Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Top 5 न्यू Suv कार जो मिलेगी 8 लाख से कम कीमत के अन्दर, लिस्ट में टाटा से लेकर निसान की कार भी शामिल

Top 5 SUV Cars Under 8 Lakh Price in India: इन दिनों भारत में सबसे ज्यादा SUV कार देखने को मिल रही है क्युकी ये गाड़ी एक फैमिली कम्फर्ट और लम्बे टूर के हिसाब डिजाईन होती है. कुछ सालों के अन्दर ही SUV कार का क्रेज बढ़ता जा रहा है.

काफी कम्पनी एक से बढ़कर एक SUV लॉन्च करती है जिसमें काफी एडवांस फीचर्स से लेकर दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है.

SUV नॉर्मल कार से ज्यादा बेहतर ड्राइव और किफायती होती है तभी हर कोई SUV कार लेने की सोचता है.

Top 5 SUV Cars Under 8 Lakh in India

अगर आप SUV कार लेने की सोच रहे है और कंफ्यूज हो की कोनसी गाड़ी आपके लिए 8 लाख के बजट में बेहतर रहेगी जिसमे पावरफुल इंजन और तगड़े फीचर्स भी मिलते हो. ऐसे में हमने आपने लिए टॉप 5 SUV कार की लिस्ट तैयार की है.

इस 5 टॉप SUV कार लिस्ट में आपको टाटा से लेकर निसान कम्पनी की दमदार कार भी देखने को मिलेगी. ये सारी कार केवल 8 लाख की कीमत के अन्दर आने वाली है.

1. Tata Punch SUV

सबसे पहले हम टाटा कम्पनी की न्यू Tata Punch कार के बारे में बात करते है. इस गाड़ी का मस्कुलर डिजाईन लोगों को काफी आकर्षित करता है. मजबूत होने के साथ-साथ इसमें काफी यूनीक फीचर्स भी देखने को मिलते है.

Tata Punch की कीमत 8 लाख से भी काफी कम है जो आपके बजट एकदम फिट होने वाली है. इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स सिस्टम उपलब्ध है.

Tata Punch

गाड़ी में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो 86ps पॉवर और 113nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है.

टाटा पंच की भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस लगभग 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. ये कार आपको ट्रॉपिकल मिस्ट, मेटियोर ब्रॉन्ज़, कैलिप्सो रेड, ऑर्कस व्हाइट, एटॉमिक ऑरेंज, ग्रासलैंड बेज, फोलिएज ग्रीन, टॉरनेडो ब्लू और डेटोना ग्रे कलर ऑप्शन में मिल जाएगी.

2. Nissan Magnite SUV Car

इस समय निसान कम्पनी की गाड़ियां लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और इसकी भी कीमत 8 लाख से कम है. ये एक काम्फ्र्तेवल कार है जिसका इंटीरियर स्पेस काफी ज्यादा है.

Nissan Magnite में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन डाला गया है जो पेट्रोल इंजन वेरिएंट में 71 bhp की पॉवर और 96Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 99bhp पर लगभग 152Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Nissan Magnite

ये एक लम्बे रूट की 5 सीटर गाड़ी है जिसमे 999cc का दमदार इंजन दिया है और Automatic AMT, Manual व Automatic CVT फीचर्स भी देखने को मिलते है.

भारतीय मार्केट में इसके 31 वेरिएंट है जिसमे सबसे शुरूआती वेरिएंट की प्राइस लगभग 6 लाख से शुरू होती है.

3. Kia Sonet SUV 2024

फिलहाल, दुनियाभर की SUV में जिस गाड़ी का नाम चल रहा है वो Kia कम्पनी की बेहतरीन Kia Sonet कार है. इस गाड़ी में आपको तीन बेहद एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Kia Sonet में आपको ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360° घुमने वाला कैमरा और मैप एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप उपलब्ध होगी और 10.25-इंच कलर एलसीडी एमआईडी से आप गाड़ी को कमांड भी दे सकते है.

Kia Sonet

कार में पेट्रोल और डीजल के हिसाब से दोनों इंजन मिल जाते है जिसमे 45 लीटर तक फ्यूल स्टोर किया जा सकता है.

भारतीय मार्केट में इसके शुरूआती मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस  7.79 लाख रुपये के आसपास है.

4. New Hyundai Venue SUV

Hyundai Venue एक कॉम्पैक्ट SUV है जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 7.89 रुपये तक है. Hyundai दावा करती है की इस गाड़ी में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है.

Hyundai Venue में आपको स्वचालित हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पूरी छह सीटो पर एयरबैग, एक्टिव सेन्सर्स, रियर पार्किंग असिस्ट कैमरा, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट कंट्रोल और वीएसएम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Hyundai Venue

गाड़ी में 998cc से लेकर 1493cc का इंजन दिया है जो 118.41bhp पर 6000rpm की पॉवर जनरेट कर सकती है. Hyundai Venue ब्लैक के साथ-साथ टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, फियरी रेड, डेनिम ब्लू और फियरी रेड शानदार कलर ऑप्शन में आती है.

5. Renault Kiger SUV Car

ये गाड़ी भी आपको 8 लाख से कम कीमत के अन्दर ही मिलेगी. इस कार को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश सेफ्टी टेस्ट के अन्दर 4-स्टार की रेटिंग मिल चुकी है.

Renault Kiger 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 999cc के धांसू इंजन के साथ उपलब्ध है जो 71 बीएचपी की पॉवर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.

Renault Kiger

गाड़ी में आपको 8 इंच की डिजिटल टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक AC सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट, पुश-बटन स्टॉप और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल कीलेस एंट्री जैसे तगड़े फीचर्स भी देखने को मिलते है.

Renault Kiger स्मार्ट कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6.50 से लेकर 11.23 लाख के आसपास है जिसमें आपको ब्लैक रूफ के साथ रेडियंट रेड, स्टेल्थ ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ मूनलाइट सिल्वर, कैस्पियन ब्लू, महोगनी ब्राउन, आईसीई कूल व्हाइट, कैस्पियन ब्लू और मूनलाइट सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे.

इसके अलावा आप New Gen Maruti Swift 2024 भी एक बार जरुर चेक करे. उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर हाँ तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं.

Leave a Comment