Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

64 MP Camera और AMOLED Display के साथ Vivo V29e 5G Smartphone मिल रहा है 3000 में, तुरंत ऑफर का लाभ उठाए

Vivo V29e 5G Smartphone: बढ़ते हुए समय के साथ-साथ स्मार्टफोन का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. काफी कम्पनियाँ एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती है जिनके यूनीक डिजाईन और स्पेसिफिक फीचर्स आज के यूथ को काफी पसंद आ रहे है.

VIVO देश का सबसे बड़ा व्यवसाय स्मार्टफोन बाजार को माना जा रहा है क्युकी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबके पास स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है.

Vivo V29e 5G

हाल ही में Vivo कम्पनी ने Vivo V29e 5G Smartphone को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसमें 64 MP Camera के साथ कलरफुल AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलती है. इस स्मार्टफोन को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Vivo V29e 5G Smartphone EMI Offer

ज्यादातर लोग त्यौहार या दिवाली के ऑफर्स पर अपना मनपसंद स्मार्टफोन लेने की सोचते है क्युकी कम्पनी उस समय अपने स्मार्टफोन पर ऑफर उपलब्ध कराती है लेकिन विवो कम्पनी अभी आपके लिए एक धमाकेदार EMI ऑफर लेकर आई है जिसके अंतर्गत आप Vivo V29e 5G को 3000 रुपये का डाउनपेमेंट कर अपना बना सकते है.

इस डाउनपेमेंट के बाद बाकी के पैसे आपको 12 महीनें के अन्दर किस्त के रूप में भरने होंगे. प्रतिमाह आपको 2000 रुपये का भुगतान करना होगा.

Vivo V29e 5G Discount Offers

अगर आप अकाउंट HDFC बैंक में खुला है तो एचडीएफसी बैंक से कार्ड पर 6 महीने और उससे अधिक की क्रेडिट ईएमआई पर अतिरिक्त 500 रुपये की छूट दी जाएगी जिसके अंतर्गत Vivo V29e 5G Smartphone आपको 25000 रुपये तक पड़ेगा.

सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड EMI बनवाने पर 9 महीने या इससे अधिक ईएमआई पर आपको 250 रुपये की छूट दी जाएगी जिसमें न्यूनतम खरीद मूल्य 15000 रुपये तक संभव होगा.

भारत में लॉन्चिंग के बाद Vivo V29e smartphone की शुरुआती कीमत लगभग 33,999 रुपये के आसपास थी जिसके प्राइस पर विवो अब 21% की छुट भी दे रही है. इस डिस्काउंट ऑफर के अन्दर Vivo V29e 5G स्मार्टफोन की कीमत 26,998 रुपये देखने को मिलती है.

विवो वी 29e 5g स्मार्टफोन फीचर्स

Vivo V29e 5G स्मार्टफोन में जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11, ए2डीपी, एलई, मोबाइल हॉटस्पॉट, डुअल-बैंड, यूएसबी टाइप-सी 2.0 और ओटीजी जैसे शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स डाले गये है.

डिवाइस में नेटवर्क सिस्टम के लिए एलटीई, 5जी, जीएसएम और एचएसपीए जैसी तकनीक देखने को मिलती है.

Vivo V29e

बेहतर साउंड के लिए स्मार्टफोन में 3.5mm का मिनी ऑडियो जैक डाला गया है जो 24-बिट/192kHz हाई-रेज की पॉवर से साउंड प्रोडयूस करता है.

विवो वी29इ स्मार्टफोन में डिस्प्ले के अन्दर फ़िंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर शामिल है.

Vivo V29e 5G Smartphone Display and Look

Vivo V29e 5G Smartphone का शानदार लुक लोगों को काफी आकर्षित करता जा रहा है. इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ एक LED फ्लेस लाइट भी दी गयी है जो एकदम रिंग लाइट की तरह काम करती है.

स्मार्टफोन का फ्रेम प्लास्टिक और बैक पेनल पुरे स्पेसिफिक काँच का बना हुआ है. फोन का आकार 164.4mm ऊंचाई x 74.9mm चौड़ाई x 7.6mm मोटाई और वजन लगभग 181 ग्राम के आसपास तक है.

विवो ने इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की HDR10+ कलरफुल डिस्प्ले डाली है जो 1080 x 2400 के पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

Vivo V29e 5G के स्क्रीन पेनल में 1B रंग तकनीक और 388PPI पिक्सेल रेजोल्यूशन का घनत्व देखने को मिलता है.

Vivo V29e 5G में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

Vivo V29e 5G Smartphone

Vivo V29e 5G में Octa-Core (2×2.2 GHz क्रियो 660 गोल्ड और 6×1.7 GHz क्रियो 660 सिल्वर) के साथ Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 का 6nm चिपसेट प्रोसेसर डाला गया है.

ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एड्रेनो 619 के जीपीयू सिस्टम पर वर्क करता है.

विवो कम्पनी का ये दमदार स्मार्टफोन आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है.

Vivo V29e 5G Smartphone Camera and Battery

Vivo V29e 5G Smartphone की बैटरी कैपेसिटी 5000mAh की दी गयी है जो 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है जो पैनोरमा और एचडीआर फीचर्स द्वारा निर्मित है.

डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा और विडियो ग्राफी के लिए फ्रंट और रियर कैमरे में 1080p@30fps रिकॉर्डिंग भी संभव है.

Vivo V29e 5G Smartphone Full Specifications

FeatureDetails
Dimensions164.4 x 74.9 x 7.6 mm (6.47 x 2.95 x 0.30 inches)
Weight181 grams (6.38 ounces)
BuildFront glass, plastic frame, back glass
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DisplayAMOLED, 120Hz, HDR10+, 6.78 inches
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio, ~388 PPI density
OSAndroid 13, FunTouch 13
ChipsetQualcomm Snapdragon 695 5G (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.2 GHz Kryo 660 Gold, 6×1.7 GHz Kryo 660 Silver)
GPUAdreno 619
Storage128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
Main CameraDual 64 MP, f/1.9, PDFAF, OIS; 8 MP, f/2.2, ultrawide
Selfie CameraSingle 50 MP, f/2.45, AF
AudioStereo speakers, 24-bit/192kHz audio
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Bluetooth 5.1, USB Type-C 2.0 OTG
SensorsUnder-display fingerprint, accelerometer, gyroscope, proximity, compass
Battery5000 mAh, 44W wired charging
ColorsDynamic Red, Dynamic Blue
PriceApproximately ₹26,998 for 8GB/128GB, ₹28,994 for 8GB/256GB

Vivo V29e 5G Smartphone Price in India

Vivo ने इस बेहतरीन स्मार्टफोन को 28 अगस्त 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसकी वर्तमान कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के मॉडल में 26,998 रुपये8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में लगभग 28,994 रुपये के आसपास तक है.

Vivo V29e 5G Smartphone Competitors

Vivo V29e 5G के मार्केट में आने के बाद Realme 12 Pro, iQOO Neo 9 और Redmi Note 13 Pro+ जैसे स्मार्टफोन का सफाया होता जा रहा है.

Vivo V29e 5G Smartphone आपको लाल और नीला में देखने को मिलेगा जिसपर शानदार डिजाइनिंग देखने को मिलेगी.

Leave a Comment