Hyundai Venue Knight Edition: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने हाल ही में अपनी नयी Hyundai Venue Car का Knight Edition के साथ भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. हुंडई क्रेटा और अलकाजार के बाद हुंडई का तीसरा नाइट एडिशन मॉडल बताया जा रहा है जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.0 लीटर जीडीआई पेट्रोल इंजन का डुअल आप्शन देखने को मिल जाता है.
आपको बता दें कि Hyundai Venue Knight Edition में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है. इसके नए मॉडल को एक बहतरीन ब्लैक कलर के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसमे आपको 6 एयर बैग सेफ्टी फीचर्स के रूप में दिए गए है.
हुंडई वेन्यू नाईट एडिशन एसयूवी कार को अब आप EMI ऑफर से भी खरीद सकते है. आप इसे मात्र 50,000 रूपए डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते है.
Hyundai Venue Knight Edition EMI Offer
Hyundai Venue Knight Edition को भारत में 18 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जा चुका है जो पांच कलर वैरिएंटस एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फ़ाइरी रेड और एबिस ब्लैक के साथ फ़ायरी रेड में पेश किया गया है.
हुंडई कंपनी द्वारा इस नए एडिशन में पहले के मुकाबले और भी अपडेट्स दिये गए है जो रेगुलर मॉडल के फीचर्स से काफी अलग है. इसमें आपको रियर पार्किंग मोड देखने को मिल जाता है.
इस कार को अब आप नयी साल के Hyundai Venue Knight Edition EMI Offer से सिर्फ 50,000 रूपए देकर अपना बना सकते है जिसमे आपको 17 हज़ार 931 रूपए की किस्त तीन साल तक 9.7 की ब्याज दर से भरनी होगी. इसमें आपको 2,28,007 रूपए ज्यादा देने होंगे.
Hyundai Venue Knight Edition Features
गाड़ी को तगड़े एडवांस फीचर्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा गया है जिसका बूट स्पेस 2500 mm है. ये एक फाइव शीटर एसयूवी है जिसको आप आरामदायक तरीके से ड्राइव कर सकते है.
इसमें बच्चो की सेफ्टी के लिए चाइल्ड सेफ्टी मोड भी दिया गया है. Hyundai Venue Knight Edition Full Specifications जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को पूरा पढ़े.
Specification | Details |
Engine Type | Kappa 1.2L |
Displacement (cc) | 1197 |
Max Power | 81.80 bhp @ 6000rpm |
Max Torque | 113.8 Nm @ 4000rpm |
No. of cylinders | 4 |
Valves Per Cylinder | 4 |
Fuel Supply System | MPi |
Turbo Charger | No |
Transmission Type | Manual |
Gear Box | 5-Speed |
Drive Type | 2WD |
Fuel Type | Petrol |
Petrol Mileage (ARAI) | 20.36 kmpl |
Petrol Fuel Tank Capacity (Litres) | 45 |
Petrol Highway Mileage | 18.0 kmpl |
Emission Norm Compliance | BS VI 2.0 |
Top Speed (Kmph) | 165 |
Front Suspension | McPherson strut with coil spring |
Rear Suspension | Coupled torsion beam axle with coil spring |
Steering Type | Electric |
Steering Column | Tilt |
Front Brake Type | Disc |
Rear Brake Type | Drum |
Length (mm) | 3995 |
Width (mm) | 1770 |
Height (mm) | 1617 |
Boot Space (Litres) | 350 |
Seating Capacity | 5 |
Wheel Base (mm) | 2500 |
Hyundai Venue Knight Edition Engine
हुंडई वेन्यू नाईट एडिशन कार का इंजन 1197 CC का एक पॉवरफुल कप्पा इंजन है जो 20.36kmpl का माइलेज देगी.
ये हुंडई का सबसे टॉप एडिशन है जिसमे आपको 5-स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है. गाड़ी की टॉप स्पीड को मेनुअली 165 KMPL रखा गया है.
इसकी अधिकतम शंक्ति 81.80bhp और अधिकतम टार्क 113.8Nm होगी. इस SUV में फ्यूल टैंक कैपिसिटी 45 लीटर दी गयी है.
Hyundai Venue Knight Edition Design
इस कार में बाहरी दरवाज़े के हैंडल (बॉडी के रंग का), आगे और पीछे की स्किड प्लेट, काले रंग के व्हील कवर के साथ स्टील के पहिये और पीतल के रंग के इन्सर्ट के साथ काले रंग से पेंट की गई छत की रेलिंग दी गयी है.
साथ ही हुंडई वेन्यू नाईट एडिशन में कॉर्नरिंग हेडलैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, सन रूफ, सिंगल पेन, बूट ओपनिंग, मैनुअल पुडल लैंप, हेडलाइट्स LED टेललाइट्स, फ्रंट ग्रिल (काले रंग का), लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, सामने और पीछे के बंपर (पीतल के रंग के इन्सर्ट के साथ बॉडी रंग), काले रंग का ओआरवीएम उपलब्ध होगा.
Hyundai Venue Knight Edition Exterior
हुंडई वेन्यू नाईट एडिशन एक्सटीरियर डिजाईन की बात करे तो इसमें एडजस्टेबल हेडलाइट्स, पावर एडजस्टेबल बाहरी रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रियर विंडो डिफॉगर, व्हील कवर, रियर स्पॉयलर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर, इंटरग्रेटेड एंटीना, व प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है.
Hyundai Venue Knight Edition Interior
Hyundai Venue Knight Edition के अन्दर की तरफ टैको मीटर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, लेदर रैप गियर-शिफ्ट सिलेक्टर, ग्लव कम्पार्टमेंट, दरवाज़े के हैंडल के अंदर मेटल फिनिश, फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट मिलेगा. इसके अलावा सीटबैक पॉकेट (यात्री साइड), 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, डी-कट स्टीयरिंग भी मिलेगी.
साथ ही ऑल ब्लैक इंटीरियर पीतल के रंग के इन्सर्ट इंटीरियर, पीतल के रंग के हाइलाइट्स के साथ विशेष ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री, 3डी डिजाइनर मैट, स्पोर्टी मेटल पैडल और अर्ध डिजिटल क्लस्टर ETC. देखने को मिल जाते है.
Hyundai Venue Knight Edition Tyre, Break & Suspense
हुंडई की इस नयी एसयूवी में आपको एक कम्फर्ट सस्पेंस देखने को मिल जाते है जो आगे की तरफ McPherson strut व पीछे की तरफ Coupled torsion beam axle कोइल स्प्रिंग के साथ दिए गए है.
गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बेक में ड्रम ब्रेक है. टायर का साइज़ 195/65 R15 और व्हील साइज़ 15 रखा गया है.
Hyundai Venue Knight Edition Price in India
भारतीय बाज़ार में इस गाड़ी सात वैरिएंटस की कीमत 10 लाख रूपए से शुरू होकर 13.48 लाख रूपए रखी गयी है जो की निम्न प्रकार है.
- S(O) Knight MT-: 9,99,990 लाख
- SX Knight MT-: 11,25,700 लाख
- SX Knight MT Dual Tone-: 11,40,70 लाख
- SX(O) Knight MT-: 12,65,100 लाख
- SX(O) Knight MT Dual Tone-: 12,80,100 लाख
- SX(O) Knight DCT-: 13,33,100 लाख
- SX(O) Knight DCT Dual Tone-: 13,48,100 लाख
Hyundai Venue Knight Edition Rivals
Hyundai Venue Knight Edition को भारतीय बाज़ार का सबसे जबरदस्त ब्लैक कलर मॉडल बताया जा रहा है जो Mahindra Thar 5 Door और Mahindra XUV300 Facelift को टक्कर दे सकती है.