दमदार कार निर्माता कम्पनी की लिस्ट में Maruti Suzuki का नाम भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी प्रचलित है. इनकी गाडियों के बेहतरीन परफॉरमेंस और मस्कुलर इंजन के कारण आज भी ये सबके दिलों पर राज करती है.
Maruti Brezza एक पावरफुल कार है जो सेफ्टी से लेकर एडवांस फीचर्स के साथ आती है. ये लम्बे रूट के लिए एक जानदार गाड़ी मानी जाती है.
आज के जमाने में कार का क्रेज बढता जा रहा है. ऐसे में हर कोई व्यक्ति एक गाड़ी खरीदना चाहता है कि उसके पास भी शानदार कार हो.
इसी परेशानी को देखते हुए Maruti Suzuki लिए एक ऐसा EMI ऑफर लेकर आई है जिससे आपका कार खरीदने का सपना पूरा हो जायेगा.
New Maruti Brezza Car EMI Offer
अगर आप Maruti Suzuki Brezza खरीदने की सोच रहे हो तो कम्पनी आई है आपके लिए सॉलिड EMI Offer जिससे आप भी ये दमदार गाडी को अपना बना सकते है.
Maruti कम्पनी ने Brezza का शुरूआती डाउनपेमेंट 50,000 रुपये तक कर दिया है जिसके अंतर्गत आप 50,000 रुपये की पेमेंट कर गाड़ी घर ले जा सकते है.
इतनी डाउनपेमेंट पर बैंक से आपको 9.8 % दर की ब्याज लगाई जाएगी और बाकी के पैसे 5 साल के अन्दर चुकाने होंगे जिसमे आपको 5 साल तक प्रतिमाह 18,617 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस EMI प्लान के दोरान आपको Maruti Brezza कार 11,17,020 की कीमत में पड़ेगी.
Maruti Brezza SUV Car Features
Maruti Suzuki की न्यू जनरेशन Brezza में पहले के मुताबिक काफी बदलाब सामने आये है. गाड़ी में केबिन के अंदर डैशबोर्ड और ओवरऑल लेआउट में चेंजेस देखने को मिले है.
Maruti Brezza न्यू XL6 और Ertiga से लिए गए 9.0-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश की गयी है.
गाड़ी के फीचर्स की बात करे तो ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, एचयूडी डिस्प्ले और साथ ही 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए है.
इस कार में ARKAMYS प्रीमियम साउंड सिस्ट उपलब्ध है जिसका बेस काफी शानदार है और ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंस सिस्टम, OTA अपडेट TFT कलर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूजा कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और A और C USB चार्जिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स आये है.
कम्पनी की Maruti Brezza SUV ECO फ्रेंडली सिस्टम के अन्दर आती है जिससे यह गाड़ी साफ वातावरण बनाने में सक्षम होगी. इसके अलावा आप New Ford Mustang 2024 Safety Features and BMW i5 EV Car Battery डिटेल्स जरुर चेक करें.
Maruti Brezza SUV Safety System Details
Maruti Suzuki ने Brezza इस मॉडल में छोटी से छोटी चीज पर ध्यान दिया है. काफी नये फीचर्स के साथ एडवांस सेफ्टी सिस्टम भी गाड़ी में उपलब्ध है.
इसमें हेड-अप डिस्प्ले मिलती है जिसको आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से सेट कर सकते है और सामान्य कार में सिर्फ एक ही एयरबैग दिया जाता है जो ड्राईवर की सीट पर लगा होता है.
लेकिन Maruti Brezza में आपको फ्रंट से लेकर साइड कर्टेन तक 6 एयरबैग दिए गये है जो दुर्घटना के समय open होकर बचाव में सहायक होते है.
कार में 360 डिग्री के एंगल तक घुमने वाला कैमरा मिलता है जिससे पार्किंग और भीड़भाड़ वाली जगहों में आराम से गाड़ी को निकला जा सकता है.
गाड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्रामिंग टेक्नोलॉजी दी गयी है. यह एक कम्प्यूटरीकृत टेक्नोलॉजी है जिसके तहत आकर्षण का पता लगाकर गाड़ी की गति को मेंटेन किया जा सकता है.
वाहन में इन्फोग्राफिक डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी अलार्म और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल है जो सुरक्षा को 10 गुना भाड़ा देते है.
Maruti Brezza SUV Engine Details
Maruti Brezza लम्बे रूट के लिए बनाई गयी है इसके CNG इंजन की परफॉरमेंस काविल-ए-तारीफ है. गाड़ी 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर द्वारा ऑपरेट हो जाती है. इसका इंजन 6,000 आरपीएम के साथ 102 एचपी की मैक्सिमम पॉवर से चलता है.
इंजन में लगभग 4,400 आरपीएम पर 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट हो सकता है. Maruti Brezza की फ्यूल केपेसिटी 19.80 kmpl से 20.15 kmpl की रेंज में है.
साथ ही गाड़ी 25-30 किमी/किलोग्राम की माइलेज देने में सक्षम है. कार में मैनुअल ट्रांसमिशन में 5 गियर और ऑटोमैटिक में 6 गियरबॉक्स उपलब्ध है.
Maruti Brezza Car Price in India
Maruti Brezza की भारतीय बाजार में कीमत 8.59 लाख रुपए से लेकर 14.44 लाख रुपए तक एक्सशोरूम प्राइस है.
इस कार में आपको 10 कलर ऑप्शन भी मिलेंगे जो स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, एक्सुबेरेंट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, एक्सुबेरेंट ब्लू, ब्रेव खाकी, सिज़लिंग रेड विद मिडनाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ब्रेव खाकी विद पर्ल आर्कटिक व्हाइट और सिज़लिंग रेड जैसे कलर में उपलब्ध होगी.
Maruti Brezza Car Rivals
ये गाड़ी मार्केट में स्थित KIA Sonet, Hyundai Exter, Tata Nexon और Mahindra XUV300 जैसी कार को मात दे रही है. जल्द ही हमें Maruti Brezza SUV का नेक्स्ट वर्जन भी देखने को मिलेगा.