Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Mahindra Thar 5 Door नए अवतार में हुई Launch, प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस इंजन के साथ उतरेगी मार्केट में

Mahindra दुनिया की सबसे बड़ी फोर व्हीलर कंपनी में से एक है जिसमे पिछले कुछ सालो में विश्वभर की सभी गाडियों को मात दी है और अपने मार्केट को देशभर के कई कोनो में फैलाया है.

Mahindra कंपनी की Thar के नए मॉडल को भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है जिसमे आपको एक बहतरीन लुक, प्रीमियम इंटीरियर और दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है.

कंपनी Mahindra Thar 5 Door को लॉन्च करने जा रही है जिसमे आपको गाड़ी में पांच दरवाजे और पहले मॉडल के मुकाबले कई एडवांस चीजें देखने को मिलेंगी. महिंद्रा थार 5 डोर के बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Mahindra Thar 5 Door Car

Mahindra Thar 5 Door Launch Date 2024 in India

Mahindra की इस SUV कार को कंपनी से मिली अपडेट के मुताबिक मार्च 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है. गाड़ी को इस बार एक दमदार इंजन और एक आकर्षक डिजाईन के साथ बनाया जायेगा जो देखने में काफी आकर्षक होगा.

महिंद्रा थार के पहले मॉडल को भी काफी मात्र में पसंद किया गया था. इस बार भी थार के नए मॉडल की अभी से भारतीय बाज़ार में काफी डिमांड देखने को मिल रही है.

Mahindra Thar

Mahindra Thar 5 Door SUV Specifications

महिंद्रा की इस कार को एक दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ बनाया गया है जिसमें आगे की तरफ 303mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 282mm के बेक डिस्क ब्रेक दिए हुआ है.

मार्केट में अन्य गाडियों से तुलना के लिए आप New Mahindra XUV300 Facelift और BMW i5 EV चेक कर सकते हो.

Mahindra Thar 5 Door की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को पूरा पढ़े.

FeaturemHawk 130 CRDe DieselmStallion 150 TGDi PetrolD117 CRDe Diesel
EnginemHawk 130 CRDe DieselmStallion 150 TGDi PetrolD117 CRDe Diesel
Engine Capacity (cm³)218419971497
Max Power (kW @ r/min)97 @ 3750112 @ 500087.2 @ 3500
Max Torque (Nm @ r/min)300 @ 1600-2800300 @ 1250-3000 (LX AT: 320 @ 1500-3000)300 @ 1750–2500
Fuel Tank Capacity (litre)575745
Diesel Exhaust Fluid Tank (litre)20N/A20
Length (mm)3985N/AN/A
Width (mm)1820N/AN/A
Height (mm)1844-1855N/AN/A
Wheelbase (mm)2450N/AN/A
Front Track (mm)1520N/AN/A
Rear Track (mm)1520N/AN/A
Seating Capacity4-Seater [2 + 2]N/AN/A
Front SuspensionIndependent Double Wishbone Front Suspension with Coil Over Damper & Stabiliser BarN/AN/A
Rear SuspensionMultilink solid Rear Axle with Coil spring & Stabiliser BarN/AN/A
Brake SpecificationsVaccum Assisted Dual Hydraulic Circuit with Tandem Master CylinderN/AN/A
Front Brakes303 mm DiscN/AN/A
Rear Brakes282 mm DrumN/AN/A
Tyres245/75 R16 or 255/65 R18 Tubeless All-Terrain TyresN/AN/A
Ground Clearance (mm)226N/AN/A
Approach Angle41.2 degreesN/AN/A
Departure Angle36 degreesN/AN/A
Rampover Angle26.2 degreesN/AN/A
Water Wading Depth (mm)650N/AN/A
Transmission Type6-Speed Manual (AX Opt), 6-Speed Manual / 6-Speed Torque Converter Automatic (LX)6-Speed Manual / 6-Speed Torque Converter Automatic (LX AT), N/A (AX Opt)6-Speed Manual
DriveManual Shift Part-Time 4WD with High & Low Reduction Gear (LX: RWD option), N/A (AX Opt)Manual Shift Part-Time 4WD with High & Low Reduction Gear (LX and AX Opt), Rear Wheel Drive – RWD (LX AT)Rear Wheel Drive – RWD
Front AxleSemi-Floating with 4.3:1 Final DriveSemi-Floating with 4.3:1 Final Drive for 4WD, NA for RWDNA
Rear AxleBanjo beam with 4.3:1 Final DriveBanjo beam with 4.3:1 Final DriveBanjo beam with 4.88:1 Final Drive
SteeringRack & Pinion Hydraulic Power SteeringRack & Pinion Hydraulic Power SteeringRack & Pinion Hydraulic Power Steering
Hub LockAutomaticAutomatic for 4WD and NA for RWDN/A

Mahindra Thar 5 Door SUV Engine

Mahindra Thar 5 Door SUV mHawk 130 CRDe Diesel: इस कार के डीजल वैरिएंट की इंजन कैपिसिटी 2184cm³ देखने को मिलेगी जो 300Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करेगी.

गाड़ी की अधिकतम शक्ति को 97kW रखा गया है. इस SUV में फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 57 लीटर बताई जा रही है.

Mahindra Thar 5 Door SUV mStallion 150 TGDi Petrol: Car के पेट्रोल वैरिएंट की इंजन क्षमता 1997cm³ रखी गयी है जो 300Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करती है.

गाड़ी की अधिकतम शक्ति को 112kW बताई जा रही है. इस SUV में फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 57 लीटर है.

Mahindra Thar 5 Door SUV D117 CRDe Diesel: थार के इस मॉडल में इंजन क्षमता 1497cm³ रखी गयी है जो 300Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करती है.

गाड़ी की अधिकतम शक्ति को 97kW रखा गया है. इस SUV में फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 45 लीटर है.

Mahindra Thar 5 Door SUV का माइलेज 15.2 kmpl रखा गया है. महिंद्रा थार की टॉप स्पीड 155 kmph बताई जा रही है.

Mahindra Thar 5 Door Design and Look

Mahindra Thar 5 Door SUV को एक शानदार लुक और बहतरीन डिजाईन के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया जायेगा. जिसकी लम्बाई 3985MM, चौडाई 1820MM, ऊचाई 1844-1855MM और बजन 1785kg रखा गया है.

ये एसयूवी कार 4 शीटर है जिसका बूट स्पेस 800L देखने को मिलता है. गाड़ी को एवरेस्ट व्हाइट, रेज रेड, एक्वा मरीन, नेपोली ब्लैक और डीप ग्रे जैसे पाच कलर वैरिएंटस में लॉन्च किया जा सकता है.

Mahindra Thar 5 Door new
Mahindra Thar 5 Door new

Mahindra Thar 5 Door SUV Price in India

Mahindra Thar 5 Door SUV की कीमत भारतीय बाज़ार में 15लाख (एक्सशोरूम) बताई जा रही है. ये गाड़ी आपको जल्द ही आपके नजदीकी महिंद्रा शोरूम में देखने को मिल सकती है.

Mahindra Thar 5 Door SUV Rivals

Mahindra Thar 5 Door SUV Car का अभी तक भारतीय बाज़ार में कोई भी Competitor देखने को नहीं मिला है लेकिन लॉन्चिंग के बाद इस गाड़ी का मुकाबला Tata Harrier, Maruti Grand Vitara और Hyundai Creta Facelift से देखने को मिल सकता है.

Leave a Comment