Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

New TATA Harrier EV होगी 2024 में लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और सिंगल चार्ज पर देगी 500 km की रेंज, फर्स्ट लुक आया सामने, पूरी डिटेल्स देखें

Tata Harrier EV SUV Launch Date 2024: टाटा कम्पनी अपने प्रोडक्ट से भारतीय ग्राहकों को काफी सालों से लुभाती आ रही हैं। टाटा कम्पनी भारत की सबसे बड़ी कार मेन्युफेक्टर कम्पनी है इसीलिए आज ऐसा कोई नहीं है जो टाटा कम्पनी के बारे में ना जनता हो।

टाटा की कार सभी को पसंद आती है और आए भी क्यों नहीं, टाटा कम्पनी कार ही ऐसी बनाती हैं।

जब भी कोई व्यक्ति कार खरीदने की सोचता है वह पहले टाटा की कार लेने का विचार करता है।

New Tata Harrier EV Launch Date 2024 in India

भारतीयों के टाटा कार के इसी लगाव को देखते हुए टाटा अपनी नई एसयूवी (टाटा हैरियर ईवी) मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।

वैसे तो इस कार के लुक को 2023 के ऑटो एक्सपो में रिवील किया गया था। टाटा हरियर इलेक्ट्रिक लॉन्चिंग डेट को लेकर यही कयास लगाए जा रहे है कि जून 2024 में लॉन्च की जा सकती है.

यह एक आटोमेटिक इलेक्ट्रिक कार है जो ऑफ़ रोड चलाने वाले लोगों के लिए रोमांच का विषय बनी हुई है।

TATA HARRIER EV SUV Teaser

Tata Harrier EV Design and Look

अगर बात करें इसके डिजाइन की तो इसका डिजाइन लैंड रोवर डी 8 और जेगुआर से लिया गया है। यह 5 सीटर मोनोकाॅक एसयूीव है जिसको ओमेगा आर्किटेक्चर पर इंजीनियर किया गया है।

यह एक पावफुल, बोल्ड, इलेक्ट्रिक कार है जो अलॉय व्हील ड्राइव एसयूवी है जो एक असाधारण डिजाइन और भविष्य के लिए कनेक्टिविटि प्रदान करती है। अन्य इलेक्ट्रिक कार से तुलना करने के लिए आप BMW i5 EV Features और Maruti Ertiga Car जरुर चेक करें.

Tata Harrier EV Exterior

टाटा हैरियर ईवी स्टैण्डर्ड वर्जन 5 सीटर SUV हाही जिसमे कर्व कांसेप्ट के साथ मॉडर्न लुक दिया गया है।

साथ ही हेडलैंप और लाइट डेकोरेशन काफी शानदार देखने को मिलती है।

बात करें कलर्स की तो ये इलेक्ट्रिक कार Tiago EV और Tigor EV मेन उपलब्ध कलर्स में उपलब्ध होगी।

Tata Harrier EV Interior

टाटा स्टैंडर्ड हैरियर में काफी आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ केबिन लेआउट लुक बेहतर किया गया है।

पांच सीटों वाली यह एसयूवी अपने सेगमेंट में आराम के साथ-साथ केबिन के अंदर पर्याप्त जगह देती है।

इसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टिविटी और एक एडीएएस सुरक्षा सूट शामिल है।

Tata Harrier EV Battery Details

वैसे तो अभी टाटा मोटर्स कम्पनी द्वारा इसके battery के सम्बन्ध में कोई जानकारी साजा नहीं की गई है पर यह माना जा रहा है कि यह दोहरी मोटर सेटअप और AWD जैसी मुख्य विशेषता के साथ लाॅन्च होने वाली है।

यह एक 5 सीटर आटोमेटिक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होने वाली है जो एक सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक चलेगी।

Tata Harrier EV Price in India

अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह 22 से 30 लाख के लगभग होने वाली है।

Leave a Comment