BMW दुनिया की सबसे हाई टेक्नोलॉजी कार मेनिफेक्चुरिंग कम्पनी है जिसका पूरा नाम Bayerische Motoren Werke AG है. BMW अपनी बेहतरीन प्रीमियम कार के लिए जानी जाती है. हर कोई इनकी लक्जरी कार खरीदने का सपना देखता है.
इनकी कार एडवांस खूबियों के साथ आती है जिसकी सामान्य कार से कोई मुकाबला नहीं है. जैसा की आप जानते है अब पेट्रोल और डीजल के बाद इलेक्ट्रिक कार का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है.
समय के साथ आगे इलेक्ट्रिक कार का युग आने वाला है जिसे देखते हुए बहुत सी कम्पनियों ने इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक कार की इस लहर में BMW ने भी अपना योगदान देते हुए BMW i5 EV 2024 इलेक्ट्रिक कार को इंटरनेशनल स्तर पर पेश कर दिया है.
BMW i5 EV 2024 Launch Date in India
BMW ने अपनी न्यू जनरेशन BMW i5 इलेक्ट्रिक कार को एक टीजर के दोरान सामने रखा तथा इसके फीचर्स, डिजाइन और कीमत का खुलासा किया है. भारतीय मार्केट BMW i5 EV Car को जनवरी 2024 में ही देखा जाएगा.
ये कार 5 सीरिज के अन्दर आने वाली sedan के ऊपर आधारित है. कम्पनी का दावा है कि BMW i5 फुल चार्ज होने के बाद 475Km तक की रेंज देती है.
अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है तो BMW i5 आपके लिए बहुत बेहतर ऑप्शन होने वाला है क्युकी ये कार काफी एडवांस फीचर्स से लेस और दमदार बैटरी के साथ आएगी.
BMW i5 EV 2024 Design & Look
BMW की कार शानदार डिजाइन के कारण दुनियाभर में बहुत फेमस है. कम्पनी ने BMW i5 कार को लक्जरी लुक में पेश किया जायेगा. कार के इंटीरियर में LED रिंग लाइट्स का डिजाइन दिया गया है.
BMW i5 इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन कम्पनी द्वारा अपलोड किये गये टीजर के दोरान देखा गया. सोशल मिडिया पर गाड़ी का धांसू डिजाइन काफी वायरल हो रहा है.
गाड़ी के फ्रंट पर स्पोर्टी बंपर के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप जो पहले कार के अनुसार काफी मोडिफाई की गयी है. यह कार आपको रेड, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगी.
कार का व्हीलबेस117.9 इंच, लंबाई: 199.2 इंच, चौड़ाई: 74.8 इंच और ऊंचाई: 59.3 से लेकर 59.6 इंच तक है. साथ ही आप New Ford Mustang 2024 Features भी एक बार जरुर चेक कर लें.
BMW i5 Electric Car Features
BMW की ये इलेक्ट्रिक वर्जन कार आपको दो मॉडल्स में देखने को मिलेगी पहला M60 xDrive और दूसरा eDrive40 है. कम्पनी से इसके दोनों मॉडल्स का प्रोडक्शन जर्मनी में करना शुरू कर दिया है.
BMW i5 eDrive40 कार का पावरफुल इंजन 335 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करेगी. ये गाड़ी 5.7 सेकंड में ही 96Km प्रति घंटे के स्पीड पकड़ लेती है.
M60 xDrive इलेक्ट्रिक स्मार्ट कार में 592 bhp की पॉवर से चलेगा का आउटपुट देता है. ये मात्र 3.7 सेकंड में 0 से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छु लेता है जो eDrive40 से बेहद ज्यादा है.
कम्पनी ने बीएमडब्ल्यू आई 5 ईवी कार14.9 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसके साथ आपको 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा. इस इलेक्ट्रिक कार को 30 मिनट के अन्दर 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
इलेक्ट्रिक कार होने के साथ-साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का भी सिस्टम उपलब्ध है जो ड्राइविंग के काफी यूजफुल रहेगा.
BMW i5 Electric Car में ओएस 8.5 सॉफ्टवेयर का यूज किया गया है. यह एक एडवास CPU सॉफ्टवेयर है जिससे वाहन चालक को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना होगा.
इसमें आपको आईड्राइव 8.5 इंटरफ़ेस, इन-डैश नेविगेशन, ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड, एंड्रॉइड ऑटो, ऑनबोर्ड वाई-फाई हॉटस्पॉट सिस्टम और कार्डन स्टीरियो जैसे फीचर्स उपलब्ध किये जायेंगे
BMW i5 EV 2024 Safety Features
BMW कम्पनी ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में एडवांस्ड ड्राइव असिस्टेंट सिस्टम लगाया है. यह एक एसी उन्नत टेक्नोलॉजी है जो वाहन के सुरक्षित संचालन में ड्राइवरों की सहायता करती है. इस प्रणाली को मानव-मशीन के नाम से भी जाना जाता है.
बीएमडब्ल्यू आई 5 इलेक्ट्रिक कार में आपको हैंड्स फ्री ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी मिलेगा जो ड्राइव में काफी हेल्पफुल रहेगा. इस तरह सेफ्टी फीचर्स से एडीएएस कार और सड़क सुरक्षा को बढावा मिलेगा.
BMW i5 में आपको स्ट्रीमिंग के साथ वीडियो गेम खेलने का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप बेहतर टाइम स्पेंड कर सकते है.
BMW i5 EV 2024 Full Features
फीचर्स | डिटेल्स |
इंजन | M60 xDrive: 335 hp, M60 xDrive: 592 hp |
स्पीड | eDrive40: 0-96 km/h in 5.7 सेकंड्स, M60 xDrive: 0-96 km/h in 3.7 सेकंड्स |
बैटरी | 10-80% चार्ज 30 मिनट में |
इंटीरियर | 14.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम |
टेक्नोलॉजी | ओएस 8.5 सॉफ्टवेयर, आईड्राइव 8.5 इंटरफ़ेस, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड, एंड्रॉइड ऑटो |
सुरक्षा फीचर्स | एडवांस्ड ड्राइव असिस्टेंट, हैंड्स-फ्री ड्राइवर असिस्टेंट, स्ट्रीमिंग और वीडियो गेम्स |
अनुमानित मूल्य (एक्स-शोरूम) | लगभग 1 करोड़ रुपए, M60 xDrive लगभग 1.5 करोड़ रुपए |
BMW i5 EV 2024 Price in India
BMW की BMW i5 कार अभी तक के सबसे बेहतरीन न्यू जनरेशन इलेक्ट्रिक कार कही जा रही है. कम्पनी के अनुसार i5 M60 xDrive की भारतीय एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 1.5 करोड़ रुपए और i5 eDrive40 की प्राइस 1 करोड़ के आसपास रखी जाएगी.
BMW i5 की आने वाले समय की एडवांस इलेक्ट्रिक कार में गिनती होगी. कम्पनी द्वारा कुछ ही दिनों के अन्दर गाडी की बुकिंग स्टार्ट की जा सकती है.
BMW i5 इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला
BMW i5 स्मार्ट कार इंटरनेशनल स्तर पर Mercedes-Benz EQS Sedan, Lucid Air और Tesla Model 3 जेसी इलेक्ट्रिक कार का सामना करेगी.