Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

64 MP कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ होगी Realme 12 Pro Series होगी लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश!

मोबाइल मार्किट की सबसे बड़ी कंपनी Realme अपनी नयी सीरीज Realme 12 Pro/ Pro+ लाने जा रही है. आपको बता दें कि ये चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो बेहतरीन फीचर्स कम बजट में अपने स्मार्ट फोन में देती है जिसकी वजह से बाज़ार में इनके फ़ोन की ताबड़तोड़ बिक्री होती है.

रियल्मी ने इन्ही कुछ वर्षो में अपने मार्किट को चीन के आलावा और देशो में भी बढाया है. Realme 12 Pro सीरीज़ को अगले साल भारत में लॉन्च करने जा रही है.

आपको इस सीरीज के स्मार्टफोन में दो वैरिएंटस Realme 12 Pro व Realme 12 Pro plus देखने को मिलेंगे. पिछली सीरीज के मुकाबले इन मोबाइलस को काफी नये अपडेटेड स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगे.

Realme 12 Pro smartphone

Realme 12 Pro Series Launch Date in India

Realme कंपनी ने अपडेट देते हुआ कहा है कि सीरीज को 2024 के शुरुवात में ही लॉन्च किया जायेगा. भारत मे भी Realme के काफी कस्टमर्स है जो 12 Pro Series के लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे है.

Realme 12 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.52 इंच की डिस्प्ले जबकि Realme 12 Pro Plus में 6.72 इंच की Curv Display देखने को मिल सकती है. मोबाइल के लुक को बड़े ही शानदार तरीके से बनाया गया है जो देखने को काफी आकर्षक लगता है. Realme 12 Pro Series ग्रीन और ब्लैक कलर में मार्केट में उतारा जा सकता है.

Realme 12 Pro

Realme 12 Pro Series Specifications

रियलमी सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में आपको इस बार कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी और रेजोल्यूशन में काफी अंतर देखने को मिल सकता है. Realme 12 Pro Series 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को ध्यान से पढ़े.

Realme 12 Pro Series SpecificationsRealme 12 Pro (8GB RAM, 256GB स्टोरेज)Realme 12 Pro Plus (8GB RAM, 256GB स्टोरेज)
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 888 PlusMediaTek Dimensity 1300 MT6893Z
फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल24 मेगापिक्सल
डिस्प्ले6.52 इंच (16.56 सेंटीमीटर), AMOLED6.72 इंच (17.07 सेंटीमीटर), AMOLED
रिफ्रेश रेट 144HZ144HZ
बैटरी6000 एमएएच, ली-पॉलिमर5100 एमएएच, ली-पॉलिमर
रियर कैमरा64 MP + 12 MP + 5 MP + 2 MP108 MP + 50 MP + 12 MP
USB Type-Cहाँहाँ
रिमूवेबलनहींनहीं
बैटरी क्षमता6000 एमएएच5100 एमएएच
कैमरा विशेषताएंडिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस पहचान, टच टू फोकसडिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस पहचान, टच टू फोकस
इमेज रेजोल्यूशन9000 x 7000 पिक्सेल12000 x 9000 पिक्सेल
सेटिंग्सएक्सपोज़र कंपेंसेशनएक्सपोज़र कंपेंसेशन, ISO कंट्रोल
वीडियो रिकॉर्डिंग1920×1080 @ 30 फ्रेम पर सेकंड1920×1080 एचडी @ 30 फ्रेम पर सेकंड
बेज़लेस डिस्प्लेहाँ, पंच-होल डिस्प्लेहाँ, पंच-होल डिस्प्ले
पिक्सेल डेंसिटी404 पीपीआई392 पीपीआई
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड v13एंड्रॉयड v13
ग्राफ़िक्सएड्रेनो 660Mali-G77 MC9
सीपीयूऑक्टा-कोर (3 गीगाहर्ट्ज, एकल कोर, कोर्टेक्स एक्स1 + 2.42 गीगाहर्ट्ज, त्रि-कोर, कोर्टेक्स ए78 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोर्टेक्स ए55)ऑक्टा-कोर (3 गीगाहर्ट्ज, एकल क

Realme 12 Pro Series Camera Details

Realme 12 Pro Series के कैमरे की बात करे तो इसके दोनों वैरिएंटस में एक से एक तगडी कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है. Realme 12 Pro में 64 MP+12 MP+5 MP+2 MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट सेल्फी दिया गया है.

Realme 12 Pro plus smartphone में 108 MP + 50 MP + 12 MP का प्राइमरी कैमरा और विडियो कालिंग के लिए 24MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Realme 12 Pro plus

Realme 12 Pro Series Battery Performance

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग बैटरी का प्रयोग किया गया है. Realme 12 Pro मोबाइल में 6000mAh की बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है.

जबकि Realme 12 Pro plus स्मार्टफोन में 5100 एमएएच की ली-पॉलिमर बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगी जो आपके मोबाइल को 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है.

Realme 12 Pro Series Display and Processor

रियल्मी 12 प्रो स्मार्टफोन में आपको 6.52 इंच की AMOLED डिस्प्ले 144HZ की रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है जिसका रेजोल्यूशन 9000 x 7000 पिक्सेल रखा गया है. ये मोबाइल Qualcomm Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर पर काम करता है.

रियल्मी 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.72 इंच (17.07 सेंटीमीटर) की AMOLED कर्ब डिस्प्ले144HZ की रिफ्रेश के साथ दी गयी है जिसका रेजोल्यूशन 12000 x 9000 पिक्सेल रखा गया है.

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1300 जैसे हैवी प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है. ये दोनों मोबाइल एंड्रॉयड v13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते है.

Realme 12 Pro Series Price in India

Realme 12 Pro Series की कीमत अभी सामने नहीं आई है. पिछले मॉडल्स को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि सीरीज के दोनों मोबाइल का प्राइस 25,000 से 35,000 रूपए के बीच रखा जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप रियल्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकता है.

Realme 12 Pro Series Rivals

अभी तक इस सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा अपडेट नहीं है लेकिन लॉन्चिंग के बाद ये iQOO Neo 9 Series और Redmi Note 13 Series को मात दे सकता है.

Leave a Comment