Maruti Suzuki भारत की व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है जो मार्केट में दमदार कार के साथ ऑटो पार्ट्स भी पेश करती है. इस कम्पनी के व्हीकल भारत में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी खरीदना पसंद करते है.
पिछली साल भी Maruti Suzuki ने मार्केट में काफी अच्छा कार प्रोडक्शन किया था. कम्पनी की एक से बढकर एक कार हर साल सड़क पर दिखाई देती है जिसमे से एक Maruti Ertiga भी है. ये कार भारत की दमदार कार की लिस्ट में शामिल है.
Maruti Ertiga काफी शानदार कार है जिसमे पावरफुल इंजन मिलता है. बेहतरीन माइलेज और 7 सीटर कम्फर्ट के साथ हर कोई इस कार का दीवाना है.
Maruti Ertiga EMI Plan Offer
अगर आप भी एक तगड़ी परफॉरमेंस वाली कार खरीदने की सोच रहे है तो Maruti Suzuki की न्यू मॉडल Ertiga आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा.
इस की बढती डिमांड को देखते हुए Maruti Suzuki लेकर आई है आपके लिए एक बम्पर ईएमआई ऑफर जिसके अंतर्गत आप Ertiga को 10,000 रुपये देखकर अपने घर ले जा पाएंगे.
कम्पनी के इस EMI Plan के अन्दर आपको 10,000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा जिसमे बैंक से आपको 10% दर की ब्याज लगाई जाएगी.
शेष पैसों का भुगतान 6 साल के अन्दर आप कर सकते है जिसमे आपको प्रतिमाह 17,767 रुपये का लोन भरना होगा. इस EMI Plan के दोरान ये गाड़ी आपको लगभग 12,79,224 रुपये की रेंज में पड़ेगी.
Maruti Ertiga Car Features
Maruti ने अपने इस Ertiga मॉडल में पिछले वेरिएंट के अकार्डिंग काफी अच्छे चेंज देखने को मिले है. इसमें 9 इंच का टच स्क्रीन मल्टीमीडिया डिस्प्ले डाला गया है जिससे आप गाड़ी के सभी फीचर्स हेंडिल कर पायेंगे.
कार में डुअल-टोन इंटीरियर दिया गया है जिसमे गाड़ी की निछली परत ऊपरी परत से थोड़ी हल्की होगी. और मैटेलिक टीक-वुड-फ़िनिश के अन्दर आपको डिजाइनिंग लेयर्ड डैशबोर्ड भी देखने को मिलेगा.
Maruti Ertiga में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगी है जो सामान्य स्टीयरिंग व्हील से काफी स्मूथ और कम्फटेबल होती है. गाड़ी का चमकदार इंटीरियर और हवादार केबिन के साथ बड़ी साइज की खिड़कियों भी उपलब्ध है.
कार में आपको एक फोन स्टोरेज, यूएसबी चार्जर, दो कूल्ड कप होल्डर, 12V सॉकेट, बड़े बोतल होल्डर और सेंटर आर्मरेस्ट में स्टोरेज स्पेस जैसे उपयोगी सुविधाये दी गयी है.
Maruti Ertiga में आपको ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमैटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिले है.
गाड़ी में आपको काफी बड़ा डॉकिंग स्पेस मिलेंगा जिसको आराम से आप सामान रखने के यूज में ले सकते है. साथ ही तगड़े साउंड के दो बड़े स्पीकर भी लगे हुए है.
Maruti Ertiga Car Safety System
मारुती एरटीगा के फ्रंट से लेकर रियर तक दोनों साइड्स LED की हाइलाइट्स का उपयोग किया गया है जो सर्दी के मोसम में कोहरे को भी चीर देती है. ऐसी लाइट्स के यूज से सर्दियों में दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है.
Maruti Ertiga में सुरक्षा के लिए ड्राइवर की सीट पर एयरबैग लगाया गया है. साथ ही पूरी कार में एयर कंडीशनर के साथ-साथ स्वचालित जलवायु नियंत्रण सिस्टम भी उपलब्ध किया है.
कम्पनी ने इसमें फैमिली सिस्टम के हिसाब से 7 सीट उपलब्ध की है और हर सीट में हेडरूम, घुटनों के लिए जगह और जांघ के नीचे सपोर्ट सिस्टम मिलेगा.
Maruti Ertiga Car के कुछ खास फीचर्स जैसे 360 डिग्री कैमरा सेटअप जिससे आप पार्किंग और भीड़भाड़ वाली जगहों पर आराम से ड्राइव कर सकते हो और रिक्लाइन और स्लाइड फ़ंक्शन भी दिया है.
Maruti Ertiga Car Engine Details
आपको New Model Maruti Ertiga में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल का शक्तिशाली इंजन दिया है. लम्बे रूट के लिए बेहद जानदार कार साबित होगी इसमें आप अपने दोस्तों या फैमिली ट्रिप पर आराम से जा सकते है.
कार का इंजन लिथियम आयन बैटरी और स्टार्टर जेनरेटर से अटेच है. इसमें काफी बड़ा फ्यूल टैंक डाला गया है जिसमे 45 लीटर तक पट्रोल स्टोर किया जा सकता है.
Maruti Ertiga Car Engine 101.65 bhp @6000 rpm की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करती है जो गाड़ी को 20.3 किमी/लीटर की माइलेज देने में सक्षम बनाती है.
हाई स्पीड में गाड़ी का इंजन लगभग 136.8Nm@4400rpm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकती है.
Maruti Ertiga Car Price in India
Maruti Suzuki कम्पनी ने इस न्यू जनरेशन Ertiga को 15 मार्च 2022 को मार्केट में लॉन्च किया था जिसकी भारतीय एक्स शोरूम प्राइस 8.64 लाख से लेकर Rs. 13.08 लाख रुपये तक वेरिएंट के आधार पर तय किया गया है.
ये भारत की पावरफुल कार है जिसने लॉन्च के बाद हर कोई खरीदना चाहता है जिससे आप अब कम्पनी के EMI Plan के अन्दर अपने घर ला सकते है.
Maruti Ertiga Car Rivals
Maruti Ertiga के मार्केट में आने के बाद काफी गाडियों को पछाड़ा है जिसमें Hyundai Creta Facelift, Maruti Brezza, Skoda Octavia और Renault Triber कार शामिल है.
Maruti Ertiga Car में आपको सात कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगी जिसमे स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटैलिक ऑबर्न रेड, डिग्निटी ब्राउन और पर्ल मेटैलिक ऑक्सफोर्ड ब्लू जैसे शानदार कलर शामिल है.