6.67 inches, OLED, 1440 x 3200 pixels |
OS | Android 14, HyperOS |
Chipset | Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 |
CPU | Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4, 5×3.2 GHz Cortex-A720, 2×2.3 GHz Cortex-A520) |
GPU | Adreno 750 |
Storage & RAM | 256GB/12GB, 256GB/16GB, 512GB/16GB, 1TB/24GB |
Main Camera | Triple: 50 MP (Wide), 50 MP (Telephoto), 12 MP (Ultrawide) |
Selfie Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh, 120W wired charging |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, USB Type-C |
Special Features | Under-display fingerprint, 120Hz OLED display, Dolby Vision, HDR10+, 8K video recording |
Colors | Black, Silver, Blue/Green, Lamborghini Green, Lamborghini Yellow |
Price | Approximately ₹38,990 |
New Xiaomi Redmi K70 Pro Smartphone Price in India
Xiaomi Redmi K70 Pro स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में 29 नवंबर 2023 को लॉन्च किया गया था जिसकी भारत में शुरूआती कीमत 38,990 रुपये तय की गई है.
कंपनी के द्वारा इस शानदार स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज व 12GB रैम, 256GB स्टोरेज व 16GB रैम, 512GB स्टोरेज व 16GB रैम और 1TB स्टोरेज व 24GB रैम वेरिएंट उपलब्ध किये गये है.
Xiaomi Redmi K70 Pro Smartphone Rivals
Xiaomi Redmi K70 Pro Smartphone को 23117आरके66सी मॉडल में लॉन्च किया गया था जिसके आने से Samsung Galaxy A73, Vivo V29e 5G और Redmi Note 13 Pro+ जैसे स्मार्टफोन का दिवाला निकल गया है.